Monday, August 30, 2010

३० अगस्त २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ताराराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना गुडामालानी द्वारा मुल्जीम वाहन न० ट्रक राज जे १९ जी बी २९१५ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से ५४ गो० वंस० जिसमे ५२ जीवित व २ मृत गोवध करने के उदेश्य से राज० से बाहर परिवहन कर ले नाने पर मुकदमा न० १५९/२०१० धारा ३, ५, ८ राज० गोवंश अधिनियम १९९५ थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री नाथूराम पुत्र जगुराम जाट नि० कानासर गोलाई शिव ने मुल्जीम अशोक कुमार पुत्र महरीराम विश्नोई बांधा बाखासर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय गोदाम का ताला तोड़कर उसमे रखे फ़व्वार पाइप ४३० नग गाडियों मे डालकर चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० २८६/२०१० धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जीतेन्द्र मेवाडा पुत्र राजेंद्र मेवाडा नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल आर जे ०४ एस बी ३८८८ को चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० ३८७/२०१० धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री गुमानसिंह राठौर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना द्वारा मुल्जीम क्रमश: तपनसिंह चालसी दवाखाना सिवाना व डी०के० डाली आपेश्वर क्लिनिक मोकलसर के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा बिना अधिकृत हुए एलोपेथिक दवाईया अपने कब्जे मे रखना व स्वयं को डाक्टर बताकर धोखाधड़ी करने पर मुकदमा न० क्रमश: १५१, १५२/२०१० धारा ४२० भा०द०स० व १५(२) इंडियन मेडिकल कान्सिलिंग एक्ट थाना सिवाना पर दर्ज करवाए।

No comments: