Monday, October 15, 2007

१५ अक्टूम्बर २००७ सोमवार

दर्ज अपराध

वृत बाड़मेर
  1. श्रीमती मीरा देवी पत्नी डुगराराम प्रजापत नि० भाडखा ने न्यायालय से इस्तगासा कस द्वारा मुलजिम जगदीश पुत्र पूनमा राम मेघवाल नि० भाडखा के द्वारा मुस्तगीसा के साथ छेड़्छाड़ कर मारपीट करना आदि का धारा ३४१,३२३,३५४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. श्री पोकर राम पुत्र खिंया राम मेघवाल नि० मांगता ने मुलजिम बका खान पुत्र लुकमान खान मुसलमान नि० मांगता वगैरा ३ द्वारा मुसत्गिस के भाई के होटल मे घुसकर तोड़फोड़ करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३२७,४२७ भा० द० स० व एस सी- एस टी० एक्ट के तहत पुलिस थाना धोरिमना पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  3. श्री सुरेन्द्र कुमार उ० नि० पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मोहन राम पुत्र हुकमा राम विश्नोई नि० विष्णु कालोनी बाड़मेर द्वारा अवैध व बिना परमिट की ५ बोतल अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे मे रखना आदि पर धारा १४,२०,५४ आबकारी अधिनियम मे पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया।
  4. श्री माणक राम उ० नि० पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम छगन सिंह पुत्र मा खुशाल सिंह नि० गोरालिया पुलिस थाना गडरा रोड़ द्वारा अवैध व बिना परमिट की ८ पव्वे व १४ बोतल बियर अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे मे रखना आदि पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम मे पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री चिनेसर पुत्र अलदाद नि० सजन का पार ने मुलजिम मुराद पुत्र मीरा मुस्लमान नि० सजन का पार वगैरा ४ द्वारा मुस्तागिस के लडके का रास्ता रोककर तलवार से मारपीट करना आदि का धारा ३२३,३४१,३२४/३४ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री देवाराम स० उ० नि० पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम रतना राम पुत्र भीखा राम सांसी नि- बालोतारा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुबा खाई कर एक को लाभ दुसरे को हानि का अंक लगाते हुए से २४० रुपये बरामद कर आदि धारा १३ जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुक़दमा दर्ज करवाया।
  2. श्री हेराज राम स० उ० नि० पुलिस सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम ढोला राम पुत्र नाथा राम भील नि- धारणा द्वारा बिना नम्बरी महेंद्रा टेक्टर मे खेजडी व बबूल की गीली लकड़ी बिना टी० पि० के ३० क्विटल परिवहन करना आदि पर धारा ४१,४२/७७ वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुक़दमा दर्ज करवाया।

गिरफ्तार व्यक्ति

धारा ४१/१०९ द० प्र० स० पुलिस थाना धोरिमना

लक्ष्मण राम पुत्र हुकमा राम मेघवाल नि० दूधिया पुलिस थाना धोरिमना

No comments: