Sunday, February 24, 2008

२४ फरवरी २००८ रविवार

दर्ज अपराध
वृत बाडमेर
  1. श्री भंवरा राम पुत्र रावतारम दर्जी नि० आडेल ने मुलजिम दुर्गा राम पुत्र हसतारम दर्जी नि० आडेल के विरुध मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना जिस पर धारा ३२३,३४१ भा० द० स० मे पुलिस थाना गुडामालानी मे अपराध दर्ज किया गया।

वृत चोहटन

  1. श्री मोहन लाल पुत्र बांका राम जाट नि० धरासर ने मुलजिम हडुमान राम पुत्र हरजी राम जाट नि० धरासर वगेरा २ के विरुध एक राय होकर मुस्तगिस को रोककर मारपीट करना जिस पर धारा १४३,३२३,३४१ भा०द०स० मे पुलिस थाना चोह्टन मे अपराध दर्ज किया गया ।

नकबजनी का पर्दाफास

  1. जोधपुर शहर ,जोधपुर ग्रामीण , पली व बाडमेर जिले मे कई चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया क़स्बा बालोतरा मे नकबजनी की वारदातों पर अकुश लगाने के लिए श्री नरेंदर सिंह वृताधिकारी बालोतरा के निर्देश मे श्री भंवर दान निरीशक थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा व देवाराम स०उ०नि० मय जाब्ता के एक विशेष टीम बनाईं जिनके द्वारा मुलजिम १ सलीम उर्फ़ पपीया पुत्र हुसेन तेली मुसलमान निवासी विशाला सदर २ कमाल खान उर्फ़ चन्दन खा पुत्र नीले खा मुसलमान निवासी चिलानाडी थाना मंडली ३ सफी खा पुत्र खमेश खा तेली मुसलमान निवासी जोगासर बायतु भोपजी थाना बायतु ४ मांगू खा पुत्र फतेह खा तेली मुसलमान को गिरफ्तार किया गया । जिसमे जिले की कई अन्य चोरिया खुलने की संभावना हें ।
  2. चोरी का पर्दाफास दिनांक १५ फरवरी २००८ को थाना हल्का चोह्टन मे जोधपुर गेरेज से ट्रेक्टर चोरी हो गया था जिस पर वृताधिकारी चोहटन व थानाधिकारी चोहटन द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई जिसके द्वारा दिनांक २४ फ़रवरी २००८ को मुलजिम भवानी सिंह पुत्र मोड़ सिंह व टीकम सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुरोहित नि० ढोक के कब्जा से टेक्टर बरामद किया गया व मुल्जिमो को गिरफतार किया गया ।

No comments: