Friday, January 04, 2008

०४ जनवरी, २००८ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री पुरखा राम पुत्र पूनमा राम मेघवाल नि० बाड़मेर ने मुलजिम राजू पुत्र हरचंद सोलंकी नि० बाड़मेर द्वारा घर में रात्री को प्रवेश कर लड़की के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करना व जाति गत शब्दों से अपमानित करना आदि का धारा ४५८, ३२३, ३५४ भा० द० स० व एस सी/ एसटी एक्ट के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री राजू पुत्र हरचंद माली नि० बाड़मेर ने मुलजिम पुरखा राम, बाबु लाल , लाधू राम वगैरा ५ द्वारा घर जाते वक्त जबरन उठाकर ले जाना व कमर में बंद कर मारपीट कर मोबाइल चुराना आदि का धारा ३४१, ३२३, ३४२, ३७९, ३६५ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री गोरधन राम पुत्र सोना राम जाट नि० पुरावा ने मुलजिम हुकमा राम पुत्र पूनमा राम जाट नि० साजिताडा वगैरा ३ द्वारा भाई गंगा राम को रोककर मारपीट करना आदि का धारा ३४१, ३२३ भा० द०स० के तहत पुलिस थाना धोरिमाना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  4. श्री गोपाल सिंह पुत्र अभय सिंह राजपूत नि० तानु मांजी ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम माजी खान पुत्र फतह खान मुसलमान नि० फते का पार वगैरा ३ द्वारा धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करवाना व जमीं के पटे २ लाख ८२ हजार रु० हड़प लेना आदि का धारा ४१९, ४२०, १२०बी भा० द० स० के तहत पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  5. श्री पाबू राम पुत्र ताजा राम लोहार नि० बागुन्दी ने मुलजिम नखत सिंह पुत्र सुखा सिंह पुरोहित द्वारा जीप न० आरजे १९ टी ३०६५ को तेज्गति व लापरवाही से चलाकर भतिज रतना राम के टक्कर मारना आदि का धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर दर्ज किया गया।
  6. श्री पुरुषोतम नागर कनिषट अभियंता जोधपुर ने मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा गाँव तप्रा व कलुडी के बीच ११ के० वी० विद्युत के तार काटकर चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  7. श्री नरेन्द्र कुमार मीना वृताधिकारी बालोतरा द्वारा मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर न० आर जे २१ ९३०१ के पीछे लगी पानी की टंकी पर लोगो को बिठाकर तेज गति व लापरवाही से चलाकर जान को जोखिम मे डालने पर धारा २७९ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

गिरफ्तार व्यक्ति

धारा १०७/१०९ सी० आर० पी० सी० के तहत

१- हडुमान राम पुत्र दीपा राम जाट नि० साजटा

1 comment:

NYSH Nishant said...

thanks for sharing those info...