Thursday, March 06, 2008

भारी मात्रा मे २० लाख की शराब बरामद

श्री बिपिन कुमार पाण्डेय, जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर के निर्देश पर श्री तारा राम थानाधिकारी,पुलिस थाना सदर बाडमेर, श्री सुरेन्द्र कुमार उ०नि० व खेमा राम उ०नि० मय पुलिस पार्टी थाना सदर बाडमेर द्वारा मुखबिर की इतला पर दिनांक ०६-०३-०८ को प्रात: नेशनल हाई-वे न० १५ पर सरहद कुर्जा फांटे के पास नाकाबंदी की गई दोराने नाकाबंदी १ ट्रबो ट्रक न० पी० बी० १० बी० -एल ११३५ बाडमेर शहर से धोरिमाना की तरफ से आते हुवे को रुकवाकर अन्दर बेठे ड्राइवर विजय कुमार पुत्र सोमदत्त ब्रह्मण उम्र ४५ साल निवासी भुलाना थाना सदर अम्बाला हरियाणा व खलासी तर्सेमलाल पुत्र जीत सिंह ईसाई उम्र ३४ साल निवासी फजेलपुर थाना सदर अम्बाला हरियाणा से पूछताछ करने पर उन्होंने लक्ष्मी रोडवेज यमुना नगर हरियाणा की बिल्टी दिखाई जिसमे प्री-पेड़ केल्सियम कार्बोनेट १८० बेग अंकित किया हुआ था । मगर सूचना विश्व्नीय होने पर संदेह होने पर सफ़ेद कट्टौ के नीचे देखा गया तो उनके नीचे अवैध व बिना परमिट की चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब कार्टुन पाए गए । कुल ५११ कार्टुनो मे ६ हजार १ सौ बतीस बोतल अनुमानित कीमत करीब २० लाख रुपये की बरामद कर शराब व ट्रबो ट्रक को आबकारी अधिनियम मे जब्त कर दोनों मुल्जिमो को गिरफ्तार कर सदर थाना मे धारा १४,१९/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।
उक्त शराब मुलजिम द्वारा मेहसाना गुजरात ले जाई जा रही थी । मेहसाना पहुचाने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिलेवरी ली जाती । शराब चंडीगढ़ के पास शाहाबाद कसबे मे छिन्दा सिंह नामक व्यक्ति ने ट्रबो ट्रक भरा हुआ सुपुर्द किया था । प्राप्त ट्रबो ट्रक की आर सी बुक मे मालिक का नाम जगदेव सिंह पुत्र उजागर सिंह गाँव बर्मालिपुर जिला लुधियाना पंजाब अंकित है । मुल्जिमो से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी बाडमेर द्वारा की जा रही है ।

No comments: