Thursday, August 23, 2007

२३ अगस्त, २००७ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री भगवान् राम पुत्र हनुमान राम जाट नि० उन्डू ने मुलजिम दीपा राम पुत्र दला राम जाट नि० केसुला वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री मनोज पुत्र वासु देव नि० बाड़मेर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम सुरेन्द्र कुमार माथुर नगर पालिका बाड़मेर वगैरा १० द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस के चाय का केंन्टीन तोड़ना व मारपीट करना आदि धारा ३२३, १४७, १४८, १४९ भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री दुर्गा राम हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम जगा राम पुत्र तुलछा राम जाट नि० दुधू को सरकारी स्कुल के पास धूम्रपान सामग्री बेचते हुए पाए जाने पर दस्तयाब कर धारा ९/११ धूम्रपान अधिनियम के तहत थाना धोरिमना पर मुकदमा दर्ज किया गया ।

वृत चोह्टन

  1. श्री खेम सिंह हैड कानि मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राण सिंह पुत्र लाल सिंह राजपूत नि० नवातला के कब्जा से अवैध हथकड़ी शराब की ६ बोतल बरामद करना आदि धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया ।

No comments: