वृत्त बाड़मेर
- चेलाराम पुत्र रिडमल रेबारी नि० जुडी ने मुल्जीम बस न० आर जे ०४ पी०ए० ०२१५ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपनी बस को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के पितारिडमल राम के टक्कर मारना जिससे मृत्युहोने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना गुडामालानीपर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- सरकार जरिये श्री मूलारामथानाधिकारी थाना सिणधरीद्वारा मुल्जीम वाहन न० आरजे १९ टी ३६३६ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा उक्त वाहन के अन्दर ३२९ किलो पोस्ट डोडेपरिवहन करने पर धारा८/१५ एनडीपीएसएक्ट थाना सिणधरीपर दर्ज करवाया।
- श्री नंदकिशोर पुत्र हंजारिमल खंडेलवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम अजय कुमार पुत्र चुनीलाल माली वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ धोखाधड़ी कर जमीनके पत्ते रुपये १२५०००हड़प कर जमीन अन्यको बेचान करने पर धारा ४२० भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
- श्री कांतिलाल पुत्र धनराज अग्रवाल नि० नयापुरा बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय मुस्त० की मोटर साइकिल आर जे ०४ एस०ए० ६३०० को घर के आगे से चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment