वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती केशी पत्नी भंवरलाल भील नि० भागभरे की बेरी ने मुल्जीम मकना पुत्र मोहमद मुसलमान नि० भागभरे की बेरी वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर लज्जा भंग कर जातिगत सब्दो से अपमानित करने पर मुकदमा न० १६०/२०१० धारा ३५४, ५०४, ५२६ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्री खेमाराम पुत्र रामधन जाट नि० अध्यापक बोर चारणान ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि मे विद्यालय का ताला तोड़कर अन्दर से ०३ कम्प्यूटर चुराकल ले जाने पर मुकदमा न० १६१/२०१० धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री आसाराम पुत्र भीमाराम नि० रातड़ी ने मुल्जीम पेम्पसिंह राजपूत नि० रातड़ी वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर फसल को नुकशान पहुचाना व मारपीट कर जातिगत सब्दो से अपमानित करने पर मुकदमा न० १३५/२०१० धारा ४४७, ४२७, ३२३ भा०द०स० व ३(१)(१०) एससी/एसटी एक्ट थाना समदडी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment