- श्री जगा राम पुत्र भेरा राम मेघवाल नि० चोखला ने मुलजिम केसर सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत नि० चोखला वगैरा २ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के कब्जा सुदा खेत मे प्रवेश कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर धारा ४४७ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट के तहत थाना बायतु पर मुकदमा दर्ज करवाया।
- श्री मोटा राम पुत्र रासिंगा राम जाट नि० विशाला ने मुलजिम बगता राम पुत्र पना राम जाट नि० सिंगोडिया वगैरा ५ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को खेत बुआई करते समय एक राय होकर मारपीट करने पर धारा १४३,३४१,३२३, भा० द० स० के तहत दर्ज थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
- श्री चुतरा राम पुत्र किरता राम नि० सिंगोडिया ने मुलजिम मोटा राम पुत्र रासिंगा राम जाट नि० विशाला के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुस्तगिस को ट्रेक्टर ले जाते को मारपीट कर उठा कर घर मे ले जाकर पेर बांधकर रखना व पेशाब पिलाना वगैरा पर धारा १४३,३६५,३४२,३२३ भा० द० स० के तहत थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
- श्री अशोक कुमार पुत्र खेता राम दर्जी नि० दाखा ने मुलजिम गोविन्द पुत्र कासू राम सुथार नि० दाखा वगैरा ३ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट करना वगैरा पर धारा ४५१,३२३/३४ भा० द० स० के तहत थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती हंसी पत्नी सता राम लोहार नि० सनपा ने मुलजिम सुलेमान पुत्र गफुर खान मुस्लमान नि० संपा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया की मुलजिम दवारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट व छेड्छाड करना वगेरा पर धारा ४५१,३२३,३५४ भा० द० स० के तहत थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज करवाया।
- श्री मुलानाथ पुत्र भीख नाथ जोगी नि० खारडी ने मुलजिम बाबु नाथ जोगी नि० बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रास्ता रोककर कुल्हाड़ी से मारपीट करना वगैरा पर धारा ३०७,३४१,१४३,३५२ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती कुकू पत्नी भंवर दान राव नि० सिनली चोसीरा ने मुलजिम महबूब पुत्र रहमान खान मुस्लमान नि० सिनली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट व ओढ़ना खीच कर लजा भंग की। वगेरा पर धारा ४५१,३५४,३२३,३५२ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया।
- श्रीमती सोनी पत्नी रुघनाथ राम विश्नोई नि० मोखावा ने मुलजिम रुघनाथ राम पुत्र खिंया राम विश्नोई नि० मोखावा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को और दहेज़ लाने हेतु परेशान व मारपीट की. वगैरा पर धारा ४९८ए, ३२३ भा० द० स० के तहत थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती गोमती पत्नी मेघा राम मेघवाल नि० पाटोदी ने मुलजिम अम्र राम जाट नि० पाटोदी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम ने मुस्त्गीसा की लजा भंग कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने पर धारा ३४१,३५४ भा० द० स० व एससी / एसटी एक्ट के तहत थाना मंडली पर दर्ज करवाया।
- श्री रूपा राम पुत्र हरलाल राम विश्नोई नि० रोहिला पशिचम ने मुलजिम सुरता राम पुत्र धन्ना राम विश्नोई नि० रोहिला पशिचम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना व गालिगलोच करना वगैरा धारा ३४१, ३२३, ५०४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सेडवा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री हनुमाना राम पुत्र देरामा राम जाट नि० गोरसियों का तला काश्मीर ने न्यायालय के द्वारा इस्तगासा के दोरान मुलजिम पुनमा राम पुत्र पुरखा राम जाट नि० गोरसियों का तला साश्मीर के विरूद्व मुकदमा करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खेत पर कब्जा करना वगैरा धारा ४४७, ४२७, ५०४, १४३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज करवाया।
- श्री अचला राम स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना धोरीमन्ना द्वारा मुखबीर की इत्तला पर कस्बा धोरीमंना में मुलजिम कमलेश उर्फ़ कामिया पुत्र तेजा राम जाट नि० धोरीमन्ना के कब्जा से ४८ पव्वे अंग्रेजी शराब बिना लाइसेंस व परमिट के बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
गिरफ्तार व्यक्ति
प्रकरण संख्या १३/०७ धारा ४०८, ४२० भा० द० स० थाना बाखासर
- तोगा राम पुत्र अकला राम जाट नि० लकडासर
प्रकरण संख्या 18/०७ धारा ३७६, ३६६, ३६३ भा० द० स० थाना बाखासर
- पपू सिहं पुत्र जीवन सिहं राजपूत नि० मेघसर जिला चुरू
प्रकरण संख्या ४९/०७ धारा ३४१, ३२३, ३२५, ३७९ भा० द० स० थाना बायतु
- पुरखा राम पुत्र आइदान राम जाट नि० आदर्श चवा
- जीया राम पुत्र आइदान राम जाट नि० आदर्श चवा
प्रकरण संख्या ३५०/०७ धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१ भा० द० स० थाना बालोतरा
- तुलछा राम पुत्र नवा राम मेगावाल नि० टापरा
प्रकरण संख्या १९५/०७ धारा ४४७, ३४१, ३२३, ३४२, ३६५ भा० द० स० पुलिस थाना सदर
- जाला राम पुत्र देराजा राम जाट नि० धन्ने का तला शिवकर
- माना राम पुत्र देराजा राम जाट नि० धन्ने का तला शिवकर
अन्तर्गत धारा १५१ द० प्र० स० थाना बिंजराड
- स्वरूप सिहं पुत्र आन्नद सिहं राजपूत नि० देदुसर
- सूरज सिहं पुत्र आन्नद सिहं राजपूत नि० देदुसर
No comments:
Post a Comment