Monday, March 31, 2008

३० मार्च, २००८ रविवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. प्रार्थी श्री आदा राम पुत्र गुलाबा राम सुथार निवासी पादरडी ने मुलजिम आम्बा राम पुत्र जग्माला राम सुथार वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना आदि धारा ४४७, ३२३/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गुडामालानी पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थी श्री जगमाला राम पुत्र रामजी सुथार निवासी पादरडी ने मुलजिम आदा राम पुत्र गुलाबा राम सुथार निवासी पादरडी वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना आदि धारा ४४७, ३२३/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गुडामालानी पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  3. प्रार्थी श्री बंशी लाल पुत्र कान मल जैन निवासी बाड़मेर ने मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र किशोरी लाल जैन निवासी बाड़मेर वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस की दूकान में प्रवेश कर मारपीट कर तोड़फोड़ करना आदि धारा ४५२, ३२३, ४२७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  4. प्रार्थी श्री चम्पा लाल पुत्र भगवान् दास बोथरा निवासी हमीरपुरा बाडमेर ने मुलजिम शंकर लाल पुत्र जेकचंद जैन निवासी बाड़मेर वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस की पत्नी को घर के बाहर खींच कर मारपीट करना आदि धारा ४५१, ३४१, ३२३/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. प्रार्थी श्री नेमा राम पुत्र दगा राम भील निवासी रमणीया ने मुलजिम बता राम पुत्र पका राम मेघवाल निवासी रमणीया वगैरा ६ द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस को रास्ते जाते हुए को रोककर शराब के लिए पैसे मांगना, नही देने पर मारपीट करना व जेब से १५०० रुपये चुराकर ले जाना आदि धारा १४३, ३२३, ३४१, ३२७/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया।

Saturday, March 29, 2008

२९ मार्च, २००८ शनिवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. प्रार्थी श्री सूरी पुत्र तिलोकनाथ खत्री निवासी बाड़मेर ने अज्ञात मुलजिम के द्वारा मुस्तगिस के मकान का दरवाजा व तोड़कर सामान चुराकर ले जाना आदि धारा ४५२, ३८०, ४२७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थी श्री छैल सिंह पुत्र पृथ्वी सिहं राजपूत निवासी लुनु खुर्द ने मुलजिम इब्राहीम पुत्र बुला खान, शेर खान पुत्र अमर खान, हबीब खान पुत्र दाऊ खान, रहीम खान, खमा खान पुत्र अदाबला खान मुसलमान निवासी लुनु खुर्द द्वारा दो माह पूर्व गाय के बछडो का मांस पकाकर खाना आदि धारा ३,४/८ राज० गौवंशिया प्रतिबन्ध अधिनियम १९९५ व ४४७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. प्रार्थी श्री मोहम्मद पुत्र मेहर खान मुसलमान निवासी केतिपुरा ने अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खाने में जहर खिलाकर बेहोश कर रुपये ले जाना आदि धारा ३२८ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. प्रार्थी श्री कालू राम पुत्र बालू राम देवासी निवासी सिवाना ने मुलजिम नरपत सिंह पुत्र हमीर सिंह राजपूत निवासी सिवाना द्वारा मुस्तगिस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाना व शराब के लिए पैसे माँगना आदि धारा ३४१, ३२३, ३४२, ३२७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. प्रार्थी श्री मुस्ताक पुत्र ताज मोहम्मद मुसलमान निवासी कुदावा ने मुलजिम इमाबादीन पुत्र बुधा मुसलमान निवासी कुदावा द्वारा मुस्तगिस रोककर मारपीट करना आदि धारा ३२३, ३४१ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया।

पुलिस द्वारा अर्जित उपलब्धिया :-

  1. श्री गुलाब सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम गोरधन राम पुत्र वादु राम भील निवासी सिआई के कब्जा से अवैध बिना लाइसेंस तोपिदार बंदूक बरामद कर धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया।
  2. श्री हरजी राम थानाधिकारी पुलिस थाना कल्यानपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम देवाराम पुत्र केवल राम पटेल निवासी नेडीनादी द्वारा परीक्षा केन्द्र के पास प्रेसर हार्न बजाकर ध्वनी प्रदुष्रण फैलाते हुए दस्तयाब कर पुलिस थाना कल्यानपुर पर मुकदमा दर्ज किया।

Friday, March 28, 2008

२८ मार्च २००८ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री गोरधन राम पुत्र लक्ष्मन राम नि० कुडला ने मुलजिम गेना राम पुत्र चुतरा राम जाट नि० माडपुरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुल० द्वारा टेक्टर को लापरवाही से सलाकर ब्रेक देना जिस पर मोटर साइकिल चालक टोली लगने से मृत्यु होने पर धारा ३४१ ,३२३ भा०द०स० मे पुलिस थाना बायतु पर अपराध दर्ज करवाया।
  2. श्री रेखा राम पुत्र सुरता राम जाट नि० बाछ्डाउ ने मुलजिम चन्नी पुत्री सोना राम जाट नि० लिलसर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा जिंदा शिशु का परित्याग कर लावारिश छोड़ने पर धारा ३१७ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री केलाश पुत्र उदा राम नाई नि० पुर ने मुलजिम भंवरा पुत्र चुना नाई नि० भदराइ वगैरा ४ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट कर ओरत के शत छेड़छाड़ करने पर धारा ३४१,३२३,३५४ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री मोहन पुत्र मिश्री मल जैन नि० पायला कल्ला ने मुलजिम वाहन न० आर जे १९ टी ३१९९ का चालक के विरुद्ध मुलजिम द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर ट्रेक्टर के टक्कर मारने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना सिन्धरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Thursday, March 27, 2008

२७ मार्च २००८ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री भागचंद पुत्र रूपा राम नि० गुडामालानी ने मुलजिम जगदीश पुत्र बिजा राम विसनोई नि० नगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुल० द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना जिस पर धारा ३४१ ,३२३ भा०द०स० मे पुलिस थाना गुडामालानी मे अपराध दर्ज किया गया।
  2. श्री नरहिघा राम पुत्र करना राम मेघवाल नि० वाउटा पुलिस थाना बगौडा ने मुल० गफुर खान पुत्र साजन खान मुसलमान नि० टुकियो वगैरा ८ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुल० द्वारा एक राय होकर मुस्त० को रोककर रुपयों का बेग छीन कर ले जाना जिस पर धारा १४३,३८४,५०४ भा०द०स० मे पुलिस थाना गुडामालानी मे अपराध दर्ज किया गया ।

वर्त बालोतरा

  1. अभेय सिंह पुत्र खीम सिंह राजपूत नि० धीरा ने न्यायलय से इस्तगासा के द्वारा मुल० दलपत सिंह पुत्र चंदन सिंह राजपूत नि० धीरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुल० द्वारा की मुस्त० के खेत मे सेदा तोड़कर अनाधिक्त रूप से प्रवेश कर खेजडी का पेड काटकर चुराकर ले जाना व खेत की बाड़ को जलाकर नुकसान पहुचना जिस पर धारा ४४७,४३६,३७९,४२७ भा०द०स० मे पुलिस थाना सिवाना मे अपराध दर्ज किया गया ।

पुलिस द्वारा अर्जित उपलब्धिया

वर्त चोहटन

  1. श्री मदन लाल उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चोहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुल० याकूब खान पुत्र खानु खान मुसलमान नि० आरबी की गफान सार्वजनिक स्थान पर टेप रिकार्डर को जोर जोर से बजाते हुए को दस्तायाब कर जिस पर धारा ४/६ आर एन सी एक्ट मे पुलिस थाना चोहटन मे अपराध दर्ज किया गया।

Wednesday, March 26, 2008

२६ मार्च २००८ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री भाग चंद पुत्र रुपा राम सोनी नि० गुडामालानी ने मुलजिम जगदीश पुत्र बिन्जा राम विश्नोई नि० नगर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री जेठू सिंह पुत्र शैतान सिंह राजपूत नि० महावीर नगर बाडमेर ने मुलजिम लोकेश पुत्र लक्षमन सिंह जाट नि० जतावास बाडमेर व पवन पुत्र भरत सोनी नि० बाडमेर नि बाडमेर के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा रात्रि के समय होटल की खिड़की तोड़कर गैस की टंकी चोरी कर ले जाने पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री शैतान सिंह पुत्र पूनम सिंह राजपूत नि० पचपदरा ने मुलजिम प्रेम सिंह पुत्र भुर सिंह राजपूत नि० पचपदरा वगेरा ४ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे पत्थर फेककर जीवन संकट के डालने पर धारा ३३६ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

पुलिस द्वारा अर्जित उपलब्धिया

  1. श्री सुरेन्द्र कुमार उ० नि० पुलिस थाना सदर बाडमेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम दीपा राम पुत्र हरचंद राम प्रजापत नि० मालपुरा के कब्जा से अवेद व बिना पर्मीत के ८४ पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद करने पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर बाडमेर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  2. श्री मदन लाल उ० नि० थानाधिकारी चोह्टन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम गुलाबा राम पुत्र फतारम मेघवाल नि० कप्राऊ को सारवजनीक स्थान पर टेप रिकॉर्डर को जोर जोर से बजाते को दस्त्याब कर धारा ४/६ आर एन सी एक्ट के तहत थाना चोह्टन पर प्रकरण दर्ज किया गया।

Tuesday, March 25, 2008

२५ मार्च २००८ मंगल वार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री हरी सिंह पुत्र अनोपसिंह राजपुरोहित नि० लंगेरा ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर जे ०४ जी १०७ का चालक इस्माइल खान के विरुध मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर महावीर सर्किल के पास मोटर साईकिल नम्बर आर जे ०४ ऍम ८७५९ पर सवार मोतीसिंह पुत्र अमर सिंह व चाँद सिंह पुत्र अमर सिंह के गंभीर चोटे आने पर धारा २७९,३३७,३३८,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री खेमा राम उ० नि० थाना सदर द्वारा मुलजिम नारायण राम पुत्र हनुमान राम जाट नि० निम्बल को बस आर जे ०४ पी ०८८९ मे समता से अधिक सवारिया भरकर तेज चलाकर मानव जीवन को संकट मे डालना पाए जाने पर धारा २७९,३३६ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  3. श्री हनुमान राम पुत्र किस्तुरा राम जाट नि० सुरतानियों का तला सनावाडा द्वारा मुलजिम राय चंद राम पुत्र घमन्डा राम जाट नि० सनावाडा वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगना व गिरे हुवे पैसे ले जाना धारा १४३,३४१,३२३,५०४,३२७,३७९ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  4. श्री गिरधारी लाल पुत्र हीरा लाल साध नि० लुदरडा थाना कन्सिपुरा नागोर द्वारा मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा रात्रि के समय बिजली के ८ पोलो कि विधुत तार चोरी के ले जाने पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना धोरीमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री केलाश चोधरी पुत्र तागा राम जाट नि० बालोतरा ने मुलजिम हर्खा राम पुत्र मुला राम जाट नि० गोपडी के विरुद्ध मुलजिम दवारा बस न० आर जे १९ पी ४७७१ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल आर जे ०४ २ एम् ८४८३ के टक्कर मारने पर रामलाल के मृत्यु होने पर धारा २७९,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री नवला राम पुत्र मुला राम मेघवाल नि० सोढा ने मुलजिम भेरू सिंह पुत्र आइदान सिंह राजपूत नि० सोढा के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस व उसके साथी के साथ मारपीट कर अपमानित करने पर धारा ३२३ भा० द० स० व एस सी/एस टी एक्ट के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री गोरधान राम पुत्र तुलछा राम घांसी नि० सिन्धरी द्वारा मुलजिम खीमा राम मेघवाल नि० मिठोडा के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की टेक्सी को रुकवाकर शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,३२७ भा० द० स० के तहत थाना सिन्धरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।

