वृत्त बाड़मेर
- श्री रमन चौधरी पुते कर्नल सोनाराम चौधरी एम एम सी सी ने मुल्जीम लाखाराम पुत्र जगराम जाट के वियूध मुल्जीम द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों को कार्य शुरू करने के लिए हफ्ते वसूली की धमकी देना व १००० रुपये छीन कर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने पर मुकदमा न० ०४/२०१० धारा १४७, ३२३, ३८४, ३२३ भा०द०स० थाना नागाणा पर दर्ज करवाया।
- श्री श्यामप्रकाश पुत्र रामाशंकर श्रीवास्तव हाल एक्सियन जो०वि०वि०निगम लिमिटेड बाड़मेर ने मुल्जीम विनोद कुमार नि० अहमदगढ़ तह० शिकारपुरा बुलंद शहर यु०पी० के विरुद्ध मुल्जीम फर्जी व कुटरचित दस्तावेज तेयार कर निगम मे नोकरी हेतु नियुक्ति प्राप्त करने पर मुकदमा न० ३०३/२०१० धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ४७४ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री देवाराम पुत्र बालाराम भील नि० बायतु भोप जी हाल कानि० न० ८५० थाना सेडवा ने मुल्जीम हनुमानराम पुत्र बागाराम विश्नोई नि० शोभाला दर्शान के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा प्रसासनिक भवन के पीछे बने शोचालय के रोशन दान को तोड़कर कर भाग जाने पर मुकदमा न० ७६/२०१० धारा २२४ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री चम्पालाल व्यास प्रधानाचार्य रा०उ०मा०वि० टापरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा स्कुल के कमरे का ताला तोड़कर अन्दर से तिजोरी मय १७६०० रुपये व चेक बुक चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० ४०४/२०१० धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री अभिमन्यु पुत्र सोमाराम सोनी नि० जुना किराडू मार्ग बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० ३०५ धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment