Saturday, August 18, 2007

१८ अगस्त २००७ शनिवार

दर्ज अपराध

वृत बालोतरा

  1. श्री सदिया उर्फ़ टिला बानू पत्नी मछे खान मुसलमान नि० बालोतरा ने मुलजिम पीरु खान रमजान खान मुसलमान नि० कीट्पाला वगैरा ४ के विरुद्ध मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर छेड़छाड़ करना व मिटटी के बर्तन पहुचाने का कह कर २ हजार रूपये धोखे से ले जाना आदि धारा ३४१, ३५४, ४२०, ३२३ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री नन्द किशोर पुत्र जय किशन नि० पचपदरा ने मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध रात्री के समय दुदवा डेर के पास ११ के वी विधुत लाइन के १६ खम्भों के तार काटकर चुराकर ले जाना आदि धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री केसा राम पुत्र आसू राम भील नि० मेवानगर ने मुलजिम दोल सिंह पुत्र धर्म सिंह राजपूत नि० जसोल द्वारा मुस्तगिस को सिटी बस से जसोल पहुचने का कह कर बस से निचे उतारकर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि धारा ४५१, ३४१, ३२३ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट के तहत थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. shri heraaj राम स० u0 नि० my pulic paarti थाना सिवाना द्वारा मुलजिम हाजी खान पत्र सुल्तान खान तेली निवासी थोब द्वारा ट्रेक्टर न० आर० जे० २१ आर ३७०३ में खेजडी की गीली लकड़ी ३८ किवटल भरकर परिवहन करते हुए को दस्तायाब कर धारा ४१, ४२/७७ फॉरेस्ट एक्ट के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत बाड़मेर

  1. श्री नवला राम पुत्र माना राम जाट निवासी सनावड़ा हाल परमिट मैन जीटी कम्पनी सरहद कोशालू ने मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा सरहद आडेल के पास जीटी कम्पनी के सर्वे हेतु बिछाई गई तार को चुराकर ले जाना आदि धारा ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गुडामालाणी पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री नारायाना राम पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी बाड़मेर ने मुलजिम रतना राम निवासी बाड़मेर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस लडके का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि धारा ३२३, ३४१ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया।

गिरफ्तार व्यक्ति

प्रकरण संख्या ३८ धारा ४५७, ३८० भा० द० स० पुलिस थाना गिराब

  1. जीवना राम पुत्र कुम्भा राम माली निवासी शिव

प्रकरण संख्या २६ धारा ४५७, ३८० भा० द० स० पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर

  1. भेरा राम पुत्र सजना राम रावाना राजपूत निवासी सतागर थाना खुहदी

प्रकरण संख्या ९४ धारा ३०७, ३०२ भा० द० स० पुलिस थाना चोहटन

  1. चैना राम पुत्र खीमा राम मेघवाल निवासी दुधवा

No comments: