Saturday, October 27, 2007

पूर्व निरीक्षण द्वारा श्रीमान आर० पी० सिंह, महानिरीक्षक पुलिस, नियम राज० जयपुर

आज दिनाक २७-१०-०७ को जिला पुलिस बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण हेतु श्री मान महानिरीक्षक पुलिस, नियम राज० जयपुर आये । जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण ३ चरणों में किया जाना हें । प्रथम जिले में पुलिस कार्य एव प्रणाली अपराध , कानून व्यवस्था आदि मामलो में निर्देश जारी किये जिन पर भविष्य में कार्य किया जाना हें । थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था व सीमा गतिविधिया पर निगरानी आपराधिक गिरोह को चिन्हित करने की कार्यवाही तथा जिले में पी० औ मफरुर व स्थाई वारंटी के विरुद्ध अभियान चलाने व गभीर अपराधों में त्वरित अनुसंधान करने मालखाना आइटम के निस्तारण करने, थानावार हिस्टीशीट को चेक करने, एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण में सही अनुसंधान करने, महिला एव बच्चो के प्रति अत्याचारों के मामलो में कमी लाने के निर्देश दिये । इसके अलावा पुलिस भवनों के रख रखाव पुलिस कर्मिया के सेवा संबधी मामलो में आवश्यक निर्देश दिये। उक्त मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक डाँ० नितिन दीप ब्लग्गन, अति० पुलिस अधीक्षक शिव राज मीणा, तीनो वृतो के वृताधिकारी क्रमश श्री लखमन राय ,श्री नरेन्द्र सिंह मीणा , श्री सुनील कुमार , थानाधिकारी कोतवाली श्री जय सिंह सदर थानाधिकारी श्री तारा राम , संचित निरीक्षक श्री भंवर लाल , यातायात प्रभारी भंवर सिंह व अपराध सहायक श्री चन्द्र शेखर उपस्थित थे ।

No comments: