Thursday, August 02, 2007

२ अगस्त २००७ गुरुवार

दर्ज अपराध
  1. श्री सुरता राम पुत्र सुखा राम जाट नि० डुंगेरो का तला ने मुलजिम डला राम पुत्र नवला राम जाट वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री अली पुत्र सुरे खान मुसलमान नि० भीयाड़ ने मुलजिम मलाल नि० भीयाड़ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को जान बुझ कर परिशोध कर मारपीट कर गलत तरिके से रूपये लेना आदि धारा ३२३, ३२७, ३४२, ५०४ भा० द० स० के तहत थाना शिव में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्रीमती गीता पत्नी सुरेश जोशी नि० बाड़मेर ने मुलजिम मुकेश पुत्र पर्बत राज नि बाड़मेर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करना आदि धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्री राम चंद्र पुत्र उतमा राम भील नि० राणासर ने मुलजिम मिश्रा पुत्र पंजा राम मेघवाल नि० राणासर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के भाई का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  5. श्री माना राम पुत्र मुकना राम भील नि० छितर का पार ने मुलजिम केसरा पुत्र भेरा राम भील नि० रंगाला वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस के लड़के की शादी का कहकर गहना व रूपये हड़पना आदि धरा ४२०, ४०६, १२० बी भा० द० स० के तहत थाना बायतु में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  6. श्री स्वरूपा राम पुत्र कला राम गवारिया नि० गडरा रोड ने मुलजिम मंशा राम पुत्र भाखरा राम गवारिया नि० गडरारोड़ वगैरा ६ के विरुद्ध मुस्तगिस को शराब के लिये रूपये मांगना व मारपीट करना आदि धारा ३२३, ३२७, ३२५ भा० द० स० के तहत थाना गडरारोड़ में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  7. श्रीमती छगनी पत्नी मांगी लाल माली नि० मंजल ने मुलजिम पेमा राम पुत्र दाया राम भील नि० मंजल के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा की पुत्री शारदा उम्र १० साल के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने आदि धारा ३७६। ५११ भा० द० स० के तहत थाना समदड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  8. श्री फरसा राम पुत्र गेना राम सांसी नि० परेउ ने मुलजिम बाबू राम जाट नि० हीरा की ढाणी वगैरा ४ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा रास्ता रोककर मारपीट कर अपशब्दो से अपमानित करने आदि धारा ३४१, ३२३, भा० द० स० व एस सी /एस टी एक्ट के तहत थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  9. श्रीमती उगम पत्नी खिंया राम जोगी नि० कितनोद ने मुलजिम मांगी लाल पुत्र श्यामा राम जोगी नि० सिवाना वगैरा ७ द्वारा मुस्तगिस के घर में प्रवेश कर कपड़े फाडना व मारपीट करने आदि धारा ४५२, ३२३, ३४१, ३५४, ३२७ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  10. श्री पेमा राम पुत्र माना राम देशांतरी नि० कल्याण पुर ने मुलजिम श्याम पुत्र शंकर लाल सोनी नि० सिवाना वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस के प्लोट में प्रवेश कर मारपीट करने आदि धारा ४४७, ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  11. श्री अमरा राम पुत्र ढ़ला राम भील नि० मेवा नगर ने मुलजिम दरिया पत्नी सवा राम भील नि० सिवाना के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस की औरत को मुस्तगिस के बिना रजाबन्दी के दुसरी जगह शादी करने आदि धरा ४९४, ४९७, ४९८, ५०३, ४०३, ३२३, ३४१, ४६८, १२०बी भा० द० स० के तहत थाना सिवाना में मुक़दमा दर्ज करवाया ।
  12. श्रीमती टीपू पत्नी गोकला राम स्वामी नि० धीरा ने मुलजिम दीना नाथ पुत्र लुंग नाथ स्वामी नि० धीरा के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की भूमि के फर्जी दस्तावेज तेयार कर बेचना आदि धारा ४६७, ४६८, ४२०, ४७१ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  13. श्री नेना राम पुत्र खेराज राम जाट नि० चवा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा खेता राम पुत्र पदमा राम जाट नि० अकदड़ा वगैरा ६ द्वारा मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की बहन को दहेज़ के लिए तंग व परेशान करना परेशान होकर टांके में गिर कर आत्म हत्या करना आदि धारा ४९८ए, १२०बी भा० द० स० के तहत थाना बायतु में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  14. श्रीमती लीला देवी पुत्री मोहन लाल पत्नी राणा राम माली नि० बाड़मेर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम रूपों पत्नी गोकला राम माली नि० बाड़मेर वगैरा ५ द्वारा दहेज़ के लिए मारपीट व तंग करना आदि धारा ४९८ए, ३२३, ५०४ भा० द० स० के तहत थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  15. श्री हुसैन पुत्र जिमा मुस्लमान नि० लुनू ख़ुर्द ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम शाकर पुत्र मोहमद मुस्लमान नि० लुनू ख़ुर्द वगैरा ११ द्वारा एक राय होकर धारिया व लाठीया से लैस होकर भाई व पुत्रिया का रास्ता रोककर मारपीट करना व ८५०० रूपये व टेक्टर छीन कर ले जाना आदि धारा ३४१, ३२३, ३४२, ३६५, ३९५, ४२७ भा० द० स० के तहत थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  16. श्री बाबू लाल पुत्र पोकर दास जैन नि० धोला नाडा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम जगदीश पुत्र रिखब दास जैन नि० बाड़मेर वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिस व उसकी पुत्री के अपहरण करने की कोशिश करना व पुत्री पुष्पा के शादी के फर्जी कागजात तैयार करना आदि धारा १२०बी, १९६, १९९, ३७०, ३८४, ३८९, ३६६, ५११ भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  17. श्री सद राम पुत्र भाग चंद विश्नोई नि० कीतनोरीया ने न्यायालय के द्वारा मुलजिम सावता राम पुत्र राम किशन वगैरा ११ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना व झुम्पा जलाकर नुकसाना पहुचाना आदि धारा १४३, ३४१, ४५२, ३२३, ४३५ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  18. श्रीमती लीला देवी पत्नी डाउ राम प्रजापत नि० जसोल ने न्यायालय के द्वारा मुलजिम पारस मॉल पुत्र चम्पा लाल नि० जसोल वगैरा ५ द्वारा मुस्तगीसा को दहेज़ के लिए शारिरीक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करना व गहना व १० हजार रूपये चुराना आदि धारा ४९८ए, ३२३, ४८० भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा में मुक़दमा दर्ज करवाया ।
  19. श्रीमती फूली पत्नी दुर्गा राम भील नि० मिठोडा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम नागिया पुत्र अणदाजी भील नि० मिठोडा वगैरा ५ द्वारा मुस्तगिस व लडके को रोककर मारपीट करना व ओढणा फाड़कर लज्जा भंग करना आदि धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया ।
  20. श्री पुंजा राम पुत्र राणा राम मेघवाल नि० चाडार ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम नरपत सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत नि० रोहिदा पड़ा बाड़मेर द्वारा मुस्तगिस के खेत में अनाधिकर्त रुप से प्रवेश कर फसल को नुकसान पहुंचा कर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि धारा ३४१, ३२३, ५०४, ४२७, ४४७, भा० द० स० व एस सी /एस टी एक्ट के तहत थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया ।

२४ घंटों में गिरफ्तार

अपराध संख्या ४१/०७ धारा १९/५४ आब० अधि० थाना बायतु
माला राम पुत्र अचला राम जाट नि० झुंड

अपराध संख्या ३८२/०६ धारा ४५७, ३८० भा० द० स० थाना बालोतरा

भीखा राम पुत्र जेता राम हरिजन नि० साजता

अपराध संख्या ५७६/ ०६ धारा ३७९, ४११ भा० द० स० थाना बालोतरा

नेना राम पुत्र काला राम जाट नि० आडेल
सहदेव पुत्र घेवरजी सोनी नि० बालोतरा

अपराध संख्या १००/०७ , १०१/०७ धारा ४५७, ३८० भा० द० स० थाना बालोतरा

जेठ नाथ पुत्र भीख नाथ जोगी नि० राणासर जिला पाली

शाती नाथ पुत्र लालू नाथ जोगी नि० बेनपुरी जिला चितौड़गढ
धारा १०७/१५१ द० प्र० स० थाना बायतु
अचला राम पुत्र रावता राम भील नि० मगला

No comments: