Friday, August 31, 2007

31 agst, 2007 shukrawaar

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर

  1. श्री लक्ष्मन् सिहं पुत्र हनुमान सिहं राजपूत निव्सी सालासर, चुरू हाल बाड़मेर ने मुलजिम जय सिहं पुत्र डूंगर सिहं राजपूत निवासी आकोड़ा वगैरा द्वारा अनाधिकृत रूप से जेल परिसर में घुसकर पहरी के साथ मारपीट करना व राजकार्य में बाधा पहुचाना तथा सरकारी सम्पति का नुकसान करना आदि धारा ४५२, ३५३, ३३२ भा० द० स० व ३ पीडीपीपी एक्ट के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री हमजा खान स० उ० नि० धोरिमन्ना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखाबीर की इत्तला पर मुलजिम मिश्रीमल पुत्र जस राज सोनी निवासी अरनीयाली द्वारा सरकारी स्कुल के पास धूम्रपान सामग्री रखना व बेचना पाए जाने पर धारा ९/११ धूम्रपान अधिनियम के तहत पुलिस थाना धोरिमन्ना पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  3. श्री देवी सिहं पुत्र रान सिहं राजपूत निवासी चुली ने मुलजिम तेजपाल सिहं पुत्र हाथी सिहं निवासी चुली द्वारा पिक अप गाडी न० आर० जे० ०४ ३०४० को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटी खिलाना जिससे मुस्तगिस के भाई कल्यान सिहं निचे गिराने से मर्त्यु होना व अन्य के चोटे आना आदि धारा २७९, ३०४ए भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  4. श्री निम्बा राम पुत्र ताजा राम नाई ढूंढा कवास ने मुलजिम देवा राम पुत्र चेतन राम कुम्हार निवासी कवास द्वारा मुस्तगिस की १५ साल की पुत्री कुमारी देवी को स्कुल जाती हुई को बहला फुसलाकर शादी कराने की नियत से भगा कर ले जान आदि धारा ३६३, ३६६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री माधो सिहं उ० नि० थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी मुलजिम पटकी नट निवासी बालोतरा द्वारा बिना परमिट की अवैध हथकड़ी शराब की १० बोतल कब्जा में रखना आदि धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री बंशी लाल पुत्र भागीरथ राम विश्नोई निवासी भोमासरा जोधपुर ने मुलजिम सुभाष पुत्र विरधा राम विश्नोई निवासी कुड़ी द्वारा इंडिका कार न० आर० जे० २० १ सी ०६३० को तेजगति व लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाना जिससे अन्दर बैठी सवारियों के चोटे आना आदि धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्रीमती सिधबाई पत्नी फतु मुसलमान निवासी आलामसर ने मुलजिम शेरू पुत्र आवल मुसलमान निवासी आलामसर वगैरा ६ द्वारा मुस्तगिसा के खेत में प्रवेश कर मुस्तगिसा को रोककर मारपीट करना आदि धारा १४३, ४४७, ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया।

गिरफ्तार व्यक्ति

प्रकरण संख्या १०२ धारा ३८० भा० द० स० पुलिस थाना समदड़ी

  1. महेन्द्र सिहं पुत्र नेघ सिहं राजपूत निवासी करमावास
  2. रणछोड़ राम पुत्र तीकमा राम भील निवासी करमावास

प्रकरण संख्या २६४/०७ धारा ४५८ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना सदर

गुमान सिहं पुत्र भेरू सिहं राजपूत निवासी उन्डखा

प्रकरण संख्या २४२/०७ धारा ३२३, ३४१ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना कोतवाली

  1. सवाई सिहं पुत्र उदय सिहं राणा राजपूत निवासी मधुवन कॉलोनी बाड़मेर
  2. स्वरूप सिहं पुत्र उदय सिहं राणा राजपूत निवासी मधुवन कॉलोनी बाड़मेर

प्रकरण संख्या ४८२/०७ धारा ३७९ भा० द० स० पुलिस थाना बालोतरा

जगदीश पुत्र बंशा राम भील निवासी पचपदरा

प्रकरण संख्या १००/०७ धारा ४५८, ३२३ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना समदरी

बाबू लाल पुत्र धन्ना राम निवासी सरडीया

३४ पुलिस एक्ट पुलिस थाना बालोतरा

खेमा राम पुत्र जेथा राम जाट निवासी शहर पुलिस थाना गिड़ा

अन्तर्गत धारा ४१/१०९ दण्ड प्रक्रिया संहिता पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर

  1. संजय पुत्र प्रकाश जैन निवासी बाड़मेर
  2. मांगू सिहं पुत्र शंकर सिहं राणा राजपूत निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर
  3. अर्जुन सिहं पुत्र सुजान सिहं राणा राजपूत निवासी गादान बाड़मेर
  4. जेठु सिहं पुत्र भीख सिहं राणा राजपूत निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर

अन्तर्गत धारा १५१ दण्ड प्रक्रिया संहिता पुलिस थाना बालोतरा

  1. गोतम पुत्र रामा राम निवासी मेवा नगर
  2. विनोद पुत्र जवारा राम निवासी मेवा नगर

1 comment:

hemanshow said...

पुलिस ओर नागरिकों में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक सराहनीय और क्रियात्मक प्रयास है। इन्टरनेट के जंगल में इस की सकारात्मक साइट कम ही देखने को मिलती है।

लेकिन इसमें सिर्फ़ अपराध जैसी नकारत्मक बातें ही क्यों?
अब आप कहेंगे कि और किस तरह की बातें होनी चाहिये? हमममम.....
आप इस तरह बातों के बारे में लिख सकते हैं:
१. जैसे पुलिस द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्य जिससे नागरिक सुरक्षा बेहतर हो रही है।
२. नागरिकों द्वारा सुरक्षा को बेहतर किये जाने वाले प्रयसों का लेखा जोखा।
३. नागरिकों के लिये ऐसे सुझाव जिन्हैं करके वो एक बेहतर समाज बना सकते हैं। बातें भ्रष्टाचार हटाने, यातायात सुधारने, चोरियाँ रोकने आदि से सम्बन्धित हो सकती हैं। उदाहरण के तौर पर रिहायशी कॉलोनियों मे नागरिक मिल कर ऐसी कमेटियाँ गठित कर सकते हैं जो रात को पहरा दे सकें और हमारे चौकीदारों की मदद कर चोरी-चकारी पर काबू पा सकें।

एक बार फिर में आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि आपने ऐसे सकारात्मक ब्लॉग को प्रारम्भ किया। मैं सोचता हूँ अगर नागरिक और सरकार साथ मिलकर चलें तो हम एक बेहतर समाज बना सकते हैं। लिखना जारी रखें।
शुभकामनायें!