दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री मोतीराम पुत्र दलाराम जाट नि० मंगने की ढाणी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल आर जे ०४ एस/बी ७६०४ को चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री रुपाराम स०उ०नि० पोलिसे थाना सदर बाड़मेरद्वारा मुल्जीम खेतसिंह पुत्र जोर सिंह राजपूत नि० फोगेरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अवेध व रूप से ४८ बोतल बीअर की अपने कब्ज़ा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अहिनियम थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री चन्द्र दान पुत्र राणीदान चारण नि० भान्डियावास ने मुल्जीम माणकराम पुत्र पूनम जी माली नि० बालोतरा वगेरा ८ मुल्जीमानो द्वारा एक राय व हमलावर होकर मुस्त० के पुत्र से शराब के लिए पेसे मांगना न देने पर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा १४३, ३२७, ३८२, १४९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment