वृत्त बाड़मेर
- श्री चन्द्रभान सिंह भाटी तहसीलदार बाड़मेर ने मुल्जीम प्रेमप्रकाश पुत्र ज्ञानसिंह ठाकुर नि० आगरा वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा फर्जी व कुटरचित दस्तावेज तेयार कर षड्यंत्र रचकर जमीन बेचने की कोशिश करना व धोखाधड़ी करने पर मुकदमा न० ३०२/२०१० धारा ४१९, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ४७४, १२० बी भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया
- श्री खेताराम पुत्र राउराम जाट नि० कवास ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम इंडस कम्पनी के मोबाइल टॉवर से बेट्रिया चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० ०३/२०१० धारा ३७९ भा०द०स० थाना नागाणा पर दर्ज करवाया।
- श्री सजन सिंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत नि० सरदारपुरा बाड़मेर ने मुल्जीम रामाराम पुत्र जोगाराम जाट नि० सरते का तला दुधु के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा सोसायटी मे सेल्समेन रहते हुए प्राथी केसाराम की जमा राशि छलपूर्वक हडपने पर मुकदमा न० १५८/२०१० धारा ४०९, ४६७, ४६८, ४७१ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्री ठाकराराम पुत्र बन्काराम जाट नि० बलाऊ हाल उन्ड्खा ने मुल्जीम छोलाराम पुत्र भगताराम जाट नि० उन्ड्खा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मुस्त० के भाई के साथ मारपीट करना व अपहरण कर ले जाना व रोककर रखने पर मुकदमा न० ३०३/२०१० थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री मूलाराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना सिनधरी द्वारा मुल्जीम महबूब खान पुत्र सिदिक खान मुसलमान नि० मोखेरी थाना फलोदी वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक आर जे ०७ जी०ए० ८४५४ मे ६१ गायो के बछडो को ठूस ठूस कर परिवहन करना जिससे ०५ बछड़ो की मोत हो जाने पर मुकदमा ११४/२०१० धारा ३,८,५,९ राज० गोवंश अधि० १९९५ थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
- श्री प्रेम सिंह पुत्र शेरसिंह पुरोहित नि० डेरिया ने मुल्जीम मांगुसिंह पुत्र रामसिंह पुरोहित नि० डेरिया वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय जोगमाया व भोमिया जी के मंदिर से मूर्ति, माइक सेट व नगारा चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० ६८/२०१० धारा ३७९ भा०द०स० थाना मण्डली पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment