वृत्त बाड़मेर
- श्री मानाराम पुत्र उदाराम जाट नि० बाछड़ाऊ ने मुल्जीम मोडाराम पुत्र खेमाराम जाट नि० बाछड़ाऊ वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को ग्रेवल सड़क कार्य करते समय अपने खेत से रोड निकलने के कारण २०,०००/- रूपये की मांग करना व नही देकर मारपीट करने पर मुकदमा न० १३९/२०१० धारा ३४१। ३३,३२७ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री गोविन्दराम पुत्र बलभ्दास संत नि० सिवाना ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा इंडेन गेस की ०६ टंकी चोरी कर ले जाने पर मुकदमा १४९/२०१० धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री जेठाराम पुत्र जस्वताराम जाट नि० लीलसर ने मुल्जीम कुम्भाराम पुत्र ताजाराम जाट नि० लीलसर वगेरा १४ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर केबिन के अन्दर धुसकर मुस्त० के साथ मारपीट करना व अन्गुठी व रूपये निचे गिरने से चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० ११८/२०१० धारा १४३, ३२३, ४५२, ३७९ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment