Monday, October 22, 2007

२२ अक्टूबर, २००७ सोमवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री मनीष चारण थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु द्वारा मुलजिम विशना राम पुत्र मगा राम मेघवाल नि० साउ की ढाणी व उत्मा राम पुत्र मगा राम जाट नि० भोजासर को सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान सामग्री बेचते को गिरफ्तार कर धारा ९/११ धुम्रपान अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।
  2. श्री उमेद सिंह उप नि० थानाधिकारी पुलिस थाना गिडा द्वारा मुलजिम सवाई सिंह पुत्र असल सिंह राजपूत नि० कानोड़ को दस्तयाब कर उनके कब्जे से ४ बोतल हथकडी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।
  3. श्री हन्वन्ता राम स० उ० नि० थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम रतना राम पुत्र दल्ला राम सांसी नि० सान्सियों का तला के कब्जा से ८ बोतल हथकडी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज किया गया।

वृत चोह्टन

  1. श्री वीरमा राम पुत्र माना राम जाट नि० मुलानी ने मुलजिम काना राम पुत्र नरसिंगा राम जाट नि० मुलानी के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रास्ते जाते के साथ मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बखासर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री मुला राम पुत्र भीमा राम विश्नोई नि० उपरला ने मुलजिम नारायणा राम के विरुद्ध मुलजिम द्वारा गाडी को तेज व लापरवाही से चलाकर सोना राम के टक्कर मारने पर मृत्यु होना वगैरा पर धारा २७९,३०४ए, भा० द० स० के तहत थाना चोह्टन पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री रहम तुला पुत्र लाला राम मुसलमान नि० सियाई ने मुलजिम शकूर पुत्र रामा मुस्लमान नि० सिहाई वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३/३४ भा० द० स० के तहत थाना रामसर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री मान सिंह स० उ० नि० थाना कल्यानपुर द्वारा मुलजिम नारायण सिंह पुत्र बगतावर सिंह राजपूत नि० पिन्डारान को सार्वजनिक स्थान पर धुमर्पान सामग्री बेचते को गिरफ्तार कर धारा ८,९/११ धुमर्पान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
  2. श्री जोधा राम हेड कानि थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम छुगला राम पुत्र सोना राम भील नि० पिन्डारान को खुली तलवार लेकर घूमते को गिरफ्तार कर धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट के तहत थाना कल्याणपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  3. श्री रूप सिंह हेड कानि पुलिस थाना सिवाना द्वारा मुलजिम जयंती लाल पुत्र खेता राम हरिजन नि० मोकलसर के कब्जा से बिना लाइसेंस का धारदार धारिया अपने कब्जे मी रखने पर धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  4. श्री माधो सिंह उप नि० थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नेना राम पुत्र बन्दा राम भील नि० बुडीनाडा वगैरा २ को ट्रेक्टर पर गीली लकडी परिवहन करते को गिरफ्तार कर धारा ४१,४२/७७ फॉरेस्ट एक्ट के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति

धारा १०७/१५१ द० प्र० स० के तहत

  1. जोगा राम पुत्र केश्रा राम
  2. खामाना राम पुत्र सता राम भील नि० चोह्टन अगौर
  3. शेखर खान पुत्र कायम खान मुसलमान नि० सेडवा

धारा ३४ पुलिस अधिनियम

  1. कैलाश पुत्र दीप चंद नि० बाडमेर
  2. जोगा राम पुत्र लाधू राम माली
  3. बाबु लाल पुत्र भूरा राम देवासी नि० गोडवा
  4. दुर्गा राम पुत्र केवल चंद भोजक नि० बाडमेर
  5. नारायणा राम पुत्र किशना राम जाट नि० सेसावा जिला जालोर
  6. भूरा राम पुत्र तुल्छा राम जाट नि० आकली
  7. दीपा राम पुत्र किस्तुरा राम जाट नि० थुम्ब्ली
  8. गुरु गुख्दास पुत्र गिरधारी राम सिंधी नि० फकीरों का तला बाडमेर
  9. पुरुषोतम दास पुत्र बंशीधर जैन नि० बाडमेर
  10. काना राम पुत्र करना राम जाट नि० नवा तला

No comments: