
दिनांक ०७/०८/०७ की रात्री को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी सदर, बाड़मेर व उनके दल द्वारा सदर थाने के पास नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान श्री तारा राम थानाधिकारी सदर को मुखबीर ने सूचना दीं कि हरियाणा के नंबर का उत्तरलाई रोड़ से एक ट्रक आ रहा है जिसमें अवैध शराब भरी होने की संभावना है। पुलिस पार्टी ने शिवकर रोड़ पहुंच ट्रक का पीछा किया। रात्री होने से ट्रक नजर नहीं आ रहा था किन्तु कुछ समय पूर्व हुई वर्षा की हल्की बूंदाबांदी के कारण ट्रक के पहियों के चिन्ह कच्ची-पक्की सड़क पर नजर आये। ट्रक का १०-१२ किमी तक पहियों के चिन्हों के आधार पर पीछा किया जा रहा था। किसी वाहन को पीछा करते देख ट्रक के चालक ने रात्री व झाडियों का फायदा उठाकर ट्रक को रस्ते मे ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस दल ने ३-४ घंटों तक पद-चिन्हों के आधार पर २ व्यक्तियों का खेतों व झाडियों मे पीछा किया किन्तु अंततः खोज सड़क पर जाने के कारण ज्यादा पीछा नहीं किया जा सका।
ट्रक को मोके पर ही हस्तगत किया किन्तु प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से ट्रक को पुलिस थाना सदर लेकर आये तथा गवाहों के समक्ष ट्रक नं० एच आर ६३-७८६३ की तलाशी ली गई तो ट्रक की बोडी में से पंजाब निर्मित व चंडीगढ़ मे ही बिक्री योग्य अंग्रेजी अवैध शराब (बेग पाइपर व जिन केरोज ) के कुल ५४३ कार्टून कीमतन करीब १२.०० लाख रुपये बरामद की गयी। ट्रक के केबिन में बिल्टी मिली जिसके अनुसार ट्रक में चावल की भुस्सी जिला रोपड़ (पंजाब) से कांडला पोर्ट तक परिवहन करना अंकित किया हुआ था। पुलिस ने ट्रक व अवैध शराब जब्त कर मुकदमा न० २६३/८-८-०७ अंतर्गत धारा १७, १९/५४ में दर्ज किया गया।
3 comments:
धन्यवाद नई पहल करने का , उससे हिन्दी ब्लाग में विविधता का एहसास होता है ।
टीम को हमारी बधाई पहुंचे!!
ऐसे अभियान जारी रखें।
शुभकामनाएं।
congratulation to the team of Mr. Tara Ram of barmer team. thanks
Post a Comment