वृत्त बाड़मेर
- श्री सतार खान पुत्र शायर खान मोयला मुसलमान नि० खुर्द थाना सिणधरी ने मुल्जीम लाधाराम पुत्र मदाराम भील नि० लुनवा वगेरा ७-८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० का रास्ता रोककर शराब के पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर चोटे पहुचाना व मुस्त० के रिश्तेदार सकुर खान के साथ मारपीट करना व ४६०० रुपये तथा एक सोने की अंगूठी, मोबाइल चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० १६६/२०१० धारा १४३, ३४१, ३२३, ३२७, ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
- श्री डूंगर पूरी पुत्र सोमपुरी स्वामी नि० बायतु चिमन जी ने मुल्जीम ओमपुरी पुत्र तेजपुरी जेठ पूरी स्वामी नि० सवाऊ पदम् सिंह के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की ढाणी मे प्रवेश कर मुस्त० को जान से मारने की नियत से फायर करने पर मुकदमा न० ९५/२०१० धारा ४५२, ३०७ भा०द०स० व ३/२५ आर्म्स एक्ट थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री दुर्गाराम पुत्र लालाराम देवासी नि० मियो का बाड़ा ने मुल्जीम घेवर राम देवासी नि० मियो का बाड़ा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्र वधु को शादी करने की नियत से भगाकर ले जाने पर मुकदमा न० १२९/२०१० धारा ३६६ भा०द०स० थाना समदडी पर दर्ज करवाया।
- श्री गणपत सिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना सिवाना द्वारा मुल्जीम शेरसिंह उर्फ़ शेरू पुत्र रतनसिंह राणा राजपूत नि० नेहरु रोड संजय कालोनी थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा डकेती करने के प्रयोजन से धारदार हथियारों से लेस होकर इकट्ठा होना व डकेती की वारदात करने की तेयारी करने पर मुकदमा न० १५३/२०१० धारा ३९९, ४०२ भा०द०स० व ४/२५ आर्म्स एक्ट थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment