वृत्त बालोतरा
- श्री मूलाराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना सिनधरी द्वारा मुल्जीम भोमाराम पुत्र भजनाराम भील नि० सनपा मानजी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बिना परमिट व अवेध १८ किलो ९०० ग्राम अमोनियम नाइट्रेङ व ५७ टोपिया मय ट्रेक्टर कम्प्रेसर परिवहन करने पर मुकदमा न० १०६/२०१० धारा ५,९ (बी) भारतीय विस्फोटक पदार्थ एक्ट १८८४ थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
- श्री दलाराम पुत्र मूलाराम जाट नि० करना ने मुल्जीम राजूसिंह पुत्र मांगीलाल पुरोहित नि० बालोतरा वगेरा २९ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर मुस्त० की बस को रुकवाकर मारपीट करना व मारपीट कर ३५५०० रुपये गिरने से चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० ३८४/२०१० धारा १४३, ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री भेरूसिंह पुत्र छतरसिंह राजपुरोहित नि० दुदावतन ने मुल्जीम सजनसिंह पुत्र अमानसिंह राजपुरोहित नि० दुदवतान के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को जान से मारने की नियत से बोलेरो गाडी मुस्त० के ऊपर चढाने की कोशिश करने पर मुकदमा न० ४८/२०१० धारा ३०७ भा०द०स० थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment