Tuesday, April 20, 2010

१५ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री मोतीराम पुत्र दलाराम जाट नि० मंगने की ढाणी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल आर जे ०४ एस/बी ७६०४ को चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री रुपाराम स०उ०नि० पोलिसे थाना सदर बाड़मेरद्वारा मुल्जीम खेतसिंह पुत्र जोर सिंह राजपूत नि० फोगेरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अवेध व रूप से ४८ बोतल बीअर की अपने कब्ज़ा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अहिनियम थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री चन्द्र दान पुत्र राणीदान चारण नि० भान्डियावास ने मुल्जीम माणकराम पुत्र पूनम जी माली नि० बालोतरा वगेरा ८ मुल्जीमानो द्वारा एक राय व हमलावर होकर मुस्त० के पुत्र से शराब के लिए पेसे मांगना न देने पर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा १४३, ३२७, ३८२, १४९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

No comments: