वृत बाड़मेर
- श्री रमेश पुत्र दला राम रावणा राजपूत नि० बाड़मेर ने मुलजिम हरी राम पुत्र निम्बा राम भील नि० बाड़मेर द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री पन्ने खान पुत्र मोहम्मद खान मुसलमान नि० पादरू ने मुलजिम रेशमा पत्नी मीठा खान मुसलमान नि० मडालिया वगैरा ६ द्वारा मुस्तगिस के साथ फर्जी कागजात तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करवाना आदि का धारा ४२०, ४६७, ४६८ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री राम सिंह पुत्र कान सिंह रावणा राजपूत नि० बलदेव नगर बाड़मेर ने मुलजिम मदन सिंह पुत्र खेत सिंह रावणा राजपूत नि० बलदेव नगर बाड़मेर द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३, १४३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री बाबू सिंह पुत्र दीप सिंह राजपूत नि० कोलू ने मुलजिम उगम सिंह पुत्र रीडमल सिंह राजपूत नि० कोलू द्वारा मुस्तगिस के कब्जा सुदा प्लोट में घुसकर प्लाट में खड़ी चीणे तोड़कर नुकशान पहुचाना आदि का धारा ४४७, ४२७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बायतु पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
वृत चोहटन
- श्री सवाई सिंह पुत्र बलवान सिंह राजपूत नि० खारा ने मुलजिम वीर सिंह पुत्र दल सिंह राजपूत नि० खारा वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- प्राथिया पनी पत्नी पमा राम जाट नि० औगाला ने मुलजिम राजू पुत्र जाला राम जाट नि औगाला वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३, ४४७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
- श्री आनन्द सिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम हनुमान राम पुत्र रतना राम जाट नि० इशरोल को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान सामग्री बेचते पाए जाने पर धारा ९/११ धुम्र० अधि० के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
- श्री हीरा राम पुत्र पूनमा राम जाट नि० इशरोल ने न्यायालय के द्वारा मुलजिम बाबू पत्नी करना राम जाट नि० पौशाल वगैरा ३ द्वारा खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर गाये चराकर फसल को नुकशान पहुचाना व मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३, ४४७, ४२७, ५०४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बिन्जराड़ पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
गिरफ्तार व्यक्ति
प्रकरण संख्या ४४ /०७ धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना चोह्टन
शैतान सिंह पुत्र गोपाल सिंह राजपूत नि० देदुसर
धारा १५१ द० प्र० स० पुलिस थाना बायतु
भोमा राम पुत्र जगरुपा राम जाट नि० बायतु भीमजी
No comments:
Post a Comment