Monday, June 04, 2007

रविवार, ०३ जून २००७

१ श्री ओम् प्रकाश पुत्र भारमल विशनोई नि० खारा फलोदी ने मुलजिम लाखा राम जाट के विरूद मोटर साइकल न० आर जे १६ एम् ९९९४ को तेज व लापरवाही से चलाकर ट्रक से टकर मारकर चोटे मारना धारा २७९, ३३७ भा० द० स० में दर्ज किया गया ।

२ श्री गोरखा राम पुत्र लाधा राम मेगवाल नि० केकरने मुलजिम केसरा राम पुत्र मन राम नि० बामला के विरूद १० बोरी जीरा बेचना व जातिगत शब्दों से अपमानित करने का धारा ३२३, ४२०, ४०६ भा० द० स० व अनु० जाति/जनजाति में दर्ज किया गया।

३ श्री मति उर्मिला पुत्री राजेश खटीक नि० नागोर ने मुलजिम राजेश पुत्र पप राम नि० गणेश कालोनी नागोर के विरुद्ध मुस्तगीस को दहेज़ के लिए परेशान करना धारा ३२३, ४९८ऐं, ४०६, ४२० भा० द० स० में दर्ज किया गया ।

४ श्रीमती एलिया पत्नी मूर्खा नि० बाड़मेर ने मुलजिम शकुर खान पुत्र पीर खान ६ के विरुद्ध मुस्तगीस को दहेज़ के लिए परेशान कर मारपीट करना धारा ४९८ए ,३२३,३४१,३२४ भा० द० स० में दर्ज किया गया।

५ श्रीमती सनु देवी पुत्री मांगी लाल रावना राजपूत नि० पाटोदी ने मुलजिम धर्मेंद्र सिंह पुत्र पूनम सिंह नि० भगत कि कोठी वगेरा ५ के विरुद्ध दहेज़ के लिए परेशान करना धारा ४९८ए ,४०६ भा० द० स० में दर्ज किया गया ।

६ श्री जोगा राम पुत्र रण्छोड़राम मेगवाल नि० टापरा ने मुलजिम काना राम मेगवाल नि० टापरा के विरुद्ध मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व जेब से ५००० रूपये चुराकर ले जनाव मारपीट करना धारा ३४१, ३२३,३५२, ५०४, ३७९ भा० द० स० में दर्ज किया गया ।

No comments: