१ श्री जालम सिंह नि० पु० पुलिस थाना बालोतरा व पुलिस पार्टी द्वारा राधेश्याम पुत्र बालूजी जान्गीड़ नि० बरखेदा से आसाडा पहाड़ी पर बंद गाड़ी से ब्लास्टिंग करने उपकरण, ८ कार्टून में भरे हुए डेटोनेटर व फ्यूज बरामद कर धारा ५/९ ब भारतीय विश्फोतक अधिनियम में दर्ज कर मुलजिम को गिरफ्तार किया । अनुसंधान श्री गोरव अमरावत द्वारा किया जा रहा है।
२ ज्ञाना राम पुत्र चांदा राम मेगवाल नि० गडरा रोड ने मुलजिम बाबु खान पुत्र अकबर खान नि० मारुडी के विरुद्ध ट्रक को लापरवाही व तेज गति से चलाकर लूना राम पुत्र दुन्गारा राम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना इत्यादि का मुकदमा करवाया। अनुसंधान श्री नारायण सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
३ राजीव पुत्र राज बहादुर प्रजापत नि० बालोतरा ने मुलजिम ओम प्रकाश नि० बालोतरा वगेरह ४ के विरुद्ध घर मे रात्री प्रवेश कर मुस्त्गिस कि पत्नी से छेड़ छाड़ करना व गली गलोच करना इत्यादि का धारा ४५२, ३५४, ५०४ भा० दं० सं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान हेराज राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
४ श्री मनीष चारण थानाधिकरी बायतू व पुलिस पार्टी ने मुलजिम खरथा राम पुत्र चुतरा राम जाट के कब्जे से ५२ पव्वे अवैध शराब बरामद कर १९/५४ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर खरथा राम को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान श्री हरी सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
५ श्री बाबु सिंह पुत्र राम सिंह पुरोहित नि० सिणधरी ने मुलजिम अशोक कुमार पुत्र फुसा राम जाट नि० सिणधरी के विरुद्ध दुकान में प्रवेश कर मारपीट करना व काँच तोडना वगेरह का ४५२, ३४१, ४२७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री कालू राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
६ श्री अशोक कुमार पुत्र फुसा राम जाट नि० नि० सिणधरी ने बाबु सिंह पुत्र राम सिंह पुरोहित नि० सिणधरी वगेरह २ के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३/३४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री कालू राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
७ श्री जाजम खान पुत्र मिश्री खान मुसलमान नि० सिहार ने मुलजिम खमिशा पुत्र हिन्दाल मुसलमान नि० सिहार के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३/३४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भीखा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment