Wednesday, June 27, 2007

२७ जून, २००७ बुधवार

१- श्री धनराज पुत्र रुघनाथ माली प्रधानाध्यापक, मेवानगर ने अज्ञात के विरूद्व विधालय के कमरे में रखा पोषाहार सामग्री गेहूं, चावल व मचाला खिड़की तोड़कर चुराकर ले जाना आदि धारा ३८० भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया ।
२- श्री गोमा राम पुत्र भूरा राम जाट निवासी बायतु पणजी ने मुलजिम करना पुत्र लिखामा राम जाट निवासी बायतु पणजी के विरूद्व मुलजिम द्वारा जीप नंबर आर० जे० ४ यु० ए० ०२७२ को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस के साले मेहरा राम पुत्र जुगता राम जाट को मोटर साईकिल पर जाते हुए को पीछे से टक्कर मारना आदि धारा २७९, ३३७ भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया।
३- श्री इब्राहीम पुत्र अमीन मुसलमान निवासी पचापदरा ने मुलजिम हैदर पुत्र रमजे खान मुसलमान वगैरा ५ के विरूद्व एक राय होकर, रास्ता रोकर मारपीट करना धारा १४१, ३२३, ३४१ भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया ।
४- श्री वागा राम पुत्र गोदा राम कल्बी निवासी रानी देशिपुरा ने मुलजिम चेना राम पुत्र जेठा राम कल्बी वगैरा ४ के विरूद्व मुस्तगिस के साथ रास्ता रोकर मारपीट करना आदि धारा ४५२, ३४१, ३२३, ४६७, ४६८, ४७१ भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया।
५- श्री चेना राम पुत्र जेठा राम कल्बी निवासी रानी देशिपुरा ने मुलजिम वागा राम पुत्र गोदा राम कल्बी वगैरा १० के विरूद्व मुस्तगिस के खेत में एक राय होकर प्रवेश कर टांका तोड़ना व बाजारी चुराकर ले जाना आदि धारा १४३, ४४७, ४५४, ४२७, ३७९ भा० द० स० में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
६- श्री राणा राम पुत्र भूरा राम भील निवासी गेहूं ने मुलजिम महेंद्रा ट्रेक्टर के चालाक विरूद्व ट्रेक्टर को तेज गति व लापराही से चलाकर मोटर साइकिल नंबर आर० जे० ०४ एस० ए० ३१५० के टक्कर मारना जिससे मेघा राम कि मृत्यु होना का धारा २७९, ३०४ अ भा०दं०सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
७- श्री भोपा राम पुत्र पूनमा जी भील नि० तिलवाड़ा ने मुलजिम माँगा राम पुत्र दोला राम भील के विरुद्ध मुस्तगीस के घर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर शराब के लिए पैसै मांगना नही देने पर मारपीट करना आदि धारा ४५२, ३२३, ३२७ भा० द० स० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया।
८- श्री सुखराम पुत्र पाबू राम विश्नोई निवासी कुड़ी हाल बालोतरा ने मुलजिम नारायण राम पुत्र जोरा राम विश्नोई वगैरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना जिस पर पुलिस थाना बालोतरा पर धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० में दर्ज करवाया गया ।

No comments: