Saturday, October 20, 2007

२० अक्टुबर २००७ शनिवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री प्रकाश पुत्र जय चंद माली नि० शिवकर ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगिस की मोटर साइकिल आरजे ०४ ए एस ८०५८ को चुराना आदि का धारा ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्रीमती चंदू पत्नी जय किशन विशनोई नि० आलपुरा ने मुलजिम डुगरा राम पुत्र रामू राम विशनोई वगैरा २ द्वारा रात्री के समय घर में प्रवेश कर बलात्कार करना आदि का धारा ३७६, ४५८ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना गुडामालानी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री गोमा राम है० का० माय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम प्रहलाद राम पुत्र बगता राम जाट नि० गिड़ा द्वारा बिना परमिट व लाइसेंस के ७ कारतूस बरामद करना आदि का धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री उगम सिंह पुत्र जुगत सिंह राजपूत नि० सेतराऊ ने मुलजिम आलम पुत्र आरब खान मुसलमान नि० बायतु भोपजी द्वारा जीप न० आरजे ०४ १२९९ को तेज्गति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस की जीएप आरजे १९ १सी २४६७ के टक्कर मराना जेससे मुस्तगिस व अन्दर बेठी सवारिया के चोटे आना आदि अक धारा २७९, ३३७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री प्रेमा राम है० का० मय पुलिस पार्टी द्वारा बरकत खान पुत्र रहीम खान मुसलमान नि० जाकसा द्वारा टेक्टर में खेजडी व बाबुल की गीली लकड़िया ३३ क्विट्ल बिना टीपी के परिवहन करना आदि का धारा ४१, ४२/७७ फॉरेस्ट एक्ट के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद इस्माइल खान मुसलमान नि० नेहरू कालानी बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा कम दाम में सामान में देकर धोखाधडी करना आदि का धारा ४२० भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत चोह्टन

  1. श्री ताजा राम पुत्र किरता राम भील नि० गोडा ने मुलजिम रहमान खान पुत्र अली खान मुसलमान नि० आकल वगैरा ८ द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर ३००० हजार रुपये चुराना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि का धारा १४३, ३४१, ३२३, ७९१ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री रुखमना राम पुत्र देदा राम जाट नि० धनाऊ ने मुलजिम हेदर खान पुत्र फतु खान मुसलमान नि० रबासर द्वारा मुस्तगिस के खेत में प्रवेश कर गवार की फसल को चोरी कर ले जाना आदि का धारा ४४७, ३७९ भा० द० स०० के तहत पुलिस थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

गिरफ्तार व्यक्ति

धारा ४१/१०९ द० प्र० स० पुलिस थाना बायतु

  1. मेघराज पुत्र राणा राम पालीवाल नि०कुड़ी ।
  2. श्रीमती लहरी पत्नी राजू राम सुथार नि० सरदारपुरा थाना कोतवाली बाड़मेर ।

No comments: