Tuesday, August 21, 2007

२१ अगस्त, २००७ मंगलवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री राम प्रताप सिंह उ० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मेह्लू के पास नाकाबंदी कर मुलजिम बाबु लाल पुत्र खिन्य राम दुधली थाना रोइट जिला पाली को दस्तयाब कर उसके कब्जा से १ किलो ८५० ग्राम मय मोटर साइकिल न० आर जे १९ १६एम् ९७२० थाना गुडामालानी पर धारा ८/१८ एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  2. श्रीमती अनिता रानी उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम मदन सिंह पुत्र नग सिंह राजपूत नि० महाबर के कब्जा से अवेध रूप से ६ हथकड़ी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  3. श्री जेरा राम स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम बाबू दान पुत्र शंकर दान चारण नि० मधुबन कॉलोनी के कब्जा से ७ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  4. श्री हमजा खान स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना धोरिमना द्वारा मुलजिम घनश्याम पुत्र रूपा राम जातीय नि० धोरिमना के कब्जा से अवेध ७ बोतल २० पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  5. श्री मानक राम उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना कोतवाली द्वारा मुलजिम नरेश पुत्र हस्ती मल जैन नि० बाड़मेर को सरकारी स्कुल के ६० फ़ीट की दूरी पर धूम्रपान सामग्री रखते व बेचते पाए जाने पर दस्तयाब कर धारा ९/११ धूम्रपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  6. श्री मगा राम हेड कानि मय पुलिस पार्टी थाना गिडा द्वारा मुलजिम बाबु राम पुत्र राणा राम जाट नि० सउओ की बेरी को सरकारी स्कुल के 100 फ़ीट की दूरी पर धूम्रपान सामग्री रखते व बेचते पाए जाने पर दस्तयाब कर धारा ९/११ धूम्रपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

वृत चोह्टन

  1. श्री शंभू सिंह स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना चोह्टन द्वारा मुलजिम मूल सिंह पुत्र हडवंत सिंह राजपूत नि० घोनिया के कब्जा से बिना लाइसेंस की धारदार तलवार बरामद कर थाना चोह्टन पर धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  2. श्री भंवर सिंह उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना गडरा रोड़ द्वारा मुलजिम रुगा राम पुत्र शंकरा राम मेघवाल नि० मूला की ढाणी के कब्जा से अवेध १० बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  3. श्री भंवर सिंह उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना गडरा रोड़ द्वारा मुलजिम किशन सिंह पुत्र रंजीत सिंह नि० पीथागर के कब्जा से अवेध १० बोतल बियर बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  4. श्री खुमा राम हेड कानी मय पुलिस पार्टी थाना बिजराड द्वारा मुलजिम सखू राम पुत्र खानू राम मेघवाल नि० मिठ्डाउ के कब्जा से अवेध ६ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  5. श्री भजना राम उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना बाखासर द्वारा मुलजिम अमरा राम पुत्र देवा राम जाट नि० सारला को सरकारी स्कुल के 100 फ़ीट की दूरी पर धूम्रपान सामग्री रखते व बेचते पाए जाने पर दस्तयाब कर धारा ९/११ धूम्रपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

वृत बालोतरा

  1. श्री दशरथ सिंह उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना सिणधरी द्वारा मुलजिम मदन लाल पुत्र खुमा राम जाट नि० सजन की ढाणी को ट्रेक्टर आर जे ०४ आर ३९४२ मय कम्प्रेशर मशीन के दस्तयाब कर उसके द्वारा परिवहन करते बिना लाइसेंस विस्फोटक सामग्री १६ नग डेटोनेटर, ६ नग टोटे, १ किलो सेफ्टी फ्यूज व १२ किलोग्राम सफ़ेद विस्फोटक सामग्री बरामद कर धारा ५/९ ख भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  2. श्री कालू राम स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना सिणधरी द्वारा मुलजिम काना राम पुत्र डालू राम जाट नि० सरनू को ट्रेक्टर आर जे १६ आर ६९३३ मय कम्प्रेशर मशीन के दस्तयाब कर उसके द्वारा परिवहन करते बिना लाइसेंस विस्फोटक सामग्री १५ नग डेटोनेटर,4नग टोटे, १ किलो सेफ्टी फ्यूज व 16किलोग्राम सफ़ेद विस्फोटक सामग्री बरामद कर धारा ५/९ ख भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

No comments: