Tuesday, March 25, 2008

२५ मार्च २००८ मंगल वार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री हरी सिंह पुत्र अनोपसिंह राजपुरोहित नि० लंगेरा ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर जे ०४ जी १०७ का चालक इस्माइल खान के विरुध मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर महावीर सर्किल के पास मोटर साईकिल नम्बर आर जे ०४ ऍम ८७५९ पर सवार मोतीसिंह पुत्र अमर सिंह व चाँद सिंह पुत्र अमर सिंह के गंभीर चोटे आने पर धारा २७९,३३७,३३८,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री खेमा राम उ० नि० थाना सदर द्वारा मुलजिम नारायण राम पुत्र हनुमान राम जाट नि० निम्बल को बस आर जे ०४ पी ०८८९ मे समता से अधिक सवारिया भरकर तेज चलाकर मानव जीवन को संकट मे डालना पाए जाने पर धारा २७९,३३६ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  3. श्री हनुमान राम पुत्र किस्तुरा राम जाट नि० सुरतानियों का तला सनावाडा द्वारा मुलजिम राय चंद राम पुत्र घमन्डा राम जाट नि० सनावाडा वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगना व गिरे हुवे पैसे ले जाना धारा १४३,३४१,३२३,५०४,३२७,३७९ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  4. श्री गिरधारी लाल पुत्र हीरा लाल साध नि० लुदरडा थाना कन्सिपुरा नागोर द्वारा मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा रात्रि के समय बिजली के ८ पोलो कि विधुत तार चोरी के ले जाने पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना धोरीमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री केलाश चोधरी पुत्र तागा राम जाट नि० बालोतरा ने मुलजिम हर्खा राम पुत्र मुला राम जाट नि० गोपडी के विरुद्ध मुलजिम दवारा बस न० आर जे १९ पी ४७७१ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल आर जे ०४ २ एम् ८४८३ के टक्कर मारने पर रामलाल के मृत्यु होने पर धारा २७९,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री नवला राम पुत्र मुला राम मेघवाल नि० सोढा ने मुलजिम भेरू सिंह पुत्र आइदान सिंह राजपूत नि० सोढा के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस व उसके साथी के साथ मारपीट कर अपमानित करने पर धारा ३२३ भा० द० स० व एस सी/एस टी एक्ट के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री गोरधान राम पुत्र तुलछा राम घांसी नि० सिन्धरी द्वारा मुलजिम खीमा राम मेघवाल नि० मिठोडा के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की टेक्सी को रुकवाकर शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,३२७ भा० द० स० के तहत थाना सिन्धरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।

No comments: