Thursday, April 15, 2010

१४ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. सरकार जरिये थानाधिकारी थाना सदर बाड़मेर द्वारा मुल्जीम हस्तीमल का मुकदमा संख्या १००/१० धारा ४५८, ३९४, ३२३/३४ भा०द०स० थाना सदर बाड़मेर गिरफ्तार होकर पुलिस हिरासत होते हुए पुलिस अभिरक्षा मे से भाग जाने पर धारा २२४ भा०द०स० थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री भगाराम चौधरी विकास अ०प०स० चोह्टन ने मुल्जीम सुखराम विश्नोई डाकघर बाघरिया अतिरिक्त भार पनोरिया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नरेगा कार्यो श्रमिका की राशि ८०४०० रूपये हड़प करने पर धारा ४२०, ४०६ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्रीमती कमला देवी पत्नी मोतीराम जाट नि० कितपालिया ने मुल्जीम ओमप्रकाश पुत्र भोमाराम गर्ग नि० कितपालिया वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व उसकी बहु शान्ति देवी का ओढना खीचकर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

No comments: