Friday, February 11, 2011

११ फ़रवरी २०११

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. सरकार जरिये श्री ताराराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना गुडामालानी ने मुल्जीम ट्रक ड्राइवर गाडी न० जी0 जे० ०८ डब्लू ००८४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बिना परमिट के २७६० किलोग्राम अवेध पोस्ट डोडा परिवहन करने पर मुकदमा न० २३/२०११ धारा ८/१५ एन०डी०पी०एस एक्ट थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री भेराराम पुत्र तुलछाराम जाट नि० सरली ने मुल्जीम श्यामाराम पुत्र गुमनाराम जाट नि० सरली के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के विरुद्ध षड़यत्र रचकर समाज से बाहर निकलने की धमकी देकर ५०००/- रूपये ले लेने पर मुकदमा न० ५८/२०११ धारा १४३, ३८४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. सरकार जरिये श्री पदमाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना बिंजराड़ ने मुल्जीम पदाराम पुत्र पनुराम मेगवाल नि० देदुसर वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अवेध व बिना परमिट की ६ बोतल हथकड़ी शराब अपने कब्जा मे रखने पर मुकदमा न० ०६/२०११ धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम थाना बिंजराड़ पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री बगताराम पुत्र जोगाजी भील नि० पाणवा जालोर ने मुल्जीम हवली पत्नी सुजाराम भील नि० पाणवा वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सुजाराम का गला घोटकर ह्त्या करने पर मुकदमा न० २७/२०११ धारा ३०२/३४ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Monday, October 25, 2010

२४ अक्टुम्बर २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री राजूराम पुत्र गोरखाराम मेगवाल नि० कानोड़ ने मुल्जीम निम्बाराम पुत्र उदाराम जाट नि० हीरे की ढाणी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा गाडी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के पुत्र लिखमाराम उम्र १२ साल के टक्कर मारना जिससे उसकी दोराने इलाज मृत्यु होने पर मुकदमा न० १२५/२०१० धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना गिडां पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री नरपत सिंह पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित नि० कालुडीने मुल्जीम मेहरबान पुत्र परमजीतसिंह जटसिख नि० कलेगाई जिला तरणताल हरियाणा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा गाडी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के पुत्र भवर सिंह उम्र १२ साल के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होने पर मुकदमा न० ४४३/२०१० धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना बालोता पर दर्ज करवाया।

२३ अक्टूबर २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती भगवती पत्नी रणछाराम ब्राह्मण नि० छोटू ने मुल्जीम मनोहर पुत्र मांगीलाल ब्रह्मण नि० छोटू के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मुस्त० को रोककर मारपीट करना व लज्जा भंग करने पर मुकदमा न० १९४/२०१० धारा १४३, ३४१, ३२३, ४४७, ३५४ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मांगू सिंह पुत्र पीर सिंह राजपूत नि० आकली ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे घुसकर ०२ तोला व ८ तोला चांदी तथा ५२०० रु नकद चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० १५३/२०१० धारा ३८० भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
  3. श्री पुराराम पुत्र गिरधारी राम जाट नि० आकली ने मुल्जीम धनाराम पुत्र नवलाराम जाट नि० नांद वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर मुस्त० की ढाणी मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ मारपीट करना व उससे शराब के लिए पेसे मांगना नही देने पर उसके घर से ०२ तोला सोना, ५००० रु की नकदी चुराकर मुस्त० को स्कोर्पियो गाडी मे डाल कर ले जाने पर मुकदमा न० १५२/२०१० धारा १४३, ३३७, ४२७, ३२३, ३४२, ३७९, ३६५ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री नगाराम पुत्र कालाराम पुरोहित नि० गुडानाल ने मुल्जीम वजाराम पुत्र दीपाराम पुरोहित नि० गुडानाल वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर पीछे से वारकर जान से मारने की नियत से लोहे के सरिये से चोटे मारना व हाथ घड़ी तथा ५१०० रु चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० १९४/२०१० धारा ३४१, ३२३, ३०७/३४, ७९ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।