Monday, May 19, 2008

१८ मई 2008

दर्ज अपराध
वर्त बाडमेर
  1. श्रीमती आसू पत्नी पुरखा राम भील नि० महाबार ने न्यायलय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम चन्दा पुत्र पूनमा राम भील नि० महाबार वगेरा ११ के विरुद्ध रात्रि के समय एक राय होकर मुस्त्गीस के घर मे परवेस कर मारपीट करने पर धारा१४३, १४७, ४५७, ३२३ भादस मे थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती शान्ति पत्नी बलवंत राम मेगवाल नि० जसाई ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम ऊमेदा राम पुत्र जालू राम मेगवाल नि० जसाई के विरुद्ध मुस्त० का रास्ता रोककर लजा भंग करना व पति के साथ मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,३५४,३७९ भादस थान्ना सदर पर दर्ज करवाया।
  3. श्रीमती दूगी पत्नी अकबर मुसलमान नि० वीसाला मुल्जीम दिलीप खान पुत्र बसु खान, नारंगी पत्नी बसु खान के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त्गीसा को दहेज़ हेतु परतारित करने पर धारा ४९८ऐ भादस मे थाना सदर पर दर्ज करवाया
  4. श्री मदन सिह पुत्र मंगल सिह राजपुरोहित नि० बाडमेर ने मुल्जीम खेमा राम पुत्र हेमा राम जाट नि० निबानीयो की ढानि के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर को तेज गति से चलाकर कार के टकर मारना जिससे अन्दर बेठे लोगो के चोटे आने पर धारा २७९,३३७ भादस मे दर्ज करवाया।

वर्त बालोतरा

  1. श्री फोजा राम पुत्र खिमा राम मेगवाल नि० बालोतरा ने अज्ञात मुल्जीम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त्गीस की मोटर साइकल न० आर जे ०४ एस ऐ ८१०३ को अस्पताल परिसर मे खड़ी को चुरा कर ले जाने पर धारा ३७९ भादस थाना बालोतरा मे दर्ज करवाया।

वर्त चोह्टन

  1. हरिराम पुत्र चेलाराम प्रजापत हाल टी एम् बीएसएनएल चोह्टन ने मुल्जीम बसिर पुत्र सफी मोहमद नि० चाँद सर पोकरण वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा टेलीफोन पोल पर चढ़ कर तार काट कर चुराने पर धारा ३७९ भादस थाना चोह्टन मे दर्ज करवाया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

अवैध रूप शराब बेचने, दुकानों मे सराब पीने व पिलाने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली पर निम्न व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाते एव नियुसेंस करने वालो को धारा ३४ पुलिस एक्ट मे गिरफ्तार किए गए :- १- सुरेश पुत्र हस्तीमल नि० महावीर नगर बाडमेर २- देदा राम पुत्र गेमरा राम मेघवाल नि० रानी गांव ३- भुरचन्द पुत्र चगन मल ओसवाल नि० महावीर नगर बाडमेर ४-किशना राम पुत्र गोरधन राम मेघवाल नि० जसाई ५- घंश्याम पुत्र गनपत सिंह नि० लक्ष्मी नगर ६- अनिल पुत्र नरेंदर सिंह राजपूत लक्ष्मी नगर।

No comments: