Monday, September 29, 2008

२९ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त चोह्टन
  1. श्री देवीसिंह पुत्र अजीतसिंह राजपूत नि० अकली ने मुल्जीम भवानीसिंह पुत्र अचलसिंह राजपूत नि० सगराली के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा३४१, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री चुनीलाल पुत्र रूपाराम घाची नि० बालोतरा ने मुल्जीम उकाराम पुत्र रतनाजी घाची वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे आकर घरवालो के साथ मारपीट करने पर धारा १४३, ४५१, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री ईश्वरदास पुत्र मदंकिशोर संत नि० बालोतरा ने मुल्जीम रतन जैन के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जानबुज कर धोखा देने की नियत से गोसाला व्यवस्थापक से चारे के ट्रक डालने का झांसा देकर ६० हजार रूपये ले जाने व चारे की ट्रक नही डालने पर धारा ४२० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Sunday, September 28, 2008

२८ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री श्रवण सिंह पुत्र पुरख सिंह राणा राजपूत नि लंगेरा ने मुलजिम उगम सिंह पुत्र हाकम सिंह राणा राजपूत नि- लंगेरा वगैरा ४ द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व जेब से रुपय चुराकर ले जाना आदि पर धारा १४३,३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री गुमना राम पुत्र प्रहलाद राम प्रजापत नि दुदवा ने मुलजिम पेमी पुत्री मगा राम नि० दुदवा ने मुस्त० की पत्नी को रोककर मारपीट करना आदि पर धरा ३४१,३२३/३४ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री केहरा राम पुत्र पिता राम जाट नि० होलानी ने न्यायालय से इसतागासा के द्वारा मुलजिम पदमा राम पुत्र तेजाराम जाट नि- साजियाली वगैरा ५ द्वारा मुस्त- की पुत्री तारा को दहेज़ के लिए परेशान करना व मरकर टांके मे डाल देना आदि पर धरा ३०४बी , ४९८ए, ३२३,४०६ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

२७ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती लक्ष्मी पत्नी रामा राम जाट नि० बलवा ने मुलजिम बाबु दान पुत्र कालुदान चारण नि० द्वारा मुस्तगिसा को रोककर मारपीट करना व लज्जा भंग करना आदि पर धारा ३४१,३२३,३५४ भादस मे पुलिस थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
  2. श्री लाला राम पुत्र लांगा राम मेघवाल नि० अकदडा ने मुलजिम आसूराम पुत्र रुघनाथ राम जाट नि० अकदरा ने मुस्त० के पट्टा सुदा खेत मे प्रवेश कर रोककर मारपीट करना व सिणों की पट्टीयों को चुराकर ले जाना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धरा १४३,४४७,३४१,३२३,३७९ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री गीगा राम पुत्र चिमना राम मेघवाल नि समदारी ने मुलजिम अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चालाकर मुस्त० के भतीजे के टक्कर मरना जिससे मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना समदरी पर दर्ज करवाया।

Saturday, September 27, 2008

२६ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री पियुष कुमार पुत्र मिश्रीमल ओसवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे घर के आगे से मोटर साईकिल न० आर जे ०४ एस ए ३२४९ को चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री माधो सिंह उ० नि० पुलिस थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम बबलू खान पुत्र मोहमद खान मुस्लमान नि० मकान न० १९ इन्द्रा नगर भोपाल थाना टीला मध्य प्रदेश द्वारा जान बुझकर बेईमानी पूर्वक तथ्यों को छुपाते हुए अपना नाम वसिम पुत्र बसीर नि० अजमेर दरगाह होना ग़लत बताना जबकि असली नाम बबलू खान होना आदि पर धारा ४१९ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Friday, September 26, 2008

२५ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. राजूराम पुत्र सुधाराम जात नि० चख मोखाब ने मुल्जीम पाबुराम पुत्र अणदाराम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्री मे बदनीयती से मुस्त० की ढाणी मे प्रवेश करने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री जीतेंद्र कुमार पुत्र रामलाल ओसवाल नि० सिणधरी ने मुल्जीम अज्ञात मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को ट्रेडिंग कम्पनी के कार्यालय का ताला तोड़कर रूपये व मोबाईल चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Thursday, September 25, 2008

२४ अगस्त २००८ गुरुवार

दर्ज अपाराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री परागा राम पुत्र जेता राम प्रजापत नि० लक्ष्मीपुरा मुंगेरिया ने मुलजिम साले खान पुत्र वागे खान मुस्लमान नि० मुंगेरिया वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस को रस्ते जाते को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३/३४ भा० द० स० के तहत थाना शिव पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री तारा चंद पुत्र गीगा राम जटिया नि० बालोतरा ne मुलजिम घेवर चंद पुत्र चेतन राम जटिया नि० रेगार्पुरा बालोतरा वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४३,४५२,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Tuesday, September 23, 2008

२३ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मंगला राम पुत्र प्रभुराम मेघवाल नि० निम्बे की ढाणी ने मुलजिम माना राम कोजा राम मेघवाल नि० ढाढणिया वगैरा ८ मुस्त० की भानजी गवरी देवी का अपहरण कर वाहन न० आर जे ०४ पीए ५३८ मे डालकर ले जाना आदि पर धरा ३६५,१२०बी भादस मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
  2. आम्बा राम पुत्र दया राम माली नि- शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम बोलेरो जीप न० आर जे ०४ टी ए ०७६१ के चालाक द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भतीजे के टक्कर मारना जिससे मृत्यु हो जाना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. रुखी पत्नी किशना राम जाट नि० बिशाला ने मुलजिम काना राम पुत्र देदा राम जाट नि० विशाला वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिसा के आडे फ़िर कर मारपीट कर लजा भंग करना व निचे गिरे गहनों को चुराकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

Monday, September 22, 2008

२२ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री श्याम सुंदर पुत्र मोहन दास संत नि० नोखडा ने मुलजिम हनुमान राम पुत्र दलुराम जाट नि० निम्बलकोट द्वारा वाहन न० आर जे ०४ टी ए ०७३९ को मुस्त० की बीना सहमति के तेजगति व लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाकर गाड़ी को नुक्सान पहुचाना आदि पर धरा ३८४,२७९,४२७ भादस मे पुलिस थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री पारस मल पुत्र पूनम चंद घांसी नि० रमनिया ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे मुस्त० की दुकान का ताला तोड़कर टेप, रेडियो व अन्य सामान चुराना आदि पर धारा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

२१ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री प्रमोद पुत्र मोदुलाल महेश्वरी नि० कापराऊ ने मुल्जीम रमेश पुत्र मदनलाल ब्राह्मण नि० बाली वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के जनरेटर को चुराने का प्रयास करने पर धारा३७९, ५११ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थिया मुसलमान जाती की ओरत नि० बायतु चिमन जी ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम सुमार खान पुत्र पने खान, इशहाक खान पुत्र नेनेखन मुसलमान नि० बायतु चिमन जी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ बलात्कार कर मारपीट करने पर धारा ३७६, ३२३, ३४१ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. प्रार्थिया श्रीमती नसीबा पुत्री खमिशा नि० आलू का तला ने मुल्जीम कबीर पुत्र फोटे खान मुसलमान नि० आलू का तला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ के लिए प्रताडित का मारपीट करना व झुपे मे बंद कर रोक कर रखने पर धारा ४९८ए, ३२३, ३४२, ५०४ भा०द०स० ठानना सेडवा पर दर्ज करवाया।

२० सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. प्रार्थिया प्रजापत जाति की ओरत नि० तेजियावास ने न्यायलय से इस्गासा द्वारा मुलजिम गंगाराम पुत्र अचला राम, आदू राम पुत्र अचाला राम कुम्हार नि० सांचोर द्वारा मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए प्रताडित कर बलात्कार कर गहना हड़पने पर धारा ४९८ए,३५४,३७६,३२३,४०६ भादस मे पुलिस थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बाला राम पुत्र खेमा राम जाट नि० तारातरा मे मुलजिम उगम सिंह पुत्र तनसिंह वगैरा ५ द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर मुस्त० के ट्रक न० आर जे १९ जी १८८६ के आग लगाकर जलाने पर धारा १४७, १४८, १४९, ४३५ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  3. श्री नाथुसिंह पुत्र पुनमसिंह रावणाराजपूत नि० बलदेव नगर बाड़मेर ने मुल्जीम सीटी बस आर जे ०४ पी ११५१ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई सांगसिंह के टकर मारने पर २७९, ३०४ ऐ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

Saturday, September 20, 2008

१९ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री भोमाराम पुत्र जगरुपाराम जात नि० बायतु ने मुल्जीम जीवराज पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर बंधक बनाकर कागजात पर हस्ताक्षर करने पर धारा१४३, ३२३, ३४१, ३४२, ३२७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्रीमती हरिया पत्नी हकाराक गर्ग नि० जैसिंधर ने मुल्जीम सोकत अली पुत्र पठान मिराशी नि० जैसिंधर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे रात्री के समय प्रवेश कर गहना व रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया।
  2. श्री हाकमसिंह पुत्र पीरसिंह राजपूत नि० अध्यापक रबारियो की ढाणी ने मुल्जीम भगाराम पुत्र चुतराराम रेबारी नि० रेबारियों की ढाणी वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विद्यालय मे प्रवेश कर मुस्त० के राज कार्य मे बाधा पहुचाने पर धारा ३३२, ३५३/३४ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मदनलाल पुत्र सोहनलाल ब्रह्मण नि० सिणधरी ने मुल्जीम बोलोरो वाहन न० आर जे ०४ जी ए १४२ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकील पर सवार मुस्त० के भाई के टकर मरना जिससे मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

Thursday, September 18, 2008

१८ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. पुराराम पुत्र प्रहलाधराम जाट नि० कुर्जा ने मुल्जीम रमेश नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पुत्र के ग़लत इंजेक्सन लगाना जिससे बहोश बेहोश होने पर धारा२८४ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. बगतु पत्नी मगनाराम जाट नि० कपुरडी हाल बाड़मेर ने मुल्जीम भोमाराम जाट नि० रावतसर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर लजा भंग करने पर धारा ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मांगाराम पुत्र नवाराम भील नि० सिणधरी ने मुल्जीम मदनलाल माली नि० सिणधरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मोटर साईकील नंबर आर जे १९ एसजी ०७३२ को तैजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के पुत्र के टकर मारना जिससे चोटे आने पर धारा ३७९, ३३७ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।

१६ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री शंकराराम पुत्र नेताराम जात नि० विशाला ने मुल्जीम दुर्जनसिंह पुत्र हिन्गोलसिहराजपूत नि० विशाला के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के वाहन को रोककर शराब के लिए पेसे मांगना व मारपीट कर १५०० रूपये छीनकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३२७, ३८४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री नारायणसिंह स०उ०नि० पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर ने मुल्जीमा मेगवाल जाती की लड़कीनि० धार्वी कला के विरुद्ध मुल्जीमा द्वारा अवेध संतान पैदा होने से परित्याग करने के आशय से नवजात शिशु को अस्पताल परिसर मे डालने पर धारा ३१७ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई बाड़मेर ने मुल्जीम शर्मा विश्राम गृह बाड़मेर के होटल प्रबंधक भवानी शंकर पुत्र मेवाराम सेवक नि० कल्याणपुरा बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विदेशी नागरिको को अपनी होटल मे रुकवाकर इसकी सुचना जरिये ''सी'' फार्म से नही देने पर धारा ७ विदेशी अधिनियम १९४६ मे थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

Monday, September 15, 2008

१५ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर

  1. श्री पहाडसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत नि० तिबनियासर ने मुल्जीम कमलसिंह राजपूत नि० हाथीसिंह की धानी वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के जेसीबी के चालक को रोककर मारपीट कर जेब से एक हजार रूपये चुराने पर धारा १४३, ४२७, ३२३, ३४१, ३७९ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री शेतानसिंह पुत्र मिस्रीमल पुरोहित नि० भीडाकुआ ने मुल्जीम खीमसिंह पुत्र छोगाराम पुरोहित नि० भिडाकुआ वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मुस्त० के शत मारपीट करने पर धारा १४३, ४४७, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह अगस्त २००८
पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह अगस्त २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री पूनमचन्द कानि० न० २१० पुलिस थाना गुडामालाणी, बालोतरा से श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा व वृत्त चोह्टन से श्री हर्शाराम कानि० न० ७१२ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीत के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा पर ४ इस्थाई वारंट लम्बित हे। आबकारी अधिनियम के तहत १ प्रकरण मे २४ बोतल अग्रेजी शराब मय मोटर साइकिल व २७ हजार रूपये अवेध शराब बिक्री की राशी बरामद करवाई तथा सम्मन वारंट का तामीली प्रतिशत ९१ प्रतिशत तथा कार्य अच्छा पाया जाना व अपराधिक सुचना के सन्कलन एव सदुपयोग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य मे श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा को जिले का माह अगस्त २००८, का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री गोपीकिशन कानि० न० ८९१ पुलिस थाना बालोतरा द्बारा माह मे १० साल से फरार इस्थाई वारंटी पपुसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बालोतरा को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री पूनमचन्द कानि० न० २१० पुलिस थाना गुडामालाणी को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र व श्री हर्शाराम कानि० न० ७१२ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

१४ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री खीमसिंह पुत्र बलवंतसिंह राजपूत नि० नया नगर ने मुल्जीम संजय कुमार पुत्र विरधाराम विश्नोई नि- भागभरे की बेरी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मेगा हाइवे रोड पर आपातकालीन फोन के पोल पर लगी सीलर केट चुराकर ले जाने पर धरा ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री फ़कीर मोहमद पुत्र मोहमद मुसलमान नि० बालोतरा ने मुल्जीम संतोष महाराज नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जमीन के गड़ा धन बताकर रूपये हड़पने पर धारा ४२० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री पठान खान पुत्र बहादुरखान मुसलमान नि० चोह्टन ने मुल्जीम मुबारक पुत्र इब्राहिम मुसलमान नि० पायला कला वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की भतीजी सायरा को तंग व परेसान करने से आत्महत्या करने हेतु मजबूर करने पर धारा ३०६ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  3. श्री रामप्रताप पुत्र भीयाराम विश्नोई नि० गोदावास कला ने मुल्जीम श्रीमती शारदा पत्नी श्यामसिंह विश्नोई नि० गोदावास के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साईकील पर जाते हुए को पत्थर मरकर मानव जीवन को संकट मे डालने पर धारा ३३६ भा०द०स० थाना कल्याणपुर पर दर्ज करवाया।

Saturday, September 13, 2008

१३ सितम्बर २००८ शनिवार

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री रसीद पुत्र हामिद खान मुसलमान नि- बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मोटर साईकल न० आर जे ०४ एस ए ६९७७ को चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मूला राम पुत्र अमरा राम मेघवाल नि० जाजवा ने मुलजिम राय सिंह पुत्र माधो सिंह राजपूत द्वारा मुस्त० को काम करते हुए को रोकना व शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर छिनकर ले जाना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३८२,३२३ भादस व एस- सी / एस० टी एक्ट मे पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  3. श्रीमती नूरी पत्नी मुलादीन नि० केलानी ने मुज्लिम इकराम पुत्र हुसेन मुसलमान नि० कुम्भे का पार ने मुस्त० को रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना गिराब पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री पेपा राम पुत्र मेवा राम भील नि० मेवानगर ने मुलजिम टैक्सी न० आर जे ०४ पीए ५८६ के चालाक द्वारा टैक्सी को तेज गति व लापरवाही से चालाकर पलटी खिलाना मुस्त० की पत्नी लीला की दबाने से मोत होना आदि पर भारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री भीख सिंह पुत्र सुर सिंह नि० जागसाने मुलजिम नाथू सिंह पुत्र रूप सिंह नि० जागसा द्वारा टेक्टर न० आर जे ०४ पीए २११० को तेजगति व लापरवाही से चलाकर खड्डे मे ड़ाल देना जिससे चेला राम पुत्र नगाराम की मोत हो जाना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  3. श्री माला राम पुत्र मग राम भील नि पारलू ने मुलजिम अशोक कुमार पुत्र चम्पा लाल नि - पादरू ने मुस्त० की लड़की केलि के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व मुस्त० की पत्नी से साथ मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३,३५४ भादस मे पुलिस थाना समदडी पर दर्ज करवाया।
  4. श्री रामा राम पुत्र फुसा राम भील नि भीमरलाई ने मुलजिम वाहन न० आर जे ०४ पी ६८४ के चालक द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही चलाकर टक्कर मरना आदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

Friday, September 12, 2008

१२ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री लूना राम पुत्र सेला राम मेघवाल नि० बाड़मेर ने मुलजिम बाबु राम पुत्र नवा राम मेघवाल नि० बाड़मेर आगोर द्वारा मुस्त० के पिता को रोककर मारपीट कर गंभीर चोटें पहुचाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३०७ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री हडवन्ता राम पुत्र जीया राम मेघवाल नि० धनाऊ ने मुलजिम पपू राम पुत्र कालू राम मेघवाल ने नि- धनाऊ वगैरा ४ द्वारा मुस्त० के घर मे रात्रि मे घुचाकर पुत्र व पुत्रियों के साथ मारपीट करना व गवार चुराकर ले जाना आदि धरा ४५८,३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

Thursday, September 11, 2008

११ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री रमेश चंद पुत्र धर्मा राम नि- बाड़मेर ने मुलजिम गाड़ी न० आर जे ०४ टी ए ०३४३ के चालाक द्वारा गाड़ी को tej गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त- की मोटर साईकिल ke टक्कर मरना जिससे चोटें आना आदि पर धारा २७९,३७९ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री तनसुख लाल पुत्र अमृत लाल ओसवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम श्याम सिंह पुत्र बगतावर सिंह पुरोहित ने मुस्त० की फेक्टरी मे आकर मारपीट कर जेब से ५०० रुपये चुराकर ले जाना आदि पर धरा ४५२,३२३,४२७,३७९ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. आसू राम विश्नोई नि- रोहिला की पत्नी ने कोर्ट के माध्यम से मुलजिम सुरता राम पुत्र धाना राम विश्नोई नि- रोहिला मुस्त० के घर मे रात्रि मे घुसकर बलात्कार करना आदि पर धारा ४५८,३७६ भादस मे पुलिस थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

१० सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री लाभु राम पुत्र बुधा राम प्रजापत नि० मिठोडा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्रि मे दुकान का ताला तोड़कर रुपये व सामान चुराकर ले जाना आदि पर धारा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री भोमा राम पुत्र भारत राम भील नि मागी ने मुलजिम माँगा राम पुत्र सवा राम भील द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना आदि पर धारा १४३,४४७,३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

Tuesday, September 09, 2008

०९ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री रेखाराम पुत्र सावंताराम विश्नोई नि० कातरला ने मुल्जीम मांगीलाल पुत्र हीराराम विश्नोई नि० बुअलके विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बीना नम्बरी ट्रेक्टर को तेजगती व लापरवाही से चलाकर एक दम टर्न काटने ऊपर बेठी मुस्त० की भतीजी गजरी उम्र 15 साल निचे गिरने व टायर ऊपर निकलने से मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ भा०द०स० थाना धोरिमना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री बाबूसिंह पुत्र बख्तावरसिंह राजपुरोहित नि० बिसुकल्ला ने मुल्जीम तनसुख पुत्र अमृतलाल दुडीया नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जबरदस्ती बल प्रयोग कर मुस्त० की गाडी न० आर जे ०४ जी २२११ अपनी फ़ेक्टरी मे खडी करवाकर ड्राइवर श्यामसिंह का अपहरण कर दिनांक ०४.०९.०८ से बंदी बनाकर अपने कब्जा मे रखने पर धारा ३४३, ३६५, ३५५ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्रीमती अणदु पत्नी सोमजी भील नि० धोक ने मुल्जीम देदाराम पुत्र गंगाराम भील नि० ढोक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

०८ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री भागाराम पुत्र विशनाराम भील नि० रेडाना ने मुल्जीम गंगाराम पुत्र खखुराम भील नि० रेडाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट कर गाली गलोच करने पर धारा ३४१, ३२३, १४७, ५००, ५०४ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री परमानंद पुत्र चिमन लाल सोनी हाल बीडीओ सिणधरी ने मुल्जीम हीरालाल ग्राम सेवक सिणधरी के विरुद्ध मुल्जीम मुल्जीम द्वारा मुख्यमंत्री राज० सरकार द्वारा चलाए जा रहे अति महत्व पूर्ण अभियान मे कार्य के प्रती लापरवाही, अनियमितता बरत कर आमजन को परेसान करने पर धारा ३८१, ४०६ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री राणाराम पुत्र रतनाराम देवासी नि० मीठा ने मुल्जीम भरतसिंह रानाराज्पूत नि० मेवानगर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० से श्राभ के लिए पेसे मांगना नही देने पर मारपीट करने पर धारा ३२७, ३२३, ४५८, ५०४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

७ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त चोह्टन
  1. श्री चेनाराम पुत्र भीखाराम रेबारी नि० हाथमा ने मुल्जीम वरजान्गा पुत्र दलाराम रेबारी वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का ऊंट चुराकर बेचना मांगने पर मारपीट कर गाली गलोच करने पर धारा ३७९, ४११, ३२३, ५०४ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।

६ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अशोक कुमार पुत्र श्री कलू राम माली नि० भेंसका शिव ने मुलजिम लाला राम पुत्र माणक राम माली नि० शिवकर वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस की पत्नी को बहलाफुसलाकर ले जाना आदि पर धारा ३६३,३६६, १२०बी भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री राजू राम पुत्र इन्दा राम मेघवाल पादरू ने मुलजिम केलाश माली नि० बालोतरा वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिस के भाई के साथ मारपीट करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा १४३,३४१,३२३ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री किशना राम पुत्र जैसा राम मेघवाल नि० सुरा जागीर ने मुलाजिम मुल्तान सिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत वगैरा ५ नि० सुरा जागीर ने मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मुस्त० की पत्नी को अपमानित करना व मुस्त० के साथ मारपीट करना व जेब से रूपये ले जाना आदि पर धारा ४५१,३४१,३२३ भादस व एस सी एस टी एक्ट मे पुलिस थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

Friday, September 05, 2008

५ सितम्बर २००८ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बगता राम पुत्र हरजी राम विश्नोई नि- राणा राम नि० राणासर कला ने मुलजिम मोहल लाल अध्यापक व पालू देवी पेराटिचर्स रा० मा- वि० रानासर कला ने मुस्तगिस की पोती के साथ बलात्कार का प्रयास करना आदि पर धारा ३५४,३७६/५११ भादस मे पुलिस थाना धोरिमना पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री शम्भू सिंह पुत्र महादान सिंह राजपूत नि- रावतसर ने मुलजिम शोभ सिंह पुत्र दुर्ग सिंह राजपूत नि० सालमसिंह की बस्ती द्वारा ६ भेदे को चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३७९ भादस मे पुलिस थाना गडरारोड़ पर दर्ज करवाया.
  2. श्रीमती नियामत पत्नी रहीम मुसलमान नि० सिआई ने मुलजिम रहीम पुत्र अमीन मुसलमान वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए परेशान करना आदि पर धारा ४९८ए,३२३ भादस मे पुलिस थाना बीजराड पर दर्ज करवाया.

४ सितम्बर २००८ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री राण सिंह पुत्र छोग सिंह राजपुरोहित नि० रडवा ने मुलजिम आर्मी न० ट्रक न० ०३ डी १५४५४६ यूनिट २७१ ke चालक ने ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर टवेरा गाड़ी न० ७६४२ के टक्कर मारना जिससे गाड़ी मे सवार ७ लोगों की मर्त्यु होना व २ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होना आदि पर धारा २७९,३३७,३०४ए मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री रूगा राम पुत्र पुनमा राम जाट नि० खरटीया बायतु ने मुलजिम बस ड्राईवर न० आर जे 22 पी १३३७ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा बस को तेज व् लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारने पर मुस्तगिस के भतिज के छोटे आने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना सिन्धरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती शान्ति पत्नी किशना राम विश्नोई नि० पटाउ खुरद ने मुलजिम हनुमान राम पुत्र ठाकरा राम विश्नोई नि० पटाऊ खुरद वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खेत मे प्रवेश कर मुस्तगिसा के साथ मारपीट करने पर धारा १४३,३४१,३२३,४४७,३७९ भा० द० स० के तहत थाना पचपदरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

इंडिका कार लूटने के आरोपी गिरफ्तार

दिनाक २७.०८.२००८ को जोधपुर से इंडिका कार न० आर जे ०४ टी ऐ ०६१२ को अज्ञात तीन व्यक्ति किराये पर लेकर बाड़मेर आ रहे थे की रात्रि मे सरहद गाँव माधासर के पास कार को रुकवाकर ड्राईवर को जबरदस्ती नीचे उतारकर कर जेब से रूपये, मोबाईल, ए टी एम् कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईवर लाइसेंस सहित कार लेकर भाग गए।

अज्ञात मुलजिमानो के पतारसी हेतु थानाधिकारी बायतु मय पुलिस पार्टी द्वारा भरसक प्रयतन कर तलाश की जाकर कानोड़ फलसुंड जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर मुलजिम १- जालम सिंह पुत्र चंदन सिंह भाटी राजपूत नि० तेजमालता थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर २- भोम सिंह पुत्र मोहन सिंह भाटी राजपूत नि० तेजमालता थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर ३- चंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह राठोड राजपूत नि० जालोडा पोकरणा थाना फलसुंड जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर इंडिका कार बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

Thursday, September 04, 2008

३ सितम्बर २००८ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री कृषण कुमार पुत्र मूला राम सोनी नि० गुड़ामालानी ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगिस की मोटर साईकिल न० आर जे ०४ ०२ एम २०५३ को चुराकर ले जाना जिस पर धारा ३७९ भा०द०स० मे पुलिस थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री ताजा राम पुत्र दराज राम जाट नि० बेड पाना सिन्धरी ने मुलजिम भारमल पुत्र ताजा राम जाट नि० डंडाली ने जीप न० आर जे ०४ सीओ ६१७ को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के चाचा के टक्कर मरना जिस आदि पर धारा २७९,३३७ भादस मे पुलिस थाना सिन्धरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री खेताराम पुत्र भीमा राम रेबारी नि० होट्लू ने मुलजिम ओमा राम पुत्र राणा राम भील नि० होटलू वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना व मोबाइल चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
  3. श्री इन्साफ पुत्र गफ्फार खान मुसलमान नि० बालोतरा मे मुलजिम महेंद्र खान पुत्र खमीश खान मुस्लमान नि मेली वगैरा ६ द्वारा मुस्त० के साथ मारपीट कर चोटे पहुचाना आदि पर धारा १४३,३२३,३२७ भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

पुलिस कर्मी पुलिस सेवा से बर्खास्त :- श्री हरेन्द्र कुमार कानि न० ४८७ पुलिस लाइन बाड़मेर जो अप्रैल २००६ का भर्ती सुदा जिसको बेसिक पुलिस ट्रेनिंग हेतु खैरवाडा भेजा गया था जंहा से ट्रेनिंग के दोरान जुलाई २००६ को बिना सुचना दिए गैर हाजिर हो गया। वापिस ड्यूटी पर नही आने पर विभागीय जाँच करवाई गई तो, कानि करीब २ साल २ माह लगातार स्वैच्छा से गैर हाजिर रहा व कानि की ड्यूटी के पार्टी लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता होने से पुलिस जैसे अनुशासित संगठन मे अनुपयुक्त पाये जाने पर कानि० को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया।

Wednesday, September 03, 2008

०२ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बाबूलाल पुत्र पेमाराम जाट नि० हीरा की ढाणी ने मुल्जीम रमेश कुमार पुत्र पेमाराम जाट नि० हीरा की ढाणी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोक कर मारपीट करना जिस पर धारा ३४१,३२३ भा.द.स मे पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया ।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री वीरेन्द्रसिन्ह पुत्र हेमाराम राजपूत नि० सिन्धियो का मोहला पचेटीय हील जोधपुर हाल उप निरीक्षक संस्कृत शिक्षा जोधपुर संभाग ने मुलजिम पन्नालाल बलाई अधापक सिन्धरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा छात्रा कमला के जन्म तिथि प्रमाण पत्र व सरकारी रिकॉर्ड मे काट छात करना जिस पर धारा ४६६ , भा.द.स मे पुलिस थाना सिंधारी मे दर्ज करवाया ।

वृत चोहटन

  1. श्री हरजी पुत्र सिरदारा मेघवाल नि० बिसारानिया ने मुलजिम गेनाराम पुत्र हीराराम जाट नि० बिसारानिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के प्लाट की जमीन पर कब्जा कर जातिगत सब्दो से अपमानित करना जिस पर धारा ४४७ भा.द.स व एस सी / एस टी एक्ट मे पुलिस थाना चोहटन पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

Tuesday, September 02, 2008

०१ सितम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री मानाराम पुत्र उदाराम जात नि० बाछड़ाउ ने मुल्जीम पुरखाराम पुत्र भूराराम जात नि० नोखडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस न० आर जे ०४ पी ०२४९ को तेजगती व लापरवाही से चलाना जिससे बस पलती खाने से मुस्त० के भतीज सोनाराम की मृत्यु होना व अन्य सवारियों के चोटे आने पर धारा २७९, ३०४ ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री नेनाराम पुत्र चिमनाराम चौधरी नि० बालोतरा रोड समदड़ी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि मे मुस्त० के घर के आगे खड़े ट्रेक्टर आर जे १९ आर ५८८१ मय ट्रोली के चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।