२४ मार्च, २००८ सोमवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. प्रार्थीया कुमारी मरुओं पुत्री कबीर्नाथ जोगी निवासी हाथमा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम क्रष्णनाथ पुत्र गुनेश नाथ, रुमान नाथ पुत्र भीम नाथ, शाकर नाथ पुत्र गुनेश नाथ जोगी निवासी नोखरा द्वारा २ साल पूर्व मुस्तगिसा को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले जाना व बलात्कार करना आदि धारा ३६६, ३७६, ४५७, १२०बी भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री रघु वीर सिंह पुता जगनाथ सिंह राजपूत जे इ एन शिव द्वारा मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा रात्रि के समय विधुत ट्रांसफार्मर चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना शिव पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री भोमा राम पुत्र दराज राम जाट नि० पनावास द्वारा मुलजिम दराज राम पुत्र देवा राम जाट नि० पनावास वगैरा ४ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को बंधक बनाकर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,३४२ भा० द० स० के तहत थाना शिव पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री मुख्तार खान पुत्र कालू खान मुसलमान नि० जसोल ने मुलजिम खरथा राम पुत्र राय मल राम जीनगर नि० जसोल वगैरा ७ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा १४३,३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री राजू राम पुत्र भंवर लाल जाट नि० बालोतरा ने मुलजिम महेंद्र रवना राजपूत नि० बालोतरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर रास्ता मारपीट कर अंगूठी चोरी कर ले जाने पर धारा १४३,३४१,३२३,३७९ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री मेला राम पुत्र सरदार जी भील नि० मेवानगर ने मुलजिम कता राम पुत्र सबा राम भील नि० मेवानगर वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के पत्नी को रोककर शराब के लिए पैसे मांगने नही देने पर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१,३२३,३२७,३५४ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  4. श्री सांग सिंह हेड कानि थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भीखा राम पुत्र जाला राम सांसी नि० बालोतरा को दस्त्याब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाइसेंस के ४४ पव्वे देशी शराब व १५ बोतल बियर बरामद कर धारा १६,१९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

अवैध आर्म्स की धरपकड़

अवैध आर्म्स व एमुनेशन रखने व बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर दिनक २३.०३.०८ को ३ प्रकरण दर्ज किए गए ।

  1. श्री ढगला राम नि० पु० थानाधिकारी गिराब मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लुना राम पुत्र हिंदाल राम भील नि० बंधडा के कब्जा से बिना लाइसेंस की तोपिदार बंदूक बरामद कर धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत थाना गिराब पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  2. श्री ढगला राम नि० पु० थानाधिकारी गिराब मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम खेता राम पुत्र प्रभु राम भील नि० बंधडा के कब्जा से बिना लाइसेंस की तोपिदार बंदूक बरामद कर धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत थाना गिराब पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  3. श्री कालू राम स० उ० नि० थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भंवरा राम पुत्र प्रताप राम भील नि० सिणधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से बिना लाइसेंस की धारदार कटार बरामद कर धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिणधरी पर प्रकरण दर्ज किया गया।

Friday, March 21, 2008

कानिस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति सं॰ 6414 दिनांक 08/10/2007 के क्रम में दि० 06 जनवरी २००८ को जिला बाडमेर में कानि० सामान्य व कानि० ड्राइवर के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की सूचि प्रकाशित की जा रही है। सूचि प्राप्त करने हेतु इसी साइट के रिजल्ट (results) लिंक पर क्लिक्क करें।
सूचना
सभी उतीर्ण अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि शारीरिक मापतोल, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु दिनांक 13.04.2008 को रिजर्व पुलिस लाइन, बाडमेर में प्रातः 07.00 बजे अपने समस्त मूल दस्तावेज व उनकी एक-एक सत्यापित प्रति एवं चार पासपोर्ट साइज के फोटो साथ लेकर उपस्थित होवें। उतीर्ण अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा पृथक से सूचित किया जा रहा है।
शारीरिक मापतोल, शारीरिक दक्शत परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इस परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अस्वस्थता, शारीरिक हानि अथवा मृत्यु होने पर उसे किसी भी प्रकार क्षतिपूर्ति देय नहीं होगी। शारीरिक रूप से अस्वस्थ अभ्यर्थी एवं गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने की सलाह दी जाती है।

इस दक्षता परीक्षा में कानि- ड्राइवर के अभ्यर्थियों के लिए वाहन दक्षता सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा ली जायेगी।

यद्यपि परीक्षा परिणाम में पूर्णतया सावधानी बरती गई है फिर भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला बाडमेर की सूचि ही अधिकृत होगी। लिखित परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों के रोल न० की सूचि कार्यालय एवं पुलिस लाइन बाडमेर के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है।

Wednesday, March 19, 2008

स्थाई वारंटीयो की धरपकड़

जिले मे स्थाई वारंटीयो के सम्बध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान मे गिरफ्तार अपराधी

  1. सुखा राम पुत्र उदाराम जाट नि० वाधा पुलिस थाना सेडवा ।
  2. करना राम पुत्र सुखराम जाट नि० वाधा पुलिस थाना सेडवा ।
  3. विरधा राम पुत्र सुख राम जाट नि० वाधा पुलिस थाना सेडवा ।
  4. हनुमान राम पुत्र नेना राम जाट नि० भुर्टीया पुलिस थाना बायतु ।

ओपरेशन '' रोमियो '' के तहत कार्यवाही

  1. प्रकाश पुत्र दीपा राम सोनी नि०नोसर ।
  2. सोहन लाल पुत्र भंवर लाल खत्री नि० बाडमेर ।
  3. सुखदेव पुत्र गुलाब चाँद जटिया नि० जातियों का वास ।
  4. रूघनाथ पुत्र केशा राम जटिया नि० जातियों का वास ।
  5. मनोहर पुत्र बंशीलाल जटिया नि० जातियों का वास ।

स्थाई वारंटीयो की धरपकड़

स्थाई वारंटीयो की धरपकड़

१९ मार्च २००८ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री रूपपुरी पुत्र मुलपुरी सवामी निवासी कानोड़ ने मुलजिम मूलनाथ पुत्र गणपत नाथ स्वामी नि० चोक थाना सांगड़ के विरुध मुस्तगिस की पुत्री चेनी ko शादी करने ki नियत से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना जिस पर धारा ३६३,३६६ भा० द० स० मे पुलिस थाना गिडा मे अपराध दर्ज किया गया ।
  2. श्री संतोष पुत्री फतेह्चंद कोहली नि० दोसा हाल उप निदेशेक कृषि विस्तार विभाग बाडमेर ने मुलजिम मेसर्स जय बजरंग बली मार्केटिंग गांव बताडू के विरुध मुलजिम द्वारा षड्यंत्र रचकर कृषि अधिकृत फर्म के साथ धोखाधडी कर सरकारी राशि का दुरूपयोग करना जिस पर धारा ४२०,४६७,४६८,४७१ भा०द०स० मे पुलिस थाना कोतवाली मे अपराध दर्ज किया गया।

वृत बालोतरा

  1. श्री राम लाल पुत्र चम्पा लाल जटिया नि० नयापुरा बालोतरा ने मुलजिम केवलचंद पुत्र कुम्भा राम जटिया नि० मथानिया वगेरा ३ के विरुध मुस्तगिस के घर मे घुस कर मारपीट करना जिस पर धारा ४५८,३२३, भा०द०स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया।
  2. श्री माधो सिंह उ०नि० पुलिस थाना बालोतरा मय पार्टी ने मुलजिम किरता राम पुत्र पोकर राम जाट नि० बताडू हाल पचपदरा रोड बालोतरा के कब्जे से अवेध व बिना लाइसेंस के २१ पव्वे बरामद कर धारा २०/५४ आबकारी अधिनियम मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया।

वृत चोह्टन

  1. श्री मोहन सिंह पुत्र दया राम मेघवाल नि० देदुसर ने मुलजिम दलपत सिंह पुत्र गोरधन सिंह राजपूत नि० देदुसर वगेरा ५ के विरुध मुस्तगिस की पत्नी व बहन का रास्ता रोककर मारपीट करना व अपशब्दों से अपमानित करना जिस पर धारा १४३,३४१,३२३ भा०द०स० व ऍच सी /ऍच सी एक्ट मे पुलिस थाना बिजराड मे अपराध दर्ज किया गया।

Tuesday, March 18, 2008

स्थाई / गिरफ्तारी वारंटीयो की धरपकड

जिले मे स्थाई वारंटी /गिरफ्तारी वारंटी के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष धरपकड अभियान के तहत आज दिनाक १८-०३-२००८ को निम्न वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया ।
  1. प्रेम सिंह पुत्र सुजानसिंह राजपूत नि० काने का गाँव पुलिस थाना शिव ।
  2. हाथी सिंह पुत्र गुलाब सिंह राजपूत नि० काने का गाँव पुलिस थाना शिव ।
  3. नरसिंह पुत्र आसुलाल राव नि० फुलन पुलिस थाना समदड़ी ।
  4. प्रविन पुत्र नरसिंह राव नि० फुलन पुलिस थाना समदड़ी ।
  5. बन्द्री लाल पुत्र आसू लाल नि० फुलन पुलिस थाना समदड़ी ।
  6. हरीरा राम पुत्र आसू लाल नि० फुलन पुलिस थाना समदड़ी ।
  7. चुन्नी लाल पुत्र अर्जुन सिंह नि० फुलन पुलिस थाना समदड़ी ।

ओपरेशन '' रोमियो'' के तहत गिरफ्तार व्यक्ति

  1. चुना राम पुत्र देवा राम जाट निवासी हाल हाल नेहरू नगर बाडमेर
  2. श्रवन कुमार पुत्र बाबू लाल नाइ निवासी शास्त्री नगर बाडमेर
  3. हीर सिंह पुत्र फूल सिंह राजपूत निवासी शेरगढ़ हाल कोर्ट परिसर बाडमेर
  4. गदुका राम पुत्र नानागा राम मेघवाल निवासी दरुरा

१८ मार्च मंगलवार २००८

दर्ज अपराध
वर्त बाडमेर
  1. श्री दिलीप पुत्र तुलाछा राम माली नि० शिव ने० मुलजिम जसराज जाट नि० रावतसर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुल० द्वारा पीकप वाहन सख्या आर जे ०४ जी ऐ १९४० का तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस की भतीजी भावना के टक्कर मारना जिस पर धारा २७९, ३३७ मे पुलिस थाना शिव मे अपराध दर्ज किया गया।

वर्त्त बालोतरा

  1. श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र मनोहर पालीवाल नि०बलोतारा मुल० अज्ञात के विरुद्ध विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुल० द्वारा मुस्तगिस की दुकान मे प्रवेश कर सामान बिखेरकर रुपये चुरा कर ले जाना जिस पर धारा ३८० भा० द० स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया।
  2. श्रीमति रायसारबानो पत्नी उसमान खान नि० बालोतरा द्वारा मुल० उस्मान खान पुत्र रहमान शाह नि० भाती कोल जान जिला अमरावती महाराषटृं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुल० द्वारा मुस्तगिस को दहेज़ हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करना व स्त्री धन हड़पना जिस पर धारा ४९८ अ ,४०६,३२३ भा० द० स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया।
  3. श्री लाधू राम स०उ०नि० पुलिस थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम भोमा राम पुत्र काना राम माली निवासी बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए से ११० रुपये बरामद कर धारा १३ आरपी जियो अधिनियम मे अपराध दर्ज किया गया।

Monday, March 17, 2008

१७ मार्च २००८ सोमवार

दर्ज अपराध

वर्त बाडमेर
  1. श्री सबल सिंह पुत्र राय सिंह राजपूत नि० महाबार पीथल ने मुलजिम खुशाल सिंह पुत्र जालम सिंह राजपूत नि० महाबार वगैरा दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट कर जेब से रुपये चोरी कर ले जन जिस पर धारा ४५२ , ३२३, ३७९ भा० द० स० मे पुलिस थाना सदर मे अपराध दर्ज किया गया ।

वर्त बालोतरा

  1. श्री उमा राम पुत्र खराथा राम जाट नि० बालोतरा ने मूलजिम नेमा राम मेघवाल वगैरा तीन के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना जिस धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया ।
  2. श्री किशोर पुत्र गोविन्द राम जटिया नि० अग्रवाल कोलोनी बालोतरा ने मुलजिम ने सफी तेली वगैरा १५ के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना जिस पर धारा १४१,३४१, ३२३, ३७९ भा० द० स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया।
  3. श्री अशोक कुमार पुत्र सुरेन्द्र हरिजन नि० बालोतरा ने मुलजिम पवन राजपूत वगैरा ५ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर चोट पहुचना जिस पर धारा १४३,३४१, ३२३ भा० द० स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया।

Saturday, March 15, 2008

१५ मार्च, २००८ शनिवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री दीप सिंह पुत्र गुमाना राम सोनी नि० बाछड़ाऊ ने मुलजिम बस न० आरजे ०४ पीए ०२४९ kaa चालक द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस की पुत्री के टक्कर मारना जिससे चोटे आना आदि का धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना धोरिमन्ना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री नासिर खान पुत्र लाल मोहमद मुसलमान नि० बाड़मेर ने मुलजिम लीला राम पुत्र दाऊ राम मेघवाल नि० आगोर द्वारा इंडिका कार को लेकर वापिस नही देना आदि का धारा ४२०, ४०६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री उदय सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी माय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम घेवर राम पुत्र गुलाबा राम विश्नोई नि० रोहिला कला थाना लूनी द्वारा मोटर साइकिल न० आरजे १९ १६एम् २२५३ पर परिवहन का ले जा रहे अवैध व बिना परमिट का ५०० ग्राम अफीम का बरामद कर धारा ८/१५ एन दी पी एस एक्ट के तहत पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज करवाया .
  2. श्री मागा राम पुत्र गोपा राम मेघवाल नि० जेठंत्री ने मुलजिम पदमा राम पुत्र काना राम मेघवाल द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३२३, ३४१/३४, ५०४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज करवाया .

Friday, March 14, 2008

१४ मार्च, २००८ शुक्रवार

दर्ज अपराध


वृत बाड़मेर
  1. श्री राम सिंह पुत्र देदु सिंह रा- राजपूत नि० बाड़मेर ने मुलजिम केवल सिंह पुत्र होती सिंह रा० राजपूत नि० बाड़मेर वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिस को एक राय होकर रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा १४३, ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री केवल सिंह पुत्र होती सिंह रा० राजपूत नि० बाड़मेर ने मुलजिम राम सिंह पुत्र देदु सिंह रा० राजपूत नि० बाड़मेर वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री भोपाल सिंह स०उ०नि० थाना गुडामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम कालू राम पुत्र सोना राम जाट नि० महलु के कब्जा से बिना लाइसेंस की १३ बोतल अंग्रेजी शराब व ३० लीटर हथकडी शराब बरामद कर धरा १६, १६/५४ आब० अधिनियम के तहत पुलिस थाना गुदामालानी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री मति कमला पत्नी शंकरजी घंची नि० बालोतरा ने मुलजिम भीमजी पुत्र पुन्मजी प्रजापत वगैरा ४ द्वारा घर में घुसकर मारपीट करना आदि का धरा ४५८, ४२७, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

Wednesday, March 12, 2008

१२ मार्च, २००८ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्रीमती शान्ति पत्नी लुना राम भील नि० मोहनजी का क्रेसर बाड़मेर ने इस्तगासा के द्वारा मुलजिम लुना राम पुत्र वीजा राम भील नि० मोहनजी का क्रेसर वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस के मकान में रात्री के समय प्रवेश कर मारपीट करना व सोने के गोखरू व रुपये ले जाना आदि का धारा ४५८, ३२३, ३८२ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री धर्मा राम पुत्र खेता राम जाट नि० बाछड़ाऊ ने मुलजिम रेखा राम पुत्र भारता राम जाट वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस की पत्नी को पकड़ कर लज्जा भंग करना व माँ को बंधक बनाकर रखना आदि का धारा ३४२, ३५४, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना धोरिमन्ना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्रीमती तुल्ची पत्नी कुम्भा राम भील नि० पुरावा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम सुजा राम पुत्र धुडा राम भील नि- पुरावा द्वारा एक राय होकर खेत में प्रवेश कर बाड़ उखेडला व मारपीट करना आदि का धरा ३२३, ४५१, ४२७, १४७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना धोरिमन्ना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. बाबु लाल पुत्र भिया राम विश्नोई नि० बारासन ने मुलजिम भागीरथ राम पुत्र भिया राम विश्नोई नि० बारासन के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के छार की कलार जलाने पर पास बेठी गाय जलकर मरने पर धारा ४३५,४२९ भा० द० स० के तहत थाना गुडामालानी पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री लाधू राम स० उ० नि० थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अशोक कुमार पुत्र शीतल दास सिन्धी नि० बालोतरा को शास्त्री चोक को सारवजनिक स्थान एक को हानि दुसरे को लाभ पहुचाने पर उसके पास से १५५ रूपये व अंक लगाने की पर्चिया बरामद कर धारा १३ आर जी ओ एक्ट के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Tuesday, March 11, 2008

११ मार्च, २००८ मंगलवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. नैना राम हैड का ने मुलजिम सोहन पुत्र राम चंद्र विश्नोई नि० खारी के विरुद्ध बस न- आरजे ०४ पी ०२१९ को तेजगति व लापरवाही से चलाकर क्षमता से अधिक सवारिया भरकर ले जाना आदि का धारा २७९, ३३९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना धोरिमन्ना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री सुखा राम उ० नि० माय पुलिस पार्टी द्वारा नेशनल हाई वे न- १५ पर आगोरिया फांटा पर नाकाबंदी की गई दोइराने नाकाबंदी के ट्रोला सफ़ेद रंग न० २०२ डी आई को रुकने का इशारा दिया नाकाबंदी तोड़कर भाग गया पीछा किया जाकर छगन सिंह पुत्र शम्भू सिंह राजपूत नि० बईया व आम्ब सिंह पुत्र दीप सिंह राजपूत नि० गेराजा जैसलमेर को दस्त्याब किया गया। भोजराज सिंह पुत्र सवाई सिंह राजपूत नि० सतागढ व तेजमाल सिंह पुत्र भीम सिंह राजपूत भागने में सफल हो गए। वाहन में १० बोरो में भरे अवैध व बिना लाइसेंस के पोस्त डोडे ३६४ किलोग्राम बरामद कर थाना शिव पर मुकदमा न० ३०/०८ धारा ८/१५ एन डी पी एस के तहत दर्ज किया।

Monday, March 10, 2008

10 मार्च, २००८ सोमवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री मजना राम पुत्र सगता राम भील नि० मोहनजी का क्रेसर ने मुलजिम वाहन स० आरजे १४ २९३० के चालक द्वारा तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस के टक्कर मारना आदि का धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री देदा राम पुत्र लक्ष्मणराम राम कुम्हार ने मुलजिम लुम्भा राम पुत्र अमरा राम जाट नि० बाटादू वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिस व पिता के साथ मारपीट करना आदि का धारा १४३, ३४१, ३२३, १६६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री लुम्भा राम पुत्र अमराराम जाट ने मुलजिम देदा राम पुत्र लक्ष्मणराम राम कुम्हार वगैरा ८ द्वारा मुस्तगिस के साथ मारपीट करना व राजकार्य में बाधा पहुचाना आदि का धारा १४३, ३३२, ३५३, भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्री ज्ञान सिंह पुत्र रान सिंह राजपुरोहित नि० रदवा हाल सुरक्षा गार्ड राज्वेस्ट पावर प्लांट भाद्रेश ने मुलजिम देदा राम पुत्र लक्ष्मणराम राम कुम्हार वगैरा ८ द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना व गाड़ी के काच तोड़ना आदि का धारा १४३, ३३६, ४२७, ३४२, ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री खेमा राम पुत्र जेठा राम जाट नि० थोरिया की ढाणी ने मुलजिम आसू राम , नाथा राम पुत्र लाला राम जाट द्वारा ग्रेवाल सड़क को तोड़कर आमजन के आवागमन में बाधा पहुचाना आदि का धारा ३ पी दी पी पी एक्ट के तहत पुलिस थाना मंडली पर मुक़दमा दर्ज करवाया ।

वृत चोह्टन

  1. श्रीमती चतरु देवी पत्नी श्रीराम जाट नि० बामडाला ने मुलजिम कहरा राम पुत्र माना राम जाट वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर गाली गलोच कर बाद तोड़ना व पत्थर फेकना आदि का धारा ४४७, ४२७, ३३६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सेदवा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

Sunday, March 09, 2008

०९ मार्च, २००८ रविवार

दर्ज अपराध
वृत बालोतरा
  1. श्री मान सिंह स उ नि माय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम करण सिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत नि० अराबा के कब्जे से अवैध व बिना परमिट के 6 बोतल हथकढी शराब व ९ बोतल बियर बरामद करना आदि का धारा १६/५४ आब- अधिनियम के तहत पुलिस थाना कल्यानपुर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री मदन लाल पुत्र मागा राम मेघवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम ट्रक न० आरजे १६ जी ०८९० के चालक द्वारा साइड में जा रहे मुस्तगिस के टक्कर मरना जिससे चोटे आना आदि का धारा २७९, ३३७ भा० द० स० व १०४ एम् वी एक्ट के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

Friday, March 07, 2008

०७ मार्च, २००८ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री नारायण लाल पुत्र रायमल नि० धोलानाडा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगिस की मोटरसाइकिल न० आरजे ०४ एच ऐ ०४ १८९५ को चुराकर ले जाना आदि का धारा ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री रघुवीर सिंह हाडा जे इ न शिव ने मुलजिम अज्ञात द्वारा गूंगा बिजली के टार्स्फोर्मार चुराकर ले जाना आदि का धारा ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत चोह्टन

  1. श्री मुकेश पुत्र बाबू लाल जैन नि० चोह्टन ने मुलजिम पवन पुत्र पुखराज जैन नि० चोह्टन वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना व सोने की चेन चुराकर ले जाना आदि का धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री बंशी लाल पुत्र पदमा राम बागरी नि० बालोतरा ने मुलजिम सुरेश पुत्र दुदा राम मेघवाल नि० बालोतरा द्वारा बिना नम्बरी मोटर साइकिल को तेज्गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस के भाई किस्तुरा राम को टक्कर मारना आदि का धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री जगदीश पुत्र नायका राम भील नि० बालोतरा ने मुलजिम कैलाश पुत्र ओमप्रकाश पालीवाल नि० बालोतरा द्वारा पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि का धारा ३२७, ३२३ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

Thursday, March 06, 2008

स्थाई /वारंटियों की धरपक्कड़

जिला पुलिस अधिक्षक बाड़मेर के निर्देशन में समस्त थानाधिकारी को हिदायत देकर एक विशेष अभियान वाचित अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु शुरू किया गया पिछले२४ घंटो में कुल २४ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया जिसमे थाना सदर ६, बायतु २, गुडामालानी १, समदड़ी २, चोह्टन ३, सेड्वा ४, व रामसर में ६ वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

०६ मार्च २००८ गुरुवार

दर्ज अपराध
वर्त बाडमेर
  1. श्री जैराराम स० उ० नि० पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम दीलिप पुत्र हसराज अगरवाल नि० बाडमेर की दुकान पर दबिस देकर अवैध व बिना लाइसंसे की अंग्रेजी शराब के ११ कार्टून व २० बोतल हथकडी शराब बरामद कर धारा १६,१९/५४ आबकारी अधिनियम मे अपराध दर्ज किया गया ।

वर्त बालोतरा

  1. श्री अशोक पुत्र लाल चाँद डागा नि० बालोतरा ने न्यायालय से इस्तगास के द्वारा मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की पानी की मोटर व पाइप ले जाना जिस पर धारा ३७९ भा० द० स०मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया ।
  2. श्री माणक चाँद पुत्र धर्मा राम माली नि० बालोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम जगदीश पुत्र गोराराम माली नि० बालोतरा वगैरा २ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट कर गलिया देना व मोबाइल चुराकर ले जाना जिस पर धारा ३४१,३२३,३७९ भा०द० स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया ।
  3. श्री भंवर लाल जैन पुत्र चंपालाल जैन नि० बालोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम सूरज सिंह पुत्र गुलाब सिंह राजपूत नि० बालोतरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को धोखा देकर प्लोट व रुपये हड़पना जिस पर धारा ४२०, ४०६ भा० द० स० मे पुलिस थाना बालोतरा मे अपराध दर्ज किया गया ।

भारी मात्रा मे २० लाख की शराब बरामद

श्री बिपिन कुमार पाण्डेय, जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर के निर्देश पर श्री तारा राम थानाधिकारी,पुलिस थाना सदर बाडमेर, श्री सुरेन्द्र कुमार उ०नि० व खेमा राम उ०नि० मय पुलिस पार्टी थाना सदर बाडमेर द्वारा मुखबिर की इतला पर दिनांक ०६-०३-०८ को प्रात: नेशनल हाई-वे न० १५ पर सरहद कुर्जा फांटे के पास नाकाबंदी की गई दोराने नाकाबंदी १ ट्रबो ट्रक न० पी० बी० १० बी० -एल ११३५ बाडमेर शहर से धोरिमाना की तरफ से आते हुवे को रुकवाकर अन्दर बेठे ड्राइवर विजय कुमार पुत्र सोमदत्त ब्रह्मण उम्र ४५ साल निवासी भुलाना थाना सदर अम्बाला हरियाणा व खलासी तर्सेमलाल पुत्र जीत सिंह ईसाई उम्र ३४ साल निवासी फजेलपुर थाना सदर अम्बाला हरियाणा से पूछताछ करने पर उन्होंने लक्ष्मी रोडवेज यमुना नगर हरियाणा की बिल्टी दिखाई जिसमे प्री-पेड़ केल्सियम कार्बोनेट १८० बेग अंकित किया हुआ था । मगर सूचना विश्व्नीय होने पर संदेह होने पर सफ़ेद कट्टौ के नीचे देखा गया तो उनके नीचे अवैध व बिना परमिट की चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब कार्टुन पाए गए । कुल ५११ कार्टुनो मे ६ हजार १ सौ बतीस बोतल अनुमानित कीमत करीब २० लाख रुपये की बरामद कर शराब व ट्रबो ट्रक को आबकारी अधिनियम मे जब्त कर दोनों मुल्जिमो को गिरफ्तार कर सदर थाना मे धारा १४,१९/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।
उक्त शराब मुलजिम द्वारा मेहसाना गुजरात ले जाई जा रही थी । मेहसाना पहुचाने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिलेवरी ली जाती । शराब चंडीगढ़ के पास शाहाबाद कसबे मे छिन्दा सिंह नामक व्यक्ति ने ट्रबो ट्रक भरा हुआ सुपुर्द किया था । प्राप्त ट्रबो ट्रक की आर सी बुक मे मालिक का नाम जगदेव सिंह पुत्र उजागर सिंह गाँव बर्मालिपुर जिला लुधियाना पंजाब अंकित है । मुल्जिमो से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी बाडमेर द्वारा की जा रही है ।

Wednesday, March 05, 2008

०५ मार्च २००८ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री देवी सिंह पुत्र रुपसिंह राजपूत नि० भुरटिया ने मुलजिम अज्ञात ट्रेक्टर चालक द्वारा ट्रेक्टर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर टेक्सी के टक्कर मारना जिससे गुमना राम की मृत्यु होना व अन्य के चोटे आना आदि धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री जलाल पुत्र पाबुदान भील निवासी बालेवा ने मुलजिम धर्मा पुत्र शेरा राम भील निवासी बालेवा वगेरा ६ द्वारा मन्दिर को तोड़कर धार्मिक ठेस पहुंचाना व गालिया देना आदि धारा ४२७, ४४७, २९८, ५०४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  3. श्री किशन पुत्र सोना राम भील निवासी जसोल ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम गंगा राम पुत्र सोना राम भील निवासी बाडमेर वगेरा ६ द्वारा मुस्तागिस को धोखा देकर मकान व रुपये हड़पना आदि धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, १२०बी के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री बगता राम पुत्र मोडा राम पालीवाल निवासी बालोतरा ने मुलजिम जेठा राम पुत्र मिदा राम वगेरा ५ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना, मोबाइल व फावडे चुराकर ले जाना आदि धारा ३७९, ४४७, १४३, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री अनवर पुत्र मोहम्मद इकबाल मुसलमान निवासी समदरी ने मुलजिम वासुदेव पुत्र पुखराज नाइ निवासी समदरी वगेरा ७ द्वारा एक राय व हमलावर होकर मुस्तगिस के भाई पर कुल्हाड़ी के प्राण घातक हमला कर चोटे पहुंचाना आदि धारा १४७, १४८, १४९, ३०७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना समदरी पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  3. श्री कालू राम स० उ० नि० पुलिस थाना सिणधरी माय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम विमलेश पुत्र पूनमा राम जाट निवासी सजन की ढाणी के कब्जा से व्गैध व बिना लाइसेंस की ६ बोतल हथ्कदी शराब व ४ बोतल देशी शराब बरामद कर धारा १६, १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज करवाया।

Tuesday, March 04, 2008

०४ मार्च २००८ मंगलवार

दर्ज अपराध
वृतबालोतरा
  1. श्री मांगी लाल पुत्र संता राम मेघवाल जे इ एन पी एच डी पचपदरा ने मुलजिम जालम सिंह पुत्र जबर सिंह राजपूत नि० उमर्लाई वगैरा १० द्वारा वाटर वर्क्स पाइप लाइन को नुकशान पहुचाना पाइप लाइन क्षतिगस्त करना आदि का धारा ४३० भा० द० स० व ३ पी डी पी पी एक्ट के तहत पुलिस थाना कल्यानपुर पर मुक़दमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री दीपा राम पुत्र हरजी राम जाट नि० केकड ने मुलजिम धर्मा राम पुत्र हेमा राम जाट वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१,, ३२३/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना मंडली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री मूल सिंह पुत्र छुग सिंह पुत्र राजपूत नि० खारडी ने मुलजिम शेर सिंह पुत्र नाथू सिंह राजपूत वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस के खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३, ४४७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना मंडली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्री साग सिंह हैड का० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अशोक पुत्र प्रताप चंद नि० बालोतरा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए को गिरफ्तार करना आदि का धारा १३ आर पी जी ओ एक्ट के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया ।

वृत बाड़मेर

  1. श्री मांगी लाल पुत्र पुरखा राम जटिया नि० जोगियो दडी ने मुलजिम रमेश चंद्र प्रकाश बेनीवाल द्वारा घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल न० जी सी वाई ३८४६ को रात्री के समय चुराकर ले जाना व मांगने पर जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि का धरा ३७९ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री अमरा राम हैड का० थाना कोतवाली ने मुलजिम धर्म सिंह पुत्र हुकम सिंह पुरोहित नि० महाबार वगैरा २ द्वारा अवैध व बिना परमिट की ५५ बोतल बरामद करना आदि के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज करवाया ।

वृत चोह्टन

  1. श्री बगता राम पुत्र नरसिंगा राम विश्नोई नि० उपरला ने मुलजिम किशना राम पुत्र काना राम वगैरा २ द्वारा पत्तासुद खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३, ४४७ भाअ० द० स० के तहत पुलिस थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

Monday, March 03, 2008

३ मार्च २००८ सोमवार

दर्ज अपराध
वर्त बाडमेर
  1. श्री घेवर चन्द पुत्र धर्माराम ने मुलजिम रमेश पुत्र नमी चंद सोनी नि० दुधवा वगेरा ३ विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित कर करोसिन डालकर मारने की नियत से जलाना जिस पर धारा ४९८ऐ ३०७ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमन्ना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री शेनी दान पुत्र करनी दान चारण नि० हरसानी ने मुलजिम पदम सिंह पुत्र गंगा सिंह राजपूत नि० हरसानी वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर ओरत के साथ छेडछाड करना व मारपीट करना व चेक चुराना जिस पर धारा ४५२,३५४,३७९,३२३/३४ भा० द० स० के तहत थाना गिराब पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री रूप सिंह हेड कानी मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना द्वारा मुलजिम भेरा राम पुत्र भूरा राम बागरी नि० मोकलसर के कब्जा से बिना परमीट की १ बोतल हथकडी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  2. श्री अना राम पुत्र रत्ना राम जाट नि० बिठुजा ने मुलजिम धीरा राम पुत्र रुघा राम मेघवाल नि० खारा के विरुद्ध मुलजिम द्वरा कपड़ो मे रखे रूपये चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री माला राम पुत्र लिछ्मना राम मेघवाल नि० रोहिला ने मुलजिम आम्बा राम पुत्र देदा राम मेघवाल नि० रोहिला वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३/३४ भा० द० स० के तहत थाना सेडवा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

Sunday, March 02, 2008

०२ फरवरी २००८ रविवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्रीमती मंजू शारदा पत्नी अशोक शारदा बाडमेर ने मुलजिम अशोक शारदा के विरुद्ध मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए प्रताडित करने पर धारा ४९८ए, ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली बाडमेर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती लूनी देवी पत्नी हड्मान खटीक नि० बाडमेर ने मुलजिम मुकेश पुत्र किशन लाल जटिया नि० बाडमेर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा घर मे प्रवेश कर सोना चुराना जिस पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली बाडमेर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री बाबु सिंह पुत्र देवी सिंह रावना राजपूत नि० सिवाना ने मुलजिम नारायण लाल पुत्र फरसा राम सोनी नि० सिवाना के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर लोहे की गुप्ती से हमला कर चोटे पहुचना वगैरा पर धारा ३२३,३४१,३०७ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती चंद्रा देवी पत्नी घीसू लाल ओसवाल नि० सिवाना ने मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के जेठ पुखराज के सुने माकन का ताला तोड़कर समान चुराकर ले जाने पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

शराबियों की धरपकडः

  1. राजेंद्र पुत्र मिश्रिमल नि० बाडमेर
  2. किशोर पुत्र गोकुल दास खत्री नि० हरसानी
  3. चंद्र प्रकाश पुत्र नारायण दास
  4. जुगल किशोर पुत्र फारस राम नि० गडरा
  5. चंदन दान पुत्र चालाक दान
  6. दुंग्रा राम पुत्र कोशला राम जाट
  7. मदन लाल पुत्र शंकर लाल जैन
  8. गंगा राम पुत्र भारू राम
  9. रमेश पुत्र भुर चंद जैन नि० बाडमेर
  10. मुला राम पुत्र चेतन राम जाट नि० शिवकर

Saturday, March 01, 2008

०१ मार्च २००८ शनिवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री मनीष चारण उ०नि० थानाथिकारी पुलिस थाना बायतु द्वारा मुलजिम शेरा राम पुत्र शोभा राम जाट नि० चवा के विरुध वाहन नंबर आरजे ०४ टीऐ ०३१३ को शराब के नशे मे तेज गतिव लापरवाही से चला कर मानव जीवन को संकट मे डालने पर धारा २७९,३३६, भा०द०स० व १८४ ऐ वी एक्ट मे पुलिस थाना बायतु मे अपराध दर्ज किया गया।
  2. श्री शंकर लाल पुत्र अचला राम मेघवाल नि० सरली ने मुलजिम किस्तुरा राम वगेरा के विरुद्ध मुस्तगिस के साथ मे मारपीट व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरुद्ध धारा १४३,३२३ भा०द०स० व एससी / एसटी एक्ट मे अपराध पुलिस थाना सदर मे दर्ज किया गया ।

वृत चोहटन

  1. श्री रामजीवन पुत्र सुरता राम विशनोई नि० सालरिया ने मुलजिम शकूर खा पुत्र जुमा खा मुसलमान नि० सेड़वा के विरुद्ध मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना जिस पर मुलजिम के विरुद्ध धारा ३४१,३२३ भा० द०स० मे अपराध पुलिस थाना सेड़वा मे अपराध दर्ज किया गया।