Sunday, September 02, 2007

२ सितम्बर २००७ रविवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री रेखा राम पुत्र रू राम जाट निवासी खीवंसर ने मुलजिम बाबु पुत्र निम्बा राम नाइ निवासी खिवंसर वगैरा २ द्वारा मुस्तागिस की गाय को मारपीट कर आंखो मे मिर्ची डालकर अंधी करना आदि धारा ४२९, ९, १० गो वंश अधिनियम के तहत पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री महादेवा पुत्र माला राम रबारी निवासी गांधव ने मुलजिम भूपा राम पुत्र हीरा राम रबारी निवासी गांधव वगैरा ६ द्वारा रात्री में घर में प्रवेश कर मुस्तगिस के पिता के साथ मारपीट करना व वाहन को तोडना आदि धारा ३४१, ३२३, ४२७, ४५१, १४३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गुडामालानी पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  3. श्री चनना राम पुत्र चेना राम मेघवाल निवासी निम्बला ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रात्री में घर मे प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना आदि धारा ४५८, ३२३/३६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  4. श्री रमेश कुमार पुत्र फरसमल जैन निवासी धोरिमन्ना ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध मुस्तगिस के गोदाम में से किराने का सामान चुराकर ले जाना आदि धारा ३८० भा० द० स० के तहत पुलिस थाना धोरिमन्ना पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री छोगा राम पुत्र बाला राम जाट निवासी पचपदरा ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रात्री में घर में प्रवेश कर गहना, बर्तन व ५ हज़ार रुपये चुराकर ले जाना आदि धारा ४५७, ३८० भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री किशना राम पुत्र जाला राम विश्नोई निवासी कुडी ने मुलजिम फूला राम पुत्र दाई राम विश्नोई निवासी कुड़ी वगैरा ४ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर बोई हुई फसल को नुकसान पहुचाना आदि धारा ४४७, ४२७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री घेवर सिहं द्वारका सिहं पुरोहित निवासी अबे का तला ने मुलजिम भीख सिहं पुत्र काहवान सिहं राजपूत अबे का तला द्वारा मुस्तगिस के भाई को जान से मारने की नियत से गम्भीर चोटे पहुचाना आदि धारा १४७, १४८, १४९, ३४१, ३०७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री इन्द्रा पुत्र सान्वता राम सुथार निवासी बिठानियो की ढाणी ने मुलजिम तमाची पुत्र प्रहलाद राम मेघवाल निवासी बिठानियो के ढाणी वगैरा ८ द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस व उसकी ओरत का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि ३४१, ३२३, १४३, भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बिंजराड़ पर मुकदमा दर्ज करवाया।

No comments: