Wednesday, September 30, 2009

२९ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री रमेश कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना सदर द्वारा मुल्जीम जोगाराम पुत्र सुराराम जाट नि० चक धोलका के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अवेध व बिना लाइसेंस तथा परमिट की ५५ ग्राम अफीम अपने कब्जा मे रखने पर धारा ८/१८ एन.डी.पी.एस एक्ट थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री विरधाराम पुत्र ताजाराम जाट नि० काश्मीर ने मुल्जीम आछिया पुत्र हुक्माराम भील नि० काश्मीर वगेरा २ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा जंगलो मे घूमते ६ हिरणों का shikaar कर मारने पर धारा ९/५१ वन्य जिव सरक्षण अधिनियम थाना शिव पर दर्ज करवाया।

२८ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री तिकमाराम पुत्र खेराज राम जाट नि० मीठी बेरी गोलिया जेतमाल ने मुल्जीम देवाराम पुत्र हरजी नि० गोलिया जेतमाल के विरूद्व मुल्जीम द्वारा रात्रि मे मुस्त० का ट्रेक्टर आर जे ०४ आर ए २५५९ को घर के बाहर खडे को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

२७ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री जगदीश राम विश्नोई उप निरीक्षक, थानाधिकारी थाना गिडा द्वारा मुल्जीम रुपाराम पुत्र लालाराम जाट नि० खोखसर वगेरा २ के विरूद्व मुल्जीम द्बारा बिना परमिट व लाइसेंस के अवेध रूप से २५० ग्राम अफीम का दूध व १७ बोतल स्प्रिट अपने कब्जा मे रखने पर धारा ८, १७, १८ एन.डी.पी.एस एक्ट, १६/५४ आबकारी अधिनियम के थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री भवरलाल देवासी थानाधिकारी थाना बालोतरा द्वारा मुल्जीम घनश्यामसिंह पुत्र अगरसिंह राजपूत नि० पादुकल्ला जिला नागोर के विरूद्व मुल्जीम द्बारा अवेध रूप से २ किलो ५०० ग्राम अफीम का दूध अपने कब्जा मे रखने पर धारा ८, १७,१८ एन.डी.पी.एस एक्ट थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Saturday, September 26, 2009

२५ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री खेमाराम उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर बाड़मेर द्वारा मुल्जीम ज्ञानेद्र भूडोल पुत्र गोकुल नि० हाल भादरेस के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना परमिट व अवेध २० पव्वे अंग्रेजी शराब के अपने कब्जा मे रखने पर धारा १४, १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।

२४ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री हनुमान पुत्र सोहनराम प्रजापत नि० बाड़मेर मुल्जीम बाकाराम हंजारीराम दर्जी नि० बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० बीएड की फर्जी डिग्री देना व पैसा हड़पने पर धारा ४२०, ४०६, ४६७, ४६८, ४७१ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

Wednesday, September 23, 2009

२३ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. सरकार जरिये श्री मनोज शर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना गिराब द्वारा मुल्जीम पहाड़सिंह पुत्र कवराजसिंह राजपूत नि० मगरा के विरूद्व मुजीम द्वारा १३ पव्वे हथकडी शराब के बिना परमिट अवेध परिवन करने पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम थाना गिराब पर दर्ज करवाया।

Tuesday, September 22, 2009

२१ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बस्तीराम हेड कानि० पुलिस थाना शिव द्वारा मुल्जीम बाबुराम पुत्र गोविन्दाराम भील नि० पुसड के विरूद्व मुल्जीम द्बारा अवेध रूप से टोपीदार बन्दूक अपने कब्जा मे रखने पर धारा ३, २५ आर्म्स एक्ट थाना शिव पर दर्ज करवाया।
  2. श्री बस्तीराम हेड कानि० पुलिस थाना शिव द्वारा मुल्जीम बाबुराम पुत्र गोविन्दाराम भील नि० पुसड के विरूद्व मुल्जीम द्बारा अवेध रूप से हरिण का शिकार करने पर धारा 9, 51 वन्य जीव सरक्षण अधिनियम थाना शिव पर दर्ज करवाया।
  3. श्री हनुमानराम हेड कानि० पुलिस थाना सदर द्वारा मुल्जीम रामलाल पुत्र दानाराम भार्गव नि० चवा के विरूद्व मुल्जीम द्बारा अवेध रूप से बिना परमिट के २४ पव्वे अपने कब्जा के रखने पर धारा १४, १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना सदर पर दर्ज करवाया।

२० सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री आइदानराम पुत्र मंगलाराम जाट नि० सोहड़ा ने मुल्जीम मुकनाराम पुत्र गोमाराम जाट नि० सोहड़ा के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० पत्नी के आड़ा फिरकर मारपीट कर कपड़ा फाड़ कर लज्जा भंग करना व सोने का तिमणिया लेने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना गिडा पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री श्रवण सिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत नि० मवड़ी ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्बारा मुस्त० की कार मारुती जैन न० जी जे १८ ए ३९०३ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

१९ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती चेनी पत्नी हनुमानराम जाट नि० बोडण ने मुल्जीम पुराराम पुत्र आसुरं जाट नो० बोडण के विरूद्व मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० को रोककर मारपीट कर कान की टोटी व झूमर चांदी के निकाल कर चोरी करने पर धरा १४३, ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया

वृत्त बालोतरा

  1. श्रीमती हापू पत्नी किसनाराम जाट नि० सोजता ने मुल्जीम जोगाराम पुत्र खेताराम मेगवाल नि० खारिया खुर्द के विरूद्व मुल्जीम द्बारा रात्रि के समय जबरन घर मे घुसकर बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४५० भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती रोशना पत्नी भरत सोनी नि० पचपदरा ने मुल्जीम चन्द्र शेखर पुत्र मोहन लाल सोनी नि० बालोतरा वगेरा २ द्वारा मुस्त० के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास करने पर धरा ३७६] ५११ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

Friday, September 18, 2009

१८ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री रिंकू पुत्र रामपाल जाट नि० हाल सिक्युरेटी शाखा वोडाफोन कंपनी बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा दिनाक ३१.०८.०९ की रात्रि मे रतनपुरा मे लगे वोडाफोन टोवर पर से २१ बेटरिया चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री रतनाराम पुत्र पेमाराम भील नि० अराबा ने मुल्जीम मोहन राम पुत्र कुपाराम चोधरी नि० कल्यानपुर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की भतीजी सुरेश का रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर जातीगत शब्दों मे अपमानित करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा०द०स० व ३(१)(१०) ३(११) एससी/एसटी एक्ट थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।

१७ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त चोह्टन
  1. श्री गोरखाराम पुत्र अर्जुनराम जाट नि० नेतराड ने मुल्जीम हनुमानसिंह पुत्र बान्काराम जाट नि० धारासर वगेरा ३ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री शान्ति को दहेज़ के लिए तंग व परेशान कर टांके मे डालकर मार देने पर धारा ४९८ए, ३०४बी भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

१६ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मीना पत्नी ताराचंद सोनी नि० राय कालोनी बाड़मेर ने मुल्जीम ताराचंद पुत्र गोरधनराम सोनी नि० राय कालोनी बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्बारा मुस्त० की पूर्व पत्नी जीवित होते हुए विवाह विछेद नही होने पर भी मुल्जीम द्वारा पकिस्तान से दुसरा विवाह करना वगेरा पर धारा १२० बी, ४२०, ४६६, ४६७, ४९४, १९३ बी भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री किसनाराम पुत्र हेताराम गुरु नि० निम्बकोट ने मुल्जीम मागाराम पुत्र वालाराम गुरु नि० भादरेस के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पत्नी नेमी उम्र १८ साल को जबरदस्ती शादी की नियत से भगाकर ले जाने पर धारा ३६६ भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।

१५ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती पपू पत्नी रोशन राम संत नि० पिपराली ने मुल्जीम रोशन दास पुत्र जग जी संत नि० रूपसी वगेरा ९ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज लाने हेतु प्रताडित करना व गहना हड़पना पर धारा ४९८ए, ३२३, ४०६ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया

Thursday, September 17, 2009

१३ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. सरकार जरिये श्री राजू सिंह स०उ०नि० थाना गुडामालानी द्वारा मुल्जीम प्रभुराम पुत्र हीराराम भील नि० नगर के विरूद्व मुजीम द्वारा अपने ट्रक मे ४८ पव्वे देशी शराब ४८ बोतल बीयर बिना परमिट अवेध परिवन करने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती अमर्ति पत्नी जसाराम जाट नि० कगाऊ ने मुल्जीम खेमाराम पुत्र नेनाराम जाट नि० कगाऊ के वियूध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर छेड़छाड़ करने पर धारा ४५४, ३५४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

१२ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती कंचन पत्नी मोहन हरिजन नि० बाड़मेर ने मुल्जीम मोहन पुत्र रमेश हरिजन वगेरा ४ नि० बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ हेतु प्रताडित कर गहना हड़पना तथा दूसरी शादी कर घर से निकलने पर धारा ४९८ए, ३२३, ५०४, ४९४, ४०६ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

११ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री लक्ष्मनराम पुत्र चोखाराम प्रजापत नि० बाड़मेर ने मुल्जीम निम्बाराम पुत्र पीराराम जाट नि० सजाटा के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री सुआ को शादी की नियत से भगाकर ले जाने पर धारा ३६३, ३६६ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

०९ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री नारायणराम पुत्र पद्माराम जाट नि० बायतू ने मुल्जीम अज्ञात मे विरूद्व मुल्जीम द्वारा विधुत निगम कार्यालय गुडामालाणी मे रात्रि मे अलमारी का ताला तोड़कर ८० हजार रुपये चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना गुडामालाणी पर दर्ज करवाया।
  2. सरकार जरिये श्री रमेश कुमार, निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना सदर द्वारा मुल्जीम लूणिया उर्फ़ सोढाखान मुसलमान नि० भभूते की ढाणी व उसके साथी के विरूद्व मुल्जीमान द्वारा ८ पिस्टल, १६ मेग्जिन, २८० राउंड, एक रोल फ्यूज वायर ७२० ग्राम, एक फ्यूज वायर ३२० ग्राम, विस्फोटक पदार्थ एक पेकेट २ किलो ९३० ग्राम के बेटरिया मय वायर मय बल्ब एक डेटोनेटर अवेध तरीके से कब्जा मे रखने पर धारा ३, ४, ५, ६ विस्फोटक अधिनियम १५३ (ए) भा०द०स० ३/२५, २७, २९ आर्म्स एक्ट थाना सदर पर दर्ज करवाया।

०५ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्रीमती चुनी पत्नी चेनाराम जाट नि० खटु ने मुल्जीम राजेंद्र पुत्र जेठाराम जाट नि० खटु के विरूद्व मुल्जीम द्वारा रात्रि मे मुस्त० के घर मे प्रवेश कर जबरन बलात्कार करने पर धारा ४५७, ३७६ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

Wednesday, September 02, 2009

०२ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती सातापत्नी पुनमाराम कलबी नि० सिन्धासवा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम नजे खान पुत्र सटे खान मुसलमान नि० सिन्धासवा वगेरा २ के विरूद्व मुलजिमान द्वारा मुस्त० के साथ बलात्कार करना व पिताको आत्मह्त्या करने के लिए मजबूर करने पर धारा ३७६, ३०६, १२० बी भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री भोमाराम पुत्र राउराम भील नि० आसोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम तेजराम पुत्र पुत्र नेनाराम पुरोहित नि० आसोतरा के विरूद्व मुलीम द्वारा टेक्सी को मुस्त० की बहिन व पुत्री के पीछे दोड़ा कर जान से मारने की नियत से गंभीर चोटे पहुचाने पर धारा ३०७, ३२३, ३२६ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती हतु देवी पत्नी तगाराम जाट नि० बोटाला ने मुल्जीम लुम्भाराम पुत्र बगताराम जाट नि० बोटाला के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ छेड़छाड कर टिका चुराकर ले जाने पर धारा ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।

०१ सितम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री देरामाराम पुत्र तेजाराम जाट नि० भाडखा ने थाना कोतवाली पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मृतक हरीश पुत्र देरामाराम जाट नि० भाडखा चोह्टन के आरे पर लकड़ी का कार्य सिख रहा था अचानक बिजली का करंट आने पर उसकी मृत्यु होने पर धारा १७४ सीआरपीसी के तहत थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।