Tuesday, September 11, 2007

११ सितम्बर, २००७ मंगलवार

दर्ज अपराध

वृत बाड़मेर

  1. श्री अबीन लाल पुत्र मोहन लाल माहेश्वरी नि० हनुमान मंदिर के पास बाड़मेर ने अज्ञात मुलजिम के विरुध मुलजिम द्वारा रात्री के समय दुकान के शटर तोड़कर दुकान मे से गहने व रूपये चोरी करने पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री दुर्गा राम पुत्र खेता राम जाट नि० हेमजी का तला बायतु चिमंजी ने मुलजिम खेमा राम पुत्र पुरा राम जाट नि० हेमजी का तला वगैरा २ के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बायतु पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री बाबू लाल पुत्र हरजी राम जाट नि० कापराउ ने मुलजिम माना राम पुत्र लाधा राम जाट नि० जातो की बस्ती लाख्वारा के विरुध मुलजिम द्वारा ट्रक को तेजगती व लापरवाही से चलाकर प्रेगा राम व बाबु लाल के टक्कर मारने पर धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत थाना चोह्टन पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री भीमा राम पुत्र नथा राम जाट नि० वाधा ने मुलजिम वहां संख्या आर जे ०४ जीए १७१५ के चालक के विरुध मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर रामचंद्र के टक्कर मारने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना सेड्वा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री गोजा राम पुत्र माला राम विश्नोई नि० शोभाला दर्शान ने मुलजिम हनुमान पुत्र बाधा राम विश्नोई के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना सेड्वा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  4. श्री उमेदा राम पुत्र टिकमा राम कोली नि० दासोरिया ने पुलिस थाना बाखासर पर रिपोर्ट कराइ की श्रीमती पुरी देवी पत्नी उमेदा राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर धारा १७४ द० प्र० स० के तहत थाना बाखासर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री मांगी लाल पुत्र मोती लाल जाट नि० बुरड़ ने मुलजिम रुग्नाथ सिंह पुत्र तेज सिंह राजपूत नि० बुरड़ के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बड़ी माता के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३२३,३४१/३४ भा० द० स० के तहत थाना समदरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती धोलिदेवी पुत्री हीमका राम मेघवाल नि० कवरली ने मुलजिम नेना राम पुत्र पता राम मेघवाल नि० कवरली वगैरा ५ के विरुध मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को दहेज़ के लिए तंग कर उसके साथ मारपीट करने पर धारा ३२३,४९८ए भा० द० स० के तहत थाना मंडली पर प्रकरण दर्ज करवाया।

विशेष अभियान

वर्तमान मे लोक देवता बाबा रामदेव का मेला रामदेवरा मे भरा जा रहा हे इस दोरान जिले से कई श्रदालू विभिन्न वाहनों के जरिये मेले मे दर्शन हेतु यात्रा कर रहे हें जिनकी जान व माल की हिफाजत हेतु जिले मे दिनक ०९-०९-०७ से मैला समाप्ति तक एक विशेष अभियान चलाकर बिना परमिट व ओवर लोडिंग वाहनों के विरुध मोटर वहां अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु चलाया जा रह है। जिला पुलिस द्वारा अब तक ऐसे कुल ११५ चालान व ९ वाहनों को सीज किये गए।

No comments: