Saturday, July 21, 2007

चतुर मोबाइल चोर गिरफतार

पिछले कुछ दिनों से क़स्बा बाड़मेर मे सेवा सदन, अस्पताल परिसर एवम् क्वाटरों में चोरी की वारदातें होने से पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के निर्देशन में श्री जयसिंह नाथावत नि० पु० थानाधिकारी कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मोबाईल सेवा प्रदाता एजेंसियों से IMEI नंबर के आधार पर काँल विवरण लेकर विश्लेषण किया तथा टीम को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस आधार पर टीम द्वारा भरशक प्रयत्न कर अपराधी सुरेश उर्फ़ सालु राम पुत्र रामा राम जाट नि० रतेऊ हाल नेहरू नगर को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तथा उसके सहयोगी नंदू उर्फ़ नानगा राम पुत्र रामा राम जाट नि० नोख को भी गिरफ्तार किये जाकर विभिन्न प्रकरणों में उनसे निम्न सामान बरामद किया गया जो निम्न है :- मुकदमा न० १३५ का चुराया गया १ रंगीन टी वी० , स्पीकर व कम्प्यूटर, मुकदमा न० १७८ मे १ मोबाइल व २० हजार रूपये एवम मुकदमा न० २३४ का १ मोबाइल के अलावा ६ अन्य मोबाइल , १ अटैची , २ केमरे बरामद किये गए मुलजिम सुरेश को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। अभ्युक्त के सहयोगी मुलजिम नन्दू को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे इनके द्वारा कारित अपराधों के उजागर होने की संभावना है।

1 comment:

ePandit said...

वाह पुलिस जी बधाई इतने बड़े चोर को पकड़ने के लिए, चोरियाँ तो हद ही बढ़ गई हैं अब। आपकी सक्रियता तारीफ-काबिल है।