Monday, September 06, 2010

०४ सितम्बर २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री जगदीश पुत्र रामाराम लोहार नि० नेहरु नगर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एससी ३२३० को चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० २९८/२०१० धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती भगवती पत्नी हिरकंराम नि० कोजा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम भागीरथ राम पुत्र हाथीराम नि० चेनपुरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज हेतु प्रताड़ित क्र मारपीट कर स्त्री धन हडपने पर मुकदमा न० १४६/२०१० धारा ४९८ए, ४०६, ३२३ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  3. श्री चेनाराम पुत्र रुपाराम जाट नि० मूढो की ढाणी ने मुल्जीम बांकाराम जाट वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट करना व गेट तोड़ कर नुकशान पहुचाने पर मुकदमा न० ०१/२०१० धारा ३४१, ३२३, ४२७/३४ भा०द०स० थाना नागाणा पर दर्ज करवाया।

No comments: