ब्लॉगिंग, जिसे हमलोग हिन्दी में चिट्ठाकारी कहते हैं, जिम्मेदार और कर्तव्यपरायण पुलिस एवं अन्य लोक सेवकों को जनता के संपर्क में आने, उनकी मुश्किलों को समझने और क़ानून के अनुरूप उनकी हर संभव मदद करने में काफी हद तक सहायक हो सकता है।
आप निश्चय ही अत्यंत सराहना के पात्र हैं जो वेब तकनीक के महत्व और उसकी संभावना को समझकर इस तरह की दूरगामी पहल करने जा रहे हैं। यह हिन्दी प्रदेशों में पहली ऐसी सोच है, जिसकी सफलता की हम हार्दिक कामना करते हैं और उसके लिए यथेष्ट सहयोग भी करना चाहेंगे।
हिन्दी ब्लॉगर्स की एक अत्यंत सक्रिय और जागरुक ऑनलाइन कम्युनिटी है, जिसमें पत्रकारिता, टेक्नोलॉजी, अध्यापन, फिल्म, चिकित्सा-इंजीनियरी तथा अन्य कई पेशों से जुड़े साथी शामिल हैं जो समाज-देश-विश्व के ज्वलंत विषयों पर विचार-विमर्श करते रहते हैं। सरकारी सेवाओं से जुड़े कई साथी भी चिट्ठाकारी में सक्रिय हैं। हम सभी नारद नामक एग्रीगेटर तथा चिट्ठाकार नामक वेब समूह से जुड़े हैं।
हालांकि ब्लॉगिंग में संवाद की प्रकृति थोड़ी अनौपचारिक और व्यक्तिपरक होती है, यह आपसे जितना सध सके, उतना अच्छा।
इन दिनों पुलिस सुधारों पर देश भर में बहस चल रही है। आप यदि इस विषय पर अपने विचार लिख सकें तो अच्छा रहेगा।
इस ब्लॉग (चिट्ठे) को आरम्भ कर आपने निश्चय ही एक सराहनीय कार्य किया है। आशा है कि यह तो केवल आरम्भ है, इस तकनीक का आप और भी सदुपयोग करंगे, जनता के साथ जुड़ने और कार्य-पद्धति में पारदर्शिता लाने में और शायद ये प्रयास अपराध नियंत्रण में भी सहायक सिद्ध हो। इसके अतिरिक्त आपके द्वारा किये गये इस प्रकार के कार्यों का देश के अन्यान्य क्षेत्रों के पुलिस / प्रशासन द्वारा भी अनुकरण किये जाने की अपेक्षा है।
तकनीकी स्तर पर भी अच्छी शुरुआत है, बाद में और भी अच्छे सूचना तंत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
7 comments:
स्वागत
स्वागत है पुलिस जी आपका चिट्ठाजगत में। वैसे ये पहली बार है जब चिट्ठाजगत में पुलिस आई है। :)
उम्मीद है इस ब्लॉग पर निरंतर उपयोगी जानकारी मिलेगी।
स्वागतम्।
ब्लॉगिंग, जिसे हमलोग हिन्दी में चिट्ठाकारी कहते हैं, जिम्मेदार और कर्तव्यपरायण पुलिस एवं अन्य लोक सेवकों को जनता के संपर्क में आने, उनकी मुश्किलों को समझने और क़ानून के अनुरूप उनकी हर संभव मदद करने में काफी हद तक सहायक हो सकता है।
आप निश्चय ही अत्यंत सराहना के पात्र हैं जो वेब तकनीक के महत्व और उसकी संभावना को समझकर इस तरह की दूरगामी पहल करने जा रहे हैं। यह हिन्दी प्रदेशों में पहली ऐसी सोच है, जिसकी सफलता की हम हार्दिक कामना करते हैं और उसके लिए यथेष्ट सहयोग भी करना चाहेंगे।
हिन्दी ब्लॉगर्स की एक अत्यंत सक्रिय और जागरुक ऑनलाइन कम्युनिटी है, जिसमें पत्रकारिता, टेक्नोलॉजी, अध्यापन, फिल्म, चिकित्सा-इंजीनियरी तथा अन्य कई पेशों से जुड़े साथी शामिल हैं जो समाज-देश-विश्व के ज्वलंत विषयों पर विचार-विमर्श करते रहते हैं। सरकारी सेवाओं से जुड़े कई साथी भी चिट्ठाकारी में सक्रिय हैं। हम सभी नारद नामक एग्रीगेटर तथा चिट्ठाकार नामक वेब समूह से जुड़े हैं।
हालांकि ब्लॉगिंग में संवाद की प्रकृति थोड़ी अनौपचारिक और व्यक्तिपरक होती है, यह आपसे जितना सध सके, उतना अच्छा।
इन दिनों पुलिस सुधारों पर देश भर में बहस चल रही है। आप यदि इस विषय पर अपने विचार लिख सकें तो अच्छा रहेगा।
It s indeed a unique effort by the Barmer police. Other districts should take a clue ...best wishes.
इस ब्लॉग (चिट्ठे) को आरम्भ कर आपने निश्चय ही एक सराहनीय कार्य किया है। आशा है कि यह तो केवल आरम्भ है, इस तकनीक का आप और भी सदुपयोग करंगे, जनता के साथ जुड़ने और कार्य-पद्धति में पारदर्शिता लाने में और शायद ये प्रयास अपराध नियंत्रण में भी सहायक सिद्ध हो। इसके अतिरिक्त आपके द्वारा किये गये इस प्रकार के कार्यों का देश के अन्यान्य क्षेत्रों के पुलिस / प्रशासन द्वारा भी अनुकरण किये जाने की अपेक्षा है।
तकनीकी स्तर पर भी अच्छी शुरुआत है, बाद में और भी अच्छे सूचना तंत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
पुलिसजी आपका स्वागत है। :)
अत्यन्त सराहनीय और अनुकरणीय पहल है, उम्मीद है कि बाकि क्षेत्रों की पुलिस भी आपका अनुकरण करेगी।
जयहिन्द।
Hi! Welcome to Barmer Police.
Barmer Police is known for its honesty & service. Join Raj Police & Serve the nation.
Post a Comment