Tuesday, April 13, 2010

१३ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री प्रेमसिंह पुत्र गणपतसिंह जाट नि० हाल स्टोर कीपर भू-अभिलेख कार्यालय कलक्ट्रेट बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा चोरी नियत से भू-अभिलेख कार्यालय प्रवेश करने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री रामाराम पुत्र लालाराम कलबी नि० भाखरपुरा ने मुल्जीम भगाराम पुत्र रावताराम कलबी वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० धोखे से रखकर गाडी की आर/सी लेकर व खेत व दूकान के पत्ते ले जाने पर धारा ४२०, ४०६ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री नारायण राम पुत्र रावताराम ब्राह्मण नि० जेराला रोड बालोतरा ने मुल्जीम दिनेश पुत्र शंकर देशांतरी नि० बालोतरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के घर मे घुसकर मुस्त० की पत्नी व पुत्र के साथ मारपीट कर जाते वक्त मुस्त० की सोने की चेन चोरी कर ले जाने पर धारा १४३, ४५२, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

No comments: