वृत्त बाड़मेर
- श्री उर्मिला पत्नी अशोक पुत्री खेत नाथ स्वामी नि० तेलियो का वास बाड़मेर ने मुल्जीम अशोक पुत्र भीम नाथ स्वामी नि० पालड़ी खिचियान जोधपुर वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज हेतु परेशान कर स्त्रीधन हडपने पर मुकदमा न० ९९/२०१० धारा ४९८ए, ४०६ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती कमला पत्नी हनुमान राम जाट नि० खडीयाली नाडी ने मुल्जीम रामाराम पुत्र पुनाराम जाट नि० खडीयाली नाडी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर मुकदमा न० १६६/२०१० धारा ४४७, ३५४, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री अणदाराम पुत्र चेतनराम नि० मूढो की ढाणी ने मुल्जीम चुनाराम पुत्र रेखाराम जाट नि० मूढो की ढाणी वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर मुस्त० व उसमी पत्नी के साथ मारपीट कर तिमनिया व कंठी तथा ९०००/- रुपये चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० ११२/२०१० १४३, ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment