वृत्त बाड़मेर
- श्री जुन्झारसिंह पुत्र दुर्जनसिंह राजपूत नि० बाड़मेर ने मुल्जीम सवाईसिंह नि० बाड़मेर वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के प्लाट मे कब्जा करने पर धारा ४४७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती पारू पत्नी खरथाराम मेगवाल नि० नि० केसुला ने मुल्जीम थानाराम पुत्र चेतनराम जाट नि० केसुला वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मोबाइल, १० हजार रूपये चुराकर ले जाना व अपसब्दो से अपमानित करने पर धारा ४५७, ३८०, ३५४ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment