Friday, November 09, 2007

०९ नवम्बर, २००७ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर


  1. श्री रामा राम पुत्र खेता राम जाट नि० अणदे का तला सनावड़ा ने मुलजिम टेंकर न० जी जे १९ टी १७०७ के चालक द्वारा टेंकर को तेज्गति व लापरवाही से चालाकर ऊट गाडा के पीछे से टक्कर मारना जिससे ऊट गाडा पर सवार मुस्तगिस के भाई व ऊट की मृत्यु होना व लारी टूटने से नुकशान होना आदि का धारा २७९, ३०४ए, ४२७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री इकबाल पुत्र रहीम मुसलमान नि० राजबेरा ने मुलजिम नवाब खान पुत्र रहीम खान मुसलमान नि० राजबेरा द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र माला राम विश्नोई नि० अशोक कालानी महामंदिर जोधपुर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम जसवंत सिंह जसोल पूर्व विदेश मंत्री भारत सरकार नि० जसवंत सिंह की ढाणी जसोल वगैरा १० द्वारा लोक सभा , विधान सभा के सदस्य होते हुए सार्वजनिक तौर पर अफीम व अफीम का दूध अवैध रूप से अपने कब्जा में रखते हुए उसका घोल बनवाकर रियाण करना आदि का धारा ८/१७, १८, २७, २९ एन डी पी एस एक्ट के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुक़दमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री सत्यनारायण गोड़ पुत्र शांति प्रसाद गोड़ नि० बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात द्वारा रात्री के समय पचपदरा रोड बालोतरा पर मंदिर की पीछे की खिड़की तोड़कर अन्दर रखे भेट पत्र के ताले तोड़कर करीब ४५-५० हजार रुपये चुराकर ले जाना आदि का धारा ४५७, ३८० भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री देवी लाल पुत्र हंजारी मल जटिया नि० बालोतरा ने मुलजिम सुरेश पुत्र दुर्गा राम तिरगर नि० बालोतरा वगैरा २ द्वारा मुस्तगिस व उसके भाई का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्री भूरा राम पुत्र पन्ना राम देशान्त्री नि० उठ्वालिया ने मुलजिम ट्रक न० आर जे १९ जी ए के चालक द्वारा तेज्गति व लापरवाही से चलाकर ट्रक न० आरजे १९ जी ए ११३८ को टक्कर मारना आदि का धरा २७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  5. श्री डूंगर चंद पुत्र मोती लाल सोनी नि० समदड़ी ने मुलजिम अज्ञात ५ द्वारा गाड़ी न० आरजे १९ टी ए ०४२१ में आकर मुस्तगिस की दुकान व घर में घुसकर फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर तलाशी लेकर मोबाइल चोरी कर ले जाना आदि का धारा ४१९, ४२०, ३७९ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

महत्वपूर्ण घटना /प्रकरण

दिनाक ०८-११-०७ को मुखबिर की इतला पर श्री मानक राम उ०नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बाड़मेर में अम्बे होटल में दबिश देकर एक बंद कमरे में एक को लाभ व दूसरे को हानि के उधेश्य से शीशपाल पुत्र मूलचंद महेशवरी नि० राय कालानी बाड़मेर , राजेन्द्र सिंह पुत्र तिलोक दान चारण , याशिन खान पुत्र अनवर खान मुसलमान नि० रेलवे कुआ न० ३, प्रताप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत नि० लक्ष्मी नगर बाड़मेर, दान सिंह पुत्र उतम सिंह रा० राजपूत व उमेद सिंह पुत्र निम्ब सिंह रा० राजपूत नि० इन्द्रा नगर बाड़मेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से जुआ खेलने के उपकरण व ३७,८४० रु० जुआ राशी बरामद कर धारा ३/४ जुआ अधिनियम के तहत इस्तगासा पेश अदालत किया ।

No comments: