दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री रावतारम पुत्र पुरखाराम कुम्हार नि० बाड़मेर ने मुल्जीम समुन्दर सिंह वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के प्लाट मे प्रवेश कर मारपीट करना व बजरी चुराकर ले जाने पर धारा ४४७, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया,
- श्री गणपत पुत्र पीराराम जाट नि० बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस०ए० ६६६६ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भाद०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री मंगाराम पुत्र रुगाराम मेगवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस०बी० ३८७३ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भाद०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री शंकरराम पुत्र पुनाराम भील नि० सिलोर ने मुल्जीम धुडाराम पुत्र सरदाराराम भील नि० करमावास वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० की ओरत को रोककर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना समदरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment