Tuesday, January 08, 2008

०८ जनवरी, २००८ मंगलवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्रीमती सुलोचना पत्नी अशोक कुमार नि० महावीर नगर बाड़मेर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम तिलोक उर्फ़ राजेश पुत्र जीवन नि० नहरू नगर बाड़मेर द्वारा मुस्तगिसा के घर में प्रवेश कर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि का धारा ४५२, ५०४, ३२३ भा० द० स० व एस सी / एस टी एक्ट के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री जुन्जार सिंह पुत्र प्रताप सिंह राजपूत नि० रानासर ने मुलजिम रेवंत सिंह, रुप सिंह पुत्र हेम सिंह राजपूत नि० रानासर कला द्वारा रोककर मारपीट करना व राजकार्य में बाधा पहुचाना आदि का धारा ३३२, ३५३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना धोरिमना पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  3. श्री लखा राम स०उ०नि० थाना सदर माय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नाथू राम पुत्र जेठा राम नि० मोखाब को जीप में क्षमता से अधिक सवारिया भरकर तेज्गति व लापरवाही से चालना आदि का धारा २७९, ३३६ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुक़दमा दर्ज करवाया ।
  4. श्रीमती काले देवी पत्नी किशना राम विश्नोई नि० कोजा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम किशना राम पुत्र विर्धा राम वगैरा ९ द्वारा मुस्तगिसा के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करना आदि का धारा ३२३, ३५४, ३७९, ४९८ए, ३४२ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना धोरिमना पर मुक़दमा दर्ज करवाया ।
  5. श्री ठाकरा राम पुत्र लुम्भा राम जाट नि० रावतसर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुलजिम इशारा राम पुत्र जोरा राम जाट नि० छोटू वगैरा ७ द्वारा मुस्तगिस के घर में प्रवेश कर ओरत के साथ मारपीट कर फिरोती के रु० लेना आदि का धारा १४७, १४९, ३२३, ३४१, ४५२, ३५४, ३६४क् १६६, १६७ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

वृत बालोतरा

  1. श्री चेला राम पुत्र गोकला राम जाट नि० बुडिवारा ने मुलजिम प्रेम सिंह पुत्र खंगार सिंह राजपूत द्वारा रास्ता रोककर मारपीट कर टेक्टर तोड़ना व जेब से ३५०० रु० चुराना आदि का धारा ३४१, ३२३, ४२७, ३७९ भा० द०स् के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री मांगू सिंह पुत्र धन सिंह राजपुरोहित नि० पटाऊ खुर्द ने मुलजिम भंवर सिंह पुत्र पोल सिंह पुरोहित नि० पटाऊ खुर्द वगैरा ३ द्वारा मुस्तगिस के घर में प्रवेश कर मारपीट करना आदि का धारा ४५१, ३२३ भा० द० स० के तहत पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुक़दमा दर्ज करवाया ।

वृत चोह्टन

  1. श्री पंजा राम पुत्र हरजी राम मेघवाल नि० गोद का तला ने मुलजिम हड्वंत सिंह पुत्र पीर सिंह राजपूत द्वारा मुस्तगिस के लडके के साथ मारपीट करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि का धारा ३२३ भा० द० स० व एस सी /एस टी एक्ट के तहत पुलिस थाना बिज्राद पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
  2. श्री शेरा राम हैड का थाना चोह्टन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम खुमा राम पुत्र खेता राम भील नि० घोनिया के कब्जा से ४ बोतल अवैध व बिना परमिट हथकड़ी शराब बरामद कर पुलिस थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया ।

महत्वपूर्ण घटना / प्रकरण

  1. श्री दशरथ सिंह उ०नि० थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर की इतला पर सरहद सिणधरी के पास नाकाबंदी कर ट्रक न० आरजे १३ जी ५८८६ को दस्त्याब कर ट्रक की तरपाल हटाकर तलाशी ली गई तो चुने से भरे कट्टो के के निचे ट्रक में परिवहन कर ले जारही अवैध व बिना परमिट की अंग्रेजी शराब की कुल ४५२ कार्टून बरामद कर मुलजिम प्रहलाद सिंह उर्फ़ पाल सिंह पुत्र दिलीप सिंह राय सिख नि० बुर्वाला जलालाबाद सदर फिरोजाबाद , मुख्तियर सिंह पुत्र किशन सिंह राय सिख नि० अमरेवाला थाना जलालाबाद सिटी फिरोजपुर पंजाब व छोटू सिंह पुत्र जेठमाल सिंह राजपूत नि० गांधी नगर बाड़मेर को गिरफ्तार कर धरा १९/५४ आबकारी अधि० के तहत पुलिस थाना सिणधरी में मुक़दमा दर्ज किया।

No comments: