वृत्त बाड़मेर
- श्री प्रेमसिंह पुत्र गणपतसिंह जाट नि० हाल स्टोर कीपर भू-अभिलेख कार्यालय कलक्ट्रेट बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा चोरी नियत से भू-अभिलेख कार्यालय प्रवेश करने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री रामाराम पुत्र लालाराम कलबी नि० भाखरपुरा ने मुल्जीम भगाराम पुत्र रावताराम कलबी वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० धोखे से रखकर गाडी की आर/सी लेकर व खेत व दूकान के पत्ते ले जाने पर धारा ४२०, ४०६ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री नारायण राम पुत्र रावताराम ब्राह्मण नि० जेराला रोड बालोतरा ने मुल्जीम दिनेश पुत्र शंकर देशांतरी नि० बालोतरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के घर मे घुसकर मुस्त० की पत्नी व पुत्र के साथ मारपीट कर जाते वक्त मुस्त० की सोने की चेन चोरी कर ले जाने पर धारा १४३, ४५२, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment