Wednesday, August 15, 2007

१५ अगस्त, २००७ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री नरपत सिंह पुत्र तेज सिंह जाट नि० बायतु चिमनजी ने मुलजिम बाला राम पुत्र देवा राम कुम्हार नि० सोनडी द्वारा स्कार्पियो गाडी न० आरजे ०४ युए ४३१ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस की मोटर साईकिल के टक्कर मारना आदि धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री भारू राम पुत्र टिकमा राम मेघवाल नि० बाटाड़ा ने मुलजिम जोगराज सिंह पुत्र पदम सिंह रा० राजपूत नि० झाक वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस के घर में प्रवेश कर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि धारा ३४१, ३२३, ४५२ भा० द० स० व एससी /एसटी एक्ट के तहत थाना शिव पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री दोला राम पुत्र कोशाला राम जाट नि० निम्बल कोट ने मुलजिम भंवर सिंह पुत्र सजन सिंह पुरोहित नि- मिठोडा वगैरा ६ द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस की बस को रुकवाकर मारपीट करना व बस के सीसा तोड़ना आदि धारा १४३, ३२३, ३४१, ४२७ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री शेतान सिंह हैड कानि० थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पारस राम पुत्र राणा राम भील नि० कान्खी के कब्जा से बिना लाइसेंस का लोहे का धारिया बरामद करना आदि धारा ४/२५ आर्म्स अधि० में मुकदमा दर्ज किया गया ।
  3. श्री सोहन लाल पुत्र हनुमान मेघवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम निसार खान पुत्र मुसे खान मुसलमान नि० बालोतरा वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि धारा ३४१, ३२३, भा० द० स० व एससी /एसटी एक्ट के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्रीमती जाली पत्नी गुमना राम प्रजापत नि० कालूड़ी ने मुलजिम काना राम पुत्र रूपा राम प्रजापत नि० कालूडी वगैरा २ द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मारपीट कर छेड़्छाड़ करना व तोड़फोड़ कर नुकसान करना आदि धारा ४५२, ३५४, ३२३, ४२७ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  5. श्री भंवर लाल पुत्र सिरेमल सोनी नि० पचपदरा ने मुलजिम भंवर सिंह पुत्र राण सिंह रा० राजपूत नि० खारडी वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस की जमीन पर फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर धोखाधड़ी करना आदि धारा ४२०, भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  6. श्री अर्जुन दास पुत्र राजू दास संत नि० बालोतरा ने मुलजिम भंवर लाल पुत्र मोती राम संत नि० बालोतरा वगैरा ६ द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूखंड अपने नाम करवाना आदि धारा ४२०, ४६३, ४६८, ४७१, १२०बी भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

1 comment:

Neeraj Rohilla said...

बारमार जनपद के सभी पुलिसकर्मियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।