१ श्री मांगी लाल उ० नि० व पु० थ० सदर की टीम द्वारा मुलजिम अचला राम पुत्र मोटा राम नि० ढुंढा व हिमत्ता राम पुत्र पीथा राम माली नि० ढुंढा को सरहद उत्तरलाई में सरकारी भूमी से चोरी छुपे अवैध रुप से जिप्सम खनन कर ट्रक्टर में भरकर ले जाते हुए को धारा ३७९ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। अनुसंधान मंगीलाल उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२ श्रीमती शांता पुत्री पेमाजी जाती मीना नि० भोराई पाल हाल ए० एन० एम० ओगाला ने मुलजिम शरीफ पुत्र कायम मुस्लमान नि० ओगाला के विरुद्ध पिछले २ साल से शादी करने का विश्वास देकर उसके साथ सम्भोग करना इत्यादि का धारा ३७६ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री तारा राम नि० पु० थानाधिकारी सेडवा द्वारा किया जा रहा है।।
३ श्रीमती मंजू पत्नी रावता राम भील नि० आसाडा ने हीरा राम पुत्र मीठा राम भील नि० आसाडा वगैरह ७ के विरुद्ध एक राय होकर रास्ता रोक कर मारपीट करना व लज्जा भंग करना इत्यादि का धारा १४३, ३२३, ३५२, ३५४, ३७९ भा० दं० सं० में दर्ज करवाया। अनुसंधान चुतरा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
४ गोतम चांद पुत्र रिखब चंद ओसवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम सुमित्रा पुत्री जेठमल कोठारी नि० बालोतरा के विरुद्ध घर में आकर गलियां देना व पत्थर फेंकना इत्यादि का मुकदमा धारा ३३६, ५०४, ३५२ भा० दं० सं० के तहत करवाया। अनुसंधान छुग सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
५ ओमा राम पुत्र मोडा राम भील नि कुंडल ने मुलजिम जीवनिया पुत्र तागा राम भील नि० कुंडल पु० था० सिवाना के विरुद्ध घर में प्रवेश कर मुस्त्गिस की पत्नी के साथ मारपीट कर छेड़ छाड़ करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ४४८, ३५४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान शैतान सिंह हैड कनि० द्वारा किया जा रहा है।
दर्ज मर्ग का विवरण
१ श्री लाखा राम पुत्र जेठा राम माली नि भांडियावास ने पु० था० मंडली पर अपने पत्नी श्रीमती मंजू उम्र ३० साल की टांके में गिरने से मृत्यु होने संबन्धी रिपोर्ट दीं। जिस पर धारा १७६ सी० आर० पी० सी० के तहत मर्ग दर्ज किया गया। जांच एस० डी० एम० बालोतरा द्वारा की जा रही है।
1 comment:
RESPECTED SIR,
CONGRATS FOR A NEW HISTORIC ACHIEVEMENT. THIS WILL BE VERY USEFULL BOR BARMER PEAPOLE BECAUSE ITS IN HINDI.
ONE THING I WANT TO SAY THAT I AM HEARING THAT CAP HALMET WILL NOT ALLOW AFTER 25 OF THIS MONTH. WHAT, IF NUMBER OF PEOPLE HAD BOUGHT CAP HALMET. PLZ THINK AGAIN AND ORGER. CONGRATS ONCE AGAIN.
DILAWER SHAIKH
BARMER
Post a Comment