Sunday, November 04, 2007

जलदाय विभाग की बिजली की केबल चोरी करने की गेंग का पर्दाफाश

जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाँ० नितिनदीप ब्लग्गन द्वारा जिले में जलदाय विभाग के ट्यूब वेलो पर बिजली की केबल चोरी की वारदाते में अभियुकतो का पता लगाने हेतु श्री शिवराज मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बादाम के नेतृत्व में श्री जय सिंह नाथावत नि०पु० थानाधिकारी कोतवाली श्री तारा राम नि०पु० थानाधिकारी सदर व श्री वीर सिंह है० का० , इन्दर सिंह का० , तन सिंह का० , जगदीश का० व लाखा राम का० की एक विशेष प्रयास कर सरकारी ट्यूब वेळ पर लगी हुई बिजली की केबल को रात्री के समय काटकर चुराकर कबाडियो में ले जाकर बेचने वाले गिरोह का प्रदाफ़ाश किया। इस गिरोह में करीब १५-२० व्यक्ति है गेंग के मुखिया माला राम पुत्र पुन्गा राम रा० राजपूत नि० हरसाणी गिराब , हरिया पुत्र प्रलाद भील नि० लखा जैसलमेर , छुगा राम पुत्र मेगा राम मेघवाल नि० हरसाणी व रामू राम पुत्र कुम्पा राम मेघवाल नि० रतासर ने बायतु, शिव, गिराब, चोह्टन अन्य श्रैत्र में करीब १ दर्जन वारदात करना स्वीकार किया जिसे पुलिस थाना बायतु में गिरफ्तार किये गए । जिसे गहन पूछताछ की जा रही है अन्य मुलजिमों की गिरफ्तारी के भरषक प्रयास जारी है व वारदातों में प्रयुक्त वाहनो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है । अन्य शरीक मुलजिमानों व प्रयुक्त वाहनों को जल्द ही दस्तयाब कर लिया जावेगा । जलदाय विभाग की ट्यूब वेलो पर केबल चोरी होने पर ग्रामीण क्षैत्रो में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाने से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न होकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करती थी ।

No comments: