Friday, September 28, 2007

माह अगस्त का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल घोषित



श्री गोपी किशन कानि० पुलिस थाना बालोतरा इस बार पुनः माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल घोषित किये गए। श्री गोपी किशन माह जून के सर्वश्रेष्ट कानि० रह चुके है। प्रति माह की भांति ही, इस माह भी जिले के तीनों वृतों से चयन किये गए श्रेष्ठ कानि० के कार्यों की समीक्षा की गयी। वृत्त बाड़मेर से श्री हेमाराम कानि० पुलिस थाना शिव, वृत्त चोह्टन से श्री रेवंत सिंह राजपुरोहित कानि०, पुलिस थाना चोह्टन, वृत्त बालोतरा से श्री गोपी किशन कानि०, पुलिस थाना बालोतरा माह अगस्त में संपादित किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। सम्पूर्ण कार्यों, कार्यकुशलता एवं अभिरुचि के कार्यों के अवलोकन एवं विश्लेषण के आधार पर श्री गोपीकिशन कानि० जो पुलिस थाना बालोतरा में तैनात है, को माह का सर्वश्रेष्ठ कानि० घोषित किया गया।


श्री गोपी किशन ने पुलिस थाना बालोतरा में तैनात रहते हुए २-२ प्रकरण क्रमशः आबकारी अधिनियम, वन अधिनियम व जुआ अधिनियम के प्रकरण दर्ज करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।


सर्वश्रेष्ठ आरक्षी के चयन के तीन चरण होते है। प्रथम चरण में वृत्त स्तर पर चयन, द्वितीय चरण में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुशंषा एवं अन्तिम चरण में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वश्रेष्ट का चयन किया जाता है।

1 comment:

Udan Tashtari said...

श्री गोपी किशन जी के पुनः सर्वश्रेष्ट कानस्टेबिल घोषित होने पर बहुत बधाई.भविष्य में भी वो ऐसे ही आदर्श स्थापित करते रहें, इस हेतु शुभकामनायें.