वृत्त बाड़मेर
- श्री दीपाराम पुत्र मूलाराम जटिया नि० महाबार ने मुल्जीम दुर्जनसिंह वगेरा २ के विरुद्ध मुजीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर ढाणी मे आग लगाकर मारपीट करना व जातिगत सब्दो से अपमानित करने पर मुकदमा न० २८२/२०१० धारा ४४७, ३४१, ३२३, ४३६, भा०द०स० व ३(१)(१०)(२)(३) एससी/एसटी एक्ट थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री पुखराज पुत्र मंगलाराम सरगरा नि० सिवाना ने मुल्जीम यशपालसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत नि० मोकलसर वगेरा ०२ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के प्लाट मे प्रवेश कर मुस्त० व उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट कर चांदी की चेन तोड़ना व कपडे फाड़कर लज्जा भंग कर जातिगत सब्दो से अपमानित करने पर मुकदमा न० १५०/२०१० धारा ४५२, ४२७, ३२३, ३५४/३४ भा०द०स० व ३(१)(१०) एससी/एसटी एक्ट थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